कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का शूट जोरदार तरीके से जारी है. फिल्म में वो कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. अल्लू अर्जुन की जोरदार हिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरुमल्लू' के इस रीमेक में कार्तिक पहली बार धांसू एक्शन करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि क्लाइमेक्स इतना एपिक है कि इसे शूट करने में वो बुरी तरह थक गए.