scorecardresearch
 

Happy Birthday Ram Charan: न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वैयर की बिल्डिंग पर लगे साउथ एक्टर राम चरण के पोस्टर

चेन्नई में जन्मे राम चरण ने 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'चिरुथा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. राम चरण तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश कलाकारों में से एक हैं. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण अपने दमदार रोल के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वे अपने आइकॉनिक स्टाइलिश लुक के लिए भी चर्चित हैं.

Advertisement
X
राम चरण
राम चरण

साउथ सुपरस्टार चिंरजीवी के बेटे राम चरण तेजा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. राम चरण अपने में एक ऐसी शख्सियत को समावेशित करते हैं, जिसे समूची दुनिया की प्रत्येक पीढ़ी द्वारा असीमित प्यार और स्नेह दिया जाता है. इसी का जीता जागता उदाहरण है कि न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वैयर की नैस्डैक बिल्डिंग में मेगा पॉवरस्टार @AlwaysRamCharan के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं हेतु उनके पोस्टर्स सभेंट लगाए गए हैं.

चेन्नई में जन्मे राम चरण ने 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'चिरुथा' से अपने करियर की शुरुआत की थी. राम चरण तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश कलाकारों में से एक हैं. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण अपने दमदार रोल के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वे अपने आइकॉनिक स्टाइलिश लुक के लिए भी चर्चित हैं.

जल्द ही बाहुबली फेम एस एस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म आरआरआर में भी राम चरण दिखने वाले हैं. खबर है इसमें वो अल्लूरी सीता रामाराजू के किरदार में दिखेंगे. ये पीरियड ड्रामा फिल्म है जो कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू नाम के स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है. फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं और हाल ही उनका सीता वाला लुक काफी चर्चा में था.

हिंदी फिल्मों में भी राम चरण प्रियंका चोपड़ा के साथ जंजीर में दिख चुके हैं. फिल्म तो नहीं चली थी पर राम की तेलुगू फिल्मों की डब्ड फिल्म्ज हिंदी में भी बहुत देखी जाती हैं. जंजीर के अलावा राम ने किसी और हिंदी फिल्म में काम नहीं किया. अपने पिता की तरह अभिनेता होने के साथ साथ राम चरण एक एयर लाइंस ट्रूजेट के मालिक भी हैं.

Advertisement

पोलो टीम के मालिक हैं राम चरण

इसके अलावा उनका एक प्रडक्शन हाउस केंदिला प्रोडक्शन भी है. राम की शादी अपोलो हॉस्पिटल के मालिक प्रताप सी रेड्डी की पोती उपासना से हुई है. हैदराबाद के पोलो राइडिंग क्लब नाम की पोलो टीम के मालिक भी राम चरण हैं. मां टीवी नाम के एक टीवी चैनल के बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्ज में से राम चरण एक हैं.

 

Advertisement
Advertisement