scorecardresearch
 

Umro Ayyar: पाकिस्तान की पहली सुपरहीरो फिल्म, धांसू VFX-स्टंट करती दिखेंगी एक्ट्रेस, 10 देशों की टीम ने किया तैयार

पाकिस्तान की पहली VFX लोडेड फिल्म 'उमरो अय्यार' रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जो फैंस को खूब एक्साइट कर रहा है. फिल्म की कास्ट, वीएफएक्स, एक्शन और कहानी सब सिनेमा लवर्स के बीच खूब बज बना रही है.  

Advertisement
X
पाकिस्तान की पहली सुपरहीरो फिल्म- उमरो अय्यार
पाकिस्तान की पहली सुपरहीरो फिल्म- उमरो अय्यार

अब तक पाकिस्तान के कई टीवी सीरियल्स को देखकर आपके मुंह से वाह निकला होगा. कई ड्रामा फिल्मों ने आपका दिल जीता होगा, लेकिन अब जो फिल्म आपका ध्यान खींचने को तैयार हो चुकी है, उसे देखना आपके लिए दिलचस्प से भी कहीं ऊपर होगा. 

ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तानी सिनेमा अब काफी आगे निकल चुका है. इंडस्ट्री में दिन पर दिन नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब पाक फिल्मों में ना सिर्फ एक्शन की बढ़ोत्तरी हो रही है बल्कि VFX की धूम भी मचने को तैयार है. जी हां, पाकिस्तान की पहली VFX लोडेड फिल्म 'उमरो अय्यार' रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जो फैंस को खूब एक्साइट कर रहा है. फिल्म की कास्ट, वीएफएक्स, एक्शन और कहानी सब सिनेमा लवर्स के बीच खूब बज बना रही है.  

कहां से शुरू हुई कहानी

उमरो अय्यार पाकिस्तान का एक पॉपुलर किरदार है, जिसकी लोककथाएं बच्चों तक को मुंह जुबानी याद है. उस मुल्क में उमरो अय्यार की कॉमिक्स भी काफी मशहूर हैं. हालांकि अगर आप इसके ओरिजिन पर जाएं तो मुगल काल में पहुंच जाएंगे. कहा जाता है कि, ईरानी ओरिजिन की उमरो अय्यार की हजारों साल पुरानी कहानियों को शब्दों में उतारने का क्रेडिट मुगल बादशाह अकबर के नाम है, जिन्हें पाकिस्तान में पीढ़ी दर पीढ़ी सुनाया गया है. इसमें तकरीबन 1400 अलग अलग कहानियां शामिल हैं. हम्जानामा के इन एडवेंचर भरे किस्सों में पैगम्बर मुहम्मद के चाचा आमिर हम्जा का भी जिक्र है. हम्जा की कहानियों में एक तिलिस्मी दुनिया का जिक्र आता है जिसका नाम है तिलिस्म-ए-होशरुबा. उमरो अय्यार का किस्सा यहीं से शुरू होता है. जो अब तक सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए.   

Advertisement

अली काजमी एक कैनेडियन एक्टर और डायरेक्टर हैं. वो इंग्लिश, हिंदी, उर्दू और पंजाबी भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर ने अजय देवगन की शिवाय भी साइन की थी, लेकिन उन्हें कनाडा में शूट करने की परमिशन नहीं मिली थी इसलिए छोड़ना पड़ा था. वो दीपा मेहता की बीबा बॉयज में नजर आए थे. वहीं हम्जा अली अब्बासी पाकिस्तानी एक्टर हैं जो प्यारे अफजल और मन मायल जैसे टीवी शोज के लिए जाने जाते हैं. 

उमरो अय्यार एक शातिर बहरूपिया है, जिसके पास एक थैलानुमा चीज है जिसमें से वो अपनी इमेजिनेशन के हिसाब से कोई भी चीज निकाल सकता है. इन कहानियों में उनके पोते असद का भी जिक्र है. पाकिस्तान में फैली इसी सुपरफिशियल कहानी पर बेस्ड है फिल्म- उमरो अय्यार.

फिल्म की कास्ट 

उमरो अय्यार में लीड सुपरहीरो कैरेक्टर की भूमिका उस्मान मुख्तार निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में फरन ताहिर, सनम सईद, अली काजमी, हम्जा अली अब्बासी, सिमी राहेल, सना फखर, मंजकर सेहबाई, दानियाल राहील, सलमान शौकत, ओसामा करामात और उलूमी करीम भी हैं. 

उस्मान अपने पूरे करियर में लगभग 158 फिल्में कर चुके हैं और ज्यादातर अपने विलेन वाले रोल्स के लिए जाने जाते हैं. वहीं हाल ही में शोएब मिर्जा से दूसरी शादी को लेकर चर्चा में आईं सनम फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं. उन्होंने जिंदगी गुल्जार है, कहीं चांद ना शर्मा जाए जैसे कई टीवी शोज किए हैं. फरन ताहिर ने पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड तक में कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने हैं. एक्टर ने डिजनी द जंगल बुक फिल्म में नाथू के किरदार से डेब्यू किया था. वो इनजस्टिस, आई एम फियर जैसी कई फिल्म कर चुके हैं.  

Advertisement
उमरो अय्यार फिल्म का पोस्टर

10 देशों की टीम ने किया तैयार

जैसा कि नाम उमरो अय्यार: अ न्यू बिगिनिंग से जाहिर है, फिल्म महज एक बार में अपनी पूरी कहानी नहीं कहती दिखती है. इसके सीक्वल भी आएंगे. लेकिन उनके बारे में मेकर्स ने अभी तक कुछ रिवील नहीं किया है. फिल्म को अजफर जाफरी ने डायरेक्ट किया है. जानकारी है कि फिल्म को बनाने में दस अलग अलग देशों के प्रोफेशनल्स का हाथ है. फिल्म का वीएफएक्स इस्लामाबाद की ही एक टीम के हाथ है. 

अरब न्यूज से बातचीत में अजफर ने कहा था- दास्तान-ए-अमीर हमजा गालिब लखनवी की 1855 में लिखी गई उर्दू कहानियों का एक कलेक्शन है, जिसमें जादू, रोमांच और षड्यंत्र के हर रंग दिखाए गए हैं. कुछ पश्चिमी किताबों और फिल्मों में उमरो अय्यार के नाम से ली गई कहानियों को शामिल किया गया है, जिससे यंग दर्शकों को ये लगने लगा है कि वो कॉन्सेप्ट्स पूरी तरह से उनकी अपनी हैं. इसलिए हमारी कोशिश है कि हम सही और सच्चे स्रोत पर रोशनी डालें. हमने इसी लक्ष्य से उमरो अय्यार पर बेस्ड एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया. 

पहली बार पाक एक्ट्रेस करेंगी एक्शन

फिल्म में पहली बार कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस एक्शन करती दिखाई देंगी. सनम सईद इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. अरब न्यूज से बातचीत में सनम ने कहा था- आज की पीढ़ी को उर्दू साहित्य की कहानियां सुनाने की जरूरत है. हमारे पास प्रेरणा लेने के लिए बहुत सारे किरदार और कहानियां हैं. जब तक हम अपने उर्दू साहित्य से नहीं जुड़ेंगे, ये खत्म हो जाएगा.

Advertisement

फिल्म के VFX और एक्शन पर बात करते हुए सनम ने कहा- हमने अभी तक कोई ऐसी रियल लाइफ मोशन फीचर फिल्म नहीं बनाई है, जिसमें सुपरहीरो लीड रोल में हो. मैं कभी भी ग्रीन स्क्रीन के सामने बहुत सारे स्टंट और एक्शन में शामिल नहीं रही हूं. फिल्म में VFX का बहुत इस्तेमाल किया गया है. फिल्म के स्टंट सीन को शूट करने के लिए डायरेक्टर और कोऑर्डिनेटर विदेश से बुलाए गए थे, जबकि कुछ ट्रेनर्स हमें सिखाने के लिए सेट पर ही आए.

फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल तय नहीं की गई है, लेकिन इसे साल 2024 में जून के महीने में ईद-उल-अदहा के मौके पर रिलीज किया जाएगा. अप्रैल में जारी ट्रेलर को देखने के बाद सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement