हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके डांस के एक-एक वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं, जबकि फोटोज भी काफी वायरल होती हैं. इस बीच, सपना चौधरी ने पति वीर साहू के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम (Sapna Chaudhary Veer Sahu Video) पर शेयर किया है, जिसमें सपना के पति वीर साहू और उनका घोड़ा दिखाई दे रहा है.
सपना अपने पति वीर साहू के साथ सुबह के समय किसी फार्म पर दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सपना अपने पति से पूछती दिखाई दे रही हैं कि यह क्या कर रहे हैं आप? जिसके जवाब में पति वीर कहते हैं, ''इट्स लर्निंग टाइम ऑफ सवा शेर...एक्सरसाइज दे रहा हूं.'' सपना पूछती हैं कि किसकी? सवा शेर की या फिर आपकी एक्सरसाइज हो रही है? इस पर वीर जवाब देते हैं कि दोनों की हो रही है. इसके बाद, वीर साहू बोलते ब्यूटीफुल मॉर्निंग कहते दिखाई दे रहे हैं.
हरियाणवी डांसर ने वीडियो पोस्ट का कैप्शन लिखा है, ''ये खेत, ये रेत, ये नजारे और हम.'' साथ ही हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है, जैसे- #lifequotes #lifestyle #positivevibes #thankgodforeverything.
सपना चौधरी के इस वीडियो पर अब तक दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. सपना के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. कुछ इस पर फायर वाले इमोजीस कॉमेंट कर रहे, तो वहीं कइयों ने हार्ट वाले इमोजीस कॉमेंट किए हैं.
इससे पहले, सपना चौधरी का एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बिना मेकअप के दिखाई दे रही थीं. वीडियो में सपना चौधरी इशारा भी करते हुए नजर आ रही थीं. वह अपनी उंगलियों से पीछे की तरफ इशारा कर रही हैं. हरियाणवी डांसर ने इस वीडियो के साथ खास तरह का कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा था, ''जरा सब्र तो कर मेरे दोस्त, तहलका और मौज दोनों मचाएंगे.''