बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल फिल्मों में किरदार के साथ-साथ अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए भी काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं. विक्की अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की कौशल हाथ में डंडा लेकर करतब दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. अगर आप वीडियो में उनके एक्सप्रेशन पर नजर डालेंगे, तो वे किसी प्रोफेशनल की तरह यह करतब कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
ये वीडियो विक्की ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमेशा एक पहाड़ की तरह सख्त रहें और नदी की तरह बहें. तभी आप एक डंडे के साथ शानदार करतब दिखा सकते हैं. ये वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट इफ़ेक्ट में शूट की गई है.
फैंस ने किया रिएक्ट
विक्की के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा सर आपका जवाब नहीं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बेहद शानदार. मालूम हो कि विक्की कौशल सोशल मीडिया के जरिए हमेशा फैंस से काफी कनेक्टेड रहते हैं. पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विक्की ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे वीणा बजाते हुए अपनी फिल्म राजी का गाना 'ऐ वतन' गाते हुए दिखाई दे रहे थे. उस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.
विक्की कौशल वर्क फ्रंट
विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार वे "भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप" में नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्मों में 'सरदार उधम सिंह' और 'तख्त' जैसी फिल्में शामिल हैं. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं विक्की कौशल ने साल 2015 में फिल्म 'मसान' से डेब्यू किया था. विक्की ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से काफी लोगों के दिलों में जगह बनाई. वे फिल्म 'संजू', 'मसान', 'राजी' जैसी फिल्मों में बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं.