लो जी, अब भारत की तरह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रियलिटी शो बिग बॉस शुरू हो गया है. ये रियलिटी शो जहां भी टेलीकास्ट हुआ है भरकर कंट्रोवर्सी हुई हैं. शो की सक्सेस इतनी हाई है कि अब पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं रहा है. पाकिस्तान में इस सबसे बड़े रियलिटी शो को नाम दिया गया है तमाशा.
पाकिस्तान में शुरू हुआ बिग बॉस
इंडिया में बिग बॉस को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट करते हैं. अब पाकिस्तान में इसे कौन होस्ट कर रहा? ये जानने की दिलचस्पी तो आपमें भी होगी. रियलिटी शो तमाशा को पाकिस्तानी शोबिज इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर अदनान सिद्दीकी होस्ट कर रहे हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से तो अदनान ने कई दफा फैंस को इंप्रेस किया, अब उनके होस्टिंग स्किल्स भी लोगों के सामने आए हैं. वैसे तमाशा के होस्ट बने अदनान का स्वैग देखते ही बनता है.
तमाशा पाकिस्तानी टेलीविजन के इतिहास का सबसे बड़ा शो बताया जा रहा है. शो में 14 कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स हैं जो 6 हफ्ते के लिए लॉक होंगे. बिग बॉस की जैसी थीम है सभी कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से डिसकनेक्ट होंगे. शो में ढेर सारे ट्विस्ट्स और फुल ड्रामा होगा.
कौन कौन हैं कंटस्टेंट्स?
तमाशा 20 अगस्त से ARY Digital पर ऑनएयर हो रहा है. रियलिटी शो में आमना मलिक, उमर आलम, मायरा खान, हुमायरा असघर, मरीहा सफदर, सईदा इम्तियाज, आदी आदिल अमजद, Nouman Javaid, रऊफ लाला, फैजा खान, सहर बेग और सैम अली पार्टिसिपेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये शो देखने के बाद लोगों को इंडिया के बिग बॉस की याद आ गई है. घर का सेटअप, डिजाइन, थीम सब कुछ बिग बॉस की तरह है. बिग बॉस देखने वाले अगर सलमान खान के शो को मिस कर रहे हैं, तो ये शो जरूर देख सकते हैं. शो रात को 9 बजे ARY Digital पर टेलीकास्ट होता है.
बात करें इंडियन बिग बॉस की तो, शो सितंबर लास्ट या अक्टूबर की शुरुआत में टेलीकास्ट होने की अटकलें हैं. बिग बॉस सीजन 16 को इस बार भी दबंग सलमान खान ही होस्ट करेंगे. जब तक बीबी 16 शुरू नहीं होता पाकिस्तानी बिग बॉस देखना वैसे बुरा आइडिया नहीं है. पाकिस्तान में तमाशा को लेकर काफी बज बना हुआ है.