scorecardresearch
 

'अच्छा हुआ नहीं की...', Pak एक्टर ने ठुकराई अक्षय कुमार-वरुण धवन की फिल्म, बनाया मजाक

बॉलीवुड में लॉलीवुड एक्टर्स का शामिल होना कोई नई बात नहीं है. ऐसे में जब हमजा अली अब्बासी को साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की आइकॉनिक फिल्म जुड़वा के रीमेक के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने साफ मना कर दिया. लेकिन इस फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह का उन्होंने अब जाकर खुलासा किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, हमजा अली अब्बासी, वरुण धवन
अक्षय कुमार, हमजा अली अब्बासी, वरुण धवन

पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी आजकल अपनी फीचर फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट की सक्सेस राइड पर सवार हैं. फिल्म ग्लोबली 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं हमजा के काम को भी लोगों ने काफी पसंद किया है. हमजा पाकिस्तान के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें वरुण धवन की जुड़वा 2 के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था. 

भारत आने से किया इनकार
बॉलीवुड में लॉलीवुड एक्टर्स का शामिल होना कोई नई बात नहीं है. ऐसे में जब हमजा अली अब्बासी को साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान की आइकॉनिक फिल्म जुड़वा के रीमेक के लिए अप्रोच किया तो उन्होंने साफ मना कर दिया. लेकिन इस फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह का उन्होंने अब जाकर खुलासा किया है. एक द करंट को दिए इंटरव्यू में हमजा ने कहा- इसकी कई वजह थीं. लेकिन जो मेन रीजन था वो भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों का था. वहीं उस बीच पाकिस्तानी एक्टर्स भारत में बैन भी कर दिए गए थे. वहीं उस फिल्म में कुछ ऐसे सीन थे जिन्हें करने में मैं कम्फरटेबल नहीं था. 

अक्षय की फिल्म को भी ठुकराया

बातचीत के दौरान हमजा ने बताया कि उन्हें अक्षय कुमार की बेबी फिल्म का भी ऑफर मिला था. इस ऑफर को भी उन्होंने ठुकरा दिया था. क्योंकि बेबी एक पॉलिटिकल थ्रिलर थी और फिल्म में एंटी पाकिस्तान कंटेंट भी था. ऐसे में उन्हें ये फिल्म करना सही नहीं लगा. लेकिन हमजा के मना करने के बाद एक दूसरे पाक एक्टर मिकाल जुल्फीकार ने ये रोल निभाया था. हमजा ने कहा कि 2015 के उस दौर में साजिद से काफी बातचीत चली थी. लेकिन मुझे सही नहीं लगे ऑफर्स. हमजा के बताते ही एक्टर गौहर रशीद ने मजाक बनाते हुए कहा कि अच्छा किया जो वो फिल्म नहीं की. 

Advertisement

2017 में रिलीज हुई जुड़वा 2 सलमान खान की जुड़वा का ऑफिशियल रीमेक फिल्म थी. जो कि 1997 में आई थी. सलमान खान की जुड़वा फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर और रंभा लीड रोल में थीं. इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. वहीं जुड़वा 2 में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस थीं. फिल्म की कहानी 2 जुड़वा भाइयों की है, जो बचपन में ही बिछड़ जाते हैं, लेकिन कई सालों बाद जब मिलते हैं तो एक अजीब सा कनेक्शन जुड़ने लगता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement