Keshari Lal Yadav Patna Wali Girlfriend Bhojpuri Song: यू-ट्यूब के सर्च में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव के गानें सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं. यही कारण है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जा रहे हैं. एक दूसरा कारण ये भी है कि अन्य स्टार्स के मुकाबले उनके रिलीज होने वाले गानों की संख्या भी काफी ज्यादा है. अब उनका नया भोजपुरी गाना 'पटना वाली गर्लफ्रेंड' भोजपुरी गानों के टॉप सर्च में बना हुआ है.
ये भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव (KHESARI LAL YADAV) की भोजपुरी फिल्म 'सइयां अरब गईलें ना' (Saiyan Arab Gaile Naa) का है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) भी नजर आ रही हैं.
हालांकि, खेसारी लाल यादव के इस गाने का वीडियो वर्जन अभी रिलीज नहीं किया गया है, बल्कि इस 'एंटर10 रंगीला भोजपुरी' यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए वीडियो में कुछ ही सेकेंड का वीडियो फुटेज दिखाई दे रहा है. जिसमें खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा डांस करते दिख रहे हैं. वहीं, काजल राघवानी की डांस पोज वाली तस्वीरें गाने के वीडियो में देखी जा सकती हैं.
देखें पटना वाली गर्ल फ्रेंड भोजपुरी गाने का वीडियो....
इस भोजपुरी गाने को 2 दिन से भी कम समय में 25 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और ओम झा ने इसका म्यूजिक दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस गाने का पूरा वीडियो भी रिलीज किया जाएगा.