scorecardresearch
 

प्रियंका-निक करेंगे ऑस्कर 2021 नॉमिनेशन्स की घोषणा, जानें कब और कैसे देखें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 15 मार्च को बताएंगे कि इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स की दौड़ में किस-किस देश की कौन-कौन सी फिल्में हैं. आप भारत में कैसे और कहां इसे लाइव देख सकते हैं आइए इस बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस

वो घड़ी आ गई है जिसका पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऑस्कर 2021 का आयोजन होने जा रहा है. इससे पहले नॉमिनेशन्स की घोषणा की जानी है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 15 मार्च को बताएंगे कि इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स की दौड़ में किस-किस देश की कौन-कौन सी फिल्में हैं. आप भारत में कैसे और कहां इसे लाइव देख सकते हैं आइए इस बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं. 

ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन की दुनिया का सबसे मूल्यवान अवॉर्ड माना जाता रहा है. दुनियाभर में सभी अपना श्रेष्ठ देते हैं ताकि वे ऑस्कर्स नॉमिनेशन्स की लिस्ट में जगह बना सकें और अवॉर्ड की रेस में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें. कोविड-19 महामारी की वजह से इस समारोह में इस साल देरी हुई है. इस साल ऑस्कर 2021 सेरेमनी, 25 अप्रैल, 2021 के दिन रखी गई है. इसी के साथ 15 मार्च को निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा लंदन स्थित अपने घर से ऑस्कर नॉमिनेशन्स की घोषणा करेंगे. 

कब करेंगे घोषणा- 

पैसिफिक टाइम के मुताबिक नॉमिनेशन्स की घोषणा सुबह, 5:19 am पर की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ भारतीय समयनुसार ये घोषणा 5:49 pm पर की जाएगी. नॉमिनेशन्स को दो भागों में डिवाइड किया जाएगा. पहले भाग में 9 कैटेगरीज होंगी. इसमें सपोर्टिंग रोल, कॉस्ट्यूम डिजाइन, म्यूजिक, एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, साउंड, राइटिंग और स्क्रीनप्ले जैसी कैटेगिरीज शामिल हैं. 

Advertisement

वहीं दूसरे पॉर्ट की घोषणा भारतीय समयनुसार 6:01 pm पर की जाएगी. इसमें 14 कैटेगरीज शामिल होंगी. जिसमें लीड एक्टर-एक्ट्रेस, फिल्म एडिटिंग, बेस्ट फिल्म, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी जैसी कैटेगरीज शामिल होंगी.

कैसे देखें-  

भारत में आप प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस द्वारा ऑस्कर अवॉर्ड, 2021 की घोषणा को Oscars.com की ग्लोबल लाइव स्ट्रीम पर और Oscars.org पर की जाएगी. इसके अलावा एकेडमी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब) पर इसे देखा जा सकता है. सिनेमा जगत के प्रशंसकों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है. इस बार नोमैडलैंड, द ट्रायल ऑफ द सिकागो 7, प्रॉमिसिंग यंग वुमन, ब्लैक बॉटम और मैंक जैसी फिल्मों के नॉमिनेट होने की संभावना है. 

 

Advertisement
Advertisement