भोजपुरी के फेमस सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' के गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस कड़ी में उनकी इस भोजपुरी फिल्म का नया गाना लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने के बोल हैं, 'गुलरी के फूल'. यह गाना फिल्म की कहानी की झलक लिए हुए है.
इस गाने में खेसारी लाल यादव काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस मधु शर्मा (Actress Madhu Sharma) भी अपने किरदार में अलग दिख रही हैं. गाने को रजनीश मिश्रा और प्रियंका सिंह ने गाया है. यह उन चुनिंदा गानों में से एक है जिसे खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है लेकिन इसमें आवाज खेसारी की नहीं है.
चमक-धमक से दूर ये एक सैड सॉन्ग है जो फिल्म की कहानी पर आधारित है. इस गाने को रजनीश मिश्रा ने लिखा है और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. बता दें कि भोजपुरी फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) के लगभग सभी गानों को भोजपुरी के दर्शकों ने पसंद किया है.
इस फिल्म के गाने 'तोहके दिलवा में अईसे' (Tohke Dilwa Mein Aise), 'रात भर रहत्अ खईत्अ' (Rat Bhar Rahta Khaiyta), 'कमर से सड़िया खुल जाई' (Kamar Se Sariya Khul Jayi), 'हो गईल ए सनम प्यार तोहसे' (Ho Gayil Aye Sanam Pyar Tohse) और 'दिल में ढ़ुकाके बटाम' (Dil Mein Dhuka Ke Batam) यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं.
देखें खेसारी की फिल्म का नया गाना...