scorecardresearch
 

नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर शफी, 56 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर मलयाली फिल्ममेकर शफी (56 साल) का निधन हो गया है. वो बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनका इलाज चल रहा था. दिग्गज फिल्ममेकर के यूं चले जाने से फैंस भी काफी उदास हैं. हर किसी का दिल भारी है. फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं. 

Advertisement
X
फिल्ममेकर शफी
फिल्ममेकर शफी

Malayalam Filmmaker Shafi Died: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर फिल्ममेकर शफी का निधन हो गया है. वो बीते कुछ दिनों से कोच्चि के अस्पताल में भर्ती थे. उनका इलाज चल रहा था. मगर 56 साल की उम्र में वो दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. शफी के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है. 

फिल्ममेकर शफी को क्या हुआ था?

जानकारी के मुताबिक, शफी का असली नाम रशीद एमएच था. लेकिन इंडस्ट्री में वो शफी के नाम से पहचाने जाते थे. उन्हें स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों तक वो गंभीर स्थिति में थे और फिर उनका निधन हो गया. 

कम ही लोग जानते हैं कि शफी पॉपुलर स्क्रीनराइटर डायरेक्टर रफी के छोटे भाई थे. उनके अंकल महान दिवंगत निर्देशक सिद्दीकी थे, जिन्होंने बॉडीगार्ड जैसी फिल्में बनाई थीं. 

कॉमेडी मूवीज के लिए जाने जाते थे शफी

बता दें कि शफी ने 90 के दशक में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2001 में उन्होंने 'वन मैन शो' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इस फिल्म को इनोवेटिव स्टोरी टेलिंग के लिए आज भी जाना जाता है. 

Advertisement

फिल्ममेकर शफी मलयालम इंडस्ट्री में आइकॉनिक कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी कॉमेडी मूवी से हमेशा फैंस को हंसने पर मजबूर किया. अपने सालों के करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्में डायरेक्ट की थीं, जिनमें पुलिवल कल्याणम, मायावी, थोम्मानम मक्कलम, टू कंट्रीज शामिल हैं. 

दिग्गज फिल्ममेकर के यूं चले जाने से फैंस भी काफी उदास हैं. हर किसी का दिल भारी है. फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement