scorecardresearch
 

पर्दे के पीछे से रजनीकांत-कमल हासन को दिया नया स्वैग, अब खुद हीरो बनने चला ये दमदार डायरेक्टर

हिंदी ऑडियंस ने लॉकडाउन के बाद आई तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मास्टर' ओटीटी पर खूब देखी. इस फिल्म में विजय एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे थे और उनका स्वैग देखकर जनता दीवानी हुई जा रही थी. लोकेश कनगराज के नाम का परिचय हिंदी ऑडियंस से पहली बार इसी फिल्म ने करवाया था.

Advertisement
X
अब खुद हीरो बनने के लिए तैयार दमदार डायरेक्टर लोकेश कनगराज
अब खुद हीरो बनने के लिए तैयार दमदार डायरेक्टर लोकेश कनगराज

हॉलीवुड फिल्ममेकर क्वेंटिन टेरंटीनो ने कई साल पहले कह दिया था कि वो सिर्फ 10 फिल्में डायरेक्ट करेंगे और फिर संन्यास ले लेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां इंडिया में भी, टेरंटीनो से इंस्पायर एक फिल्ममेकर ने ऐसी ही कसम खाई है? इनका नाम है लोकेश कनगराज. 

हिंदी ऑडियंस ने लॉकडाउन के बाद आई तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'मास्टर' ओटीटी पर खूब देखी. इस फिल्म में विजय एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे थे और उनका स्वैग देखकर जनता दीवानी हुई जा रही थी. लोकेश के नाम का परिचय हिंदी ऑडियंस से पहली बार इसी फिल्म ने करवाया था. लोकेश अब रजनीकांत को एक ऐसे अंदाज में लेकर आ रहे हैं, जिसकी एक झलक भर ने फैन्स को क्रेजी कर दिया है. इतना ही नहीं, पर्दे के पीछे रहकर बेहतरीन फिल्में डिलीवर करने वाले लोकेश अब खुद पर्दे पर हीरो भी बनने जा रहे हैं. 

लोकेश ने तमिल सिनेमा को दिया एक नया स्वैग
तमिल सिनेमा में नॉएर-स्टाइल फिल्मों के साथ खूब एक्स्परिमेंट हुए हैं. मगर लोकेश ने नॉएर के साथ स्टाइलिश एक्शन और दमदार बैकग्राउंड स्कोर मिक्स करके अपना एक अलग सिग्नेचर स्टाइल बनाया है. उनकी पहली फिल्म 'मानगरम' (2017) से ही लोगों ने उनके टैलेंट को पहचानना शुरू कर दिया था. 

Advertisement
लोकेश कनगराज (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तमिल स्टार कार्थी के साथ उनकी फिल्म 'कैथी' (2019) एक कल्ट फिल्म बन गई जिसका हिंदी रीमेक अजय देवगन स्टारर 'भोला' (2023) थी. सिर्फ एक रात की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म ने एक्शन थ्रिलर फिल्मों को एक ऐसा टेम्पलेट दिया जिसे कई फिल्मों ने फॉलो किया. 

विजय और कमल हासन को दिया नया स्वैग
लोकेश के साथ विजय की फिल्म 'मास्टर' 2021 की सबसे कमाऊ तमिल फिल्म थी और इसे क्रिटिक्स ने भी बहुत सराहा. इस फिल्म का क्रेज ऐसा था कि इसकी छोटी से छोटी डिटेल्स भी फैन्स को याद हैं. कॉलेज प्रोफेसर के रोल में विजय का स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा. 

लोकेश ने अपने क्राइम एक्शन थ्रिलर अंदाज के साथ तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार रह चुके कमल हासन को भी एक ऐसा रोल दिया कि लोग फिर से उनके दीवाने हो गए. 'विक्रम' (2022) के साथ 68 साल की उम्र में कमल हासन ने ऐसा कमबैक किया कि साउथ में नए-नए स्टार्स के होश उड़ गए. कमल इस फिल्म में एक्स एयर फोर्स कमांडर के रोल में ऐसा एक्शन करते नजर आए कि लोगों का मुंह खुला रह गया. 

'विक्रम' के साथ ही 'कैथी' को लिंक करते हुए लोकेश ने अपना एक अलग फिल्म यूनिवर्स शुरू कर दिया और इसकी अगली फिल्म 'लियो' (2023) में एक बार फिर से विजय को कास्ट किया. 'लियो' उस साल की सबसे बड़ी तमिल फिल्म बनी और विजय की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी. 'लियो' 2023 की टॉप 10 भारतीय फिल्मों में से भी एक थी. इस फिल्म की कामयाबी ने लोकेश को साउथ के सबसे कामयाब डायरेक्टर्स में शामिल कर दिया. 

Advertisement

रजनीकांत का मेकओवर 
तमिल इंडस्ट्री के आइकॉन रजनीकांत को जब अपनी रियल उम्र से कम उम्र वाले किरदारों में लोगों ने पसंद करना कम कर दिया, तो वो ऐसे किरदार निभाने लगे जी उनकी उम्र को जंचते हैं. मगर कुछ रजनी फैन्स की ये शिकायत थी कि ऐसे किरदारों में रजनी का पुराने वाला ट्रेडमार्क गैंगस्टर स्टाइल स्वैग मिसिंग है. 'लियो' की कामयाबी के बाद लोकेश ने अनाउंस किया कि उनकी अगली फिल्म रजनीकांत के साथ है. 

इस फिल्म का टाइटल 'कुली' रखा गया और लोकेश ने बताया कि फिल्म में एक बार फिर से रजनीकांत गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में 'कुली' का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें रजनीकांत को देखकर फैन्स फिर से उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान भी नजर आने वाले हैं. 'कुली' को अभी से टॉप 5 ऑल टाइम, सबसे कमाऊ तमिल फिल्मों में जगह पाने का दावेदार माना जा रहा है. 

अब खुद हीरो बनने जा रहे हैं लोकेश
'लियो' में लोकेश ने एक कैदी के रोल में कैमियो किया था. विजय स्टारर फिल्म में उनका ये कैमियो जनता की सबसे ज्यादा वाहवाही लूटने वाले मोमेंट्स में से एक था. पिछले साल लोकेश ने एक तमिल फिल्म 'सिंगापुर सैलून' में भी कैमियो किया था. अपने फिल्म यूनिवर्स की नई फिल्म 'बेंज' के अनाउंसमेंट वीडियो में लोकेश जिस अंदाज में नजर आए, उसके बाद तो फैन्स ने सीरियसली उनसे डिमांड करनी शुरू कर दी कि वो अब हीरो का रोल करें. 

Advertisement

लोकेश ने भी अपने फैन्स की डिमांड पूरी कर दी है. वो अब जल्द ही एक फिल्म से बतौर हीरो डेब्यू करने जा रहे हैं. अरुण खुद तमिल सिनेमा की एक दमदार यंग आवाज हैं और उन्होंने वसंत रवि के साथ 'रॉकी', कीर्ति सुरेश की 'सानी कायिदम' और धनुष स्टारर 'कैप्टन मिलर' जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं. अरुण की फिल्में जबरदस्त रिवेंज-थ्रिलर होती हैं और वो वायलेंस का बहुत दमदार इस्तेमाल करते हैं. अब ये देखना दिलचस्प है कि बतौर डायरेक्टर जबरदस्त कामयाबी पाने वाले लोकेश, बतौर हीरो क्या धमाका करते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement