साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के स्टार एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खूब चर्चा में चल रहे हैं. फिल्म का नाम निशब्दम है और वे इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म फिलहाल हिंदी में तो अभी रिलीज नहीं हो रही मगर फिल्म ने आर माधवन और अनुष्का के फैंस का ध्यान तो अपनी तरफ खींचा ही है. फिल्म की रिलीज डेट भी अब सामने आ गई है.
कोरोना वायरस की वजह से अभी तक थिएटर्स खुल नहीं पाए हैं और कब तक खोले जाएंगे इसपर अभी विचार-विमर्श चल रहा है. मगर फिल्मों की रिलीज ना रुके और प्रोड्यूसर्स घाटे में ना जाएं इसके मद्देनजर फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है. इसी लिस्ट में आर माधवन की इस फिल्म का नाम भी जुड़ गया है. निशब्दम फिल्म साल 2020 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा.
फिल्म की बात करें तो ये एक सस्पेंस थ्रिलर है. मूवी में आर माधवन और अनुष्का शेट्टी के अलावा अंजली, श्रीनिवास अवसरला, शालिनी पांडे और सुब्बाराजू भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर हेमंत मधुकर ने कहा- हम लोग दर्शकों के समक्ष बहुप्रतीक्षित फिल्म निशब्दम को अमेजन प्राइम वीडियो के माध्यम से रिलीज कर के बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं.
यूनिक रोल में अनुष्का शेट्टी
बता दें कि फिल्म में दर्शक अनुष्का शेट्टी के रोल को भी लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वे फिल्म में म्यूट आर्टिस्ट के रोल में हैं. पहली बार अनुष्का अपने करियर के दौरान ऐसा किरदार अदा करती नजर आएंगी.