भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में से एक खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक सॉन्ग 'बलम जी आई लव यू' आजकल यू-ट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की कैमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है. खेसारी-राघवानी के इस गाने को यू-ट्यूब पर 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस गाने को अब तक 51 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
भोजपुरी गाना 'बलम जी आई लव यू' (Balam Ji I Love You) को हनी बी ने गाया है. ये गाना फिल्म 'बलम जी आई लव यू' का है. इस गाने के लिए लिरिक्स आजाद सिंह और म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 16,562,597 बार देखा जा चुका है.
देखिए खेसारी-राघवानी का वायरल हो रहा गाना
वहीं, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का 'जबले जागल बानी' (Jable Jagal Bani) गाना उनके फैन्स फॉलोइंग द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है. ये गाना फिल्म संघर्ष का है. इस गाने की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी कि इसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दो बार अपलोड किया है. इस गाने को पहली बार में 113 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले, तो वहीं दूसरी बार इस वीडियो सॉन्ग को 38 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.
देखिए इस जोड़ी का वायरल हो रहा एक और गाना
इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 151 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, तो वहीं दोनों वीडियो को अब तक 3.85 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. भोजपुरी गाना 'जबले जागल बानी' के बोल प्यारेलाल यादव (कवि जी) और संगीत मधुकर आनंद ने दिए हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और हुन्नी बी ने गाया है.
ये भी पढ़ें