scorecardresearch
 

Haryanvi Song: सपना चौधरी का गाना 'अलट-पलट' रिलीज होते ही हुआ हिट, देखें वीडियो

Sapna Choudhary Haryanvi Song: हरियाणवी गाना 'अलट-पलट' रिलीज होते ही वायरल हो गया है. सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. अलट-पलट भी रिलीज होते ही छा गया है. इस गाने को 2 दिन में ही 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
X
Sapna Choudhary Haryanvi Song Alat Plat:
Sapna Choudhary Haryanvi Song Alat Plat:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपना का म्यूजिक वीडियो 'अलट-पलट' रिलीज हुआ
  • अलट पलट गाने को दो दिन में मिले 10 लाख व्यूज

Sapna Choudhary New Haryanvi Song Alat Plat: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. उन्हें देश के कोने-कोने से स्टेज परफॉर्मेंस के ऑफर आते हैं. इतना ही नहीं, सपना म्यूजिक वीडियो और फिल्मों के जरिए भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में उनका एक नया म्यूजिक वीडियो 'अलट-पलट' रिलीज हुआ है. 

हरियाणवी गाना अलट-पलट रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया है. फैंस इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. शायद यही वजह है कि इसे दो दिन में 10 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में सपना के साथ विवेक राघव भी नज़र आ रहे हैं. सपना और विवेक पहले भी कई वीडियो सॉन्ग में साथ काम कर चुके हैं. 

भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी का यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. अलट-पलट' गाने के बोल सजीत सरोहा ने लिखे हैं. वहीं इसका म्‍यूजिक अरविंद जंगीद ने दिया है. इस गाने को सोमवीर कठुरवाल ने गाया है. गाने में सपना का शानदार डांस भी देखने को मिल रहा है. इसमें उन्होंने अलग-अलग कई सूट पहने हैं. 

 


सपना का यह वीडियो सॉन्ग सोनोटेक म्यूजिक यूट्यूब चैनल ने शेयर किया गया है. सपना चौधरी लगातार एक से बढ़कर एक गाने रिलीज कर रही हैं. इससे पहले सपना चौधरी का 'रेल की भंबीरी' गाना रिलीज हुआ था. सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement