
तमिल इंडस्ट्री से आने वाले कमल हासन और रजनीकांत 80s की दौर में ही हिंदी फिल्मों में नजर आने लगे थे. इन दोनों ने उस समय 'पैन इंडिया' कामयाबी पाई थी, जब ये शब्द आज की तरह पॉपुलर भी नहीं था. हालांकि, मॉडर्न पैन-इंडिया फिल्मों के दौर में तमिल इंडस्ट्री काफी पीछे नजर आने लगी है.
इस इंडस्ट्री की जो फिल्में पैन-इंडिया फॉर्मुले पर रिलीज भी हुईं वो अपनी ऑरिजिनल ऑडियंस के बाहर, हिंदी ऑडियंस को उस तरह इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहीं, जैसा शायद तेलुगू फिल्मों ने किया है. लेकिन अब तमिल इंडस्ट्री ने भी कमर कस ली है और पैन-इंडिया फॉर्मुले पर कामयाबी बटोरने की दमदार कोशिश करती नजर आ रही है.
हिंदी में ऐसा रहा है तमिल पैन-इंडिया फिल्मों का हाल
2017 में रिलीज हुई डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने मॉडर्न इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को 'पैन इंडिया' कामयाबी का मतलब बताया. तबसे सिर्फ साउथ की चारों बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज ही नहीं, बॉलीवुड फिल्में भी इस पैन-इंडिया सक्सेस की तलाश करती रहती हैं. राजामौली के साथ इस फॉर्मुले की कामयाबी देख चुकी तेलुगू इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में लगातार इसे आजमाया है और तगड़ी कामयाबी भी हासिल की है.
पिछले साल आई अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' हिंदी में भी सबसे कमाऊ फिल्म बनी. जहां तेलुगू इंडस्ट्री इस पैन-इंडिया लहर पर सवार होकर कई बड़ी हिट्स दे चुकी है. वहीं रजनीकांत और कमल हासन जैसे ऑरिजिनल पैन-इंडिया स्टार्स दे चुकी तमिल इंडस्ट्री इस फॉर्मुले पर कामयाबी बटोरने में काफी पीछे नजर आई है.
हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में सिर्फ एक ही तमिल फिल्म है. ये भी 7 साल पहले आई रजनीकांत की फिल्म '2.0' है, जिसने हिंदी में 190 करोड़ कमाए थे. यानी पिछले 7 सालों में एक भी तमिल फिल्म ऐसी नहीं आई है जो हिंदी ऑडियंस को भी उस तरह थिएटर्स में खींच सके जैसे तेलुगू इंडस्ट्री की 'बाहुबली', 'RRR', 'पुष्पा 2' या कन्नड़ इंडस्ट्री से आई 'KGF' ने किया है. लेकिन अब ये सीन बदलने वाला है. आने वाले महीनों में तमिल इंडस्ट्री के लेजेंड्स से लेकर यंग स्टार्स तक कई ऐसे प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं जिनमें उत्तर भारत के हिंदीभाषी दर्शकों को थिएटर्स में खींचने का पूरा दम है. आइए आपको बताते हैं इन प्रोजेक्ट्स के बारे में.
ठग लाइफ
तमिल सिनेमा के लिविंग लेजेंड कमल हासन ने 'विक्रम' से जैसा जानदार कमबैक किया था, वो देखकर जनता का मुंह खुला रह गया था. अब कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का जैसा ट्रेलर आया है वो एक दमदार गैंगस्टर ड्रामा की गारंटी लग रहा है. आइकॉनिक डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ कमल का ये कोलेबोरेशन एक दमदार कास्ट और ए. आर. रहमान के शानदार म्यूजिक के साथ काफी सॉलिड लग रहा है.
'ठग लाइफ' का हिंदी ट्रेलर भी दमदार है और इसे उत्तर भारत में बड़ी रिलीज भी मिलने वाली है. ऐसे में 'ठग लाइफ' को अगर जनता से तारीफ मिलनी शुरू हुई तो ये फिल्म हिंदी में भी बड़ा धमाका कर सकती है. ये फिल्म 5 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. देखें 'ठग लाइफ' का हिंदी ट्रेलर:
कुबेरा
तमिल इंडस्ट्री से आने वाले धनुष की हिंदी फैन्स में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका नाम अपने आप में दमदार कहानी की गारंटी बन चुका है. ऊपर से 'कुबेरा' में उनके साथ रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ जैसे दमदार नाम भी हैं. इस फिल्म के टीजर को जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है. 'कुबेरा' का टीजर हिंदी में भी रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद आपको ये महसूस होने लगेगा कि ये बड़े पर्दे पर देखने लायक एक दिलचस्प कहानी है. धनुष की ये फिल्म 20 जून को थिएटर्स में आ रही है. देखें 'कुबेरा' का हिंदी टीजर:
कुली
सुपरस्टार रजनीकांत, इस बार एक ऐसे यंग डायरेक्टर के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसने अपनी दमदार गैंगस्टर ड्रामा फिल्मों से साउथ से नॉर्थ तक, ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया है. 'कुली' में रजनीकांत को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है जो 'मास्टर', 'विक्रम' और 'लियो' जैसी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का लंबा कैमियो भी होने वाला है.
फिल्म का टीजर आ चुका है, जिसके हिंदी टीजर को भी लोगों ने काफी पसंद किया है. 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही 'कुली', थिएटर्स में 'वॉर 2' से क्लैश होने जा रही है. मगर इस फिल्म में अपनी जगह दमदार तरीके से टिके रहने की पावर नजर आ रही है. देखें 'कुली' का हिंदी टीजर:
मद्रासी
रजनीकांत, कमल हासन, विजय और अजित कुमार जैसे तमिल सुपरस्टार्स की लिस्ट में जनता अब अगला नाम शिवा कार्तिकेयन का जोड़ने लगी है. 'अमरन' से शिवा ने नॉर्थ से साउथ तक दर्शकों को इम्प्रेस किया है. तमिल इंडस्ट्री के सभी बड़े स्टार्स कहानी चुनने के मामले में शिवा की तारीफ करते हैं. अब उनकी अगली फिल्म 'मद्रासी' एक पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर दमदार है और शिवा इसमें देखने लायक हैं. 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही 'मद्रासी' अगर दमदार कंटेंट लेकर आई, तो शिवा में वो पूरा दम है जो ऑडियंस को 3 घंटे आराम से बांधकर रख सकता है. देखें 'मद्रासी' का टीजर:
सरदार 2
सूर्या के छोटे भाई कार्थी की फिल्म 'कैथी' लोगों ने ओटीटी पर हिंदी में भी खूब देखी है. बड़ी पैन इंडियन तमिल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' भी हिंदी में हिट रही थी और इसमें कार्थी का काम बहुत पसंद किया गया था. यानी हिंदी दर्शकों में कार्थी की एक पहचान तो है. कार्थी की सुपरहिट फिल्म 'सरदार' का सीक्वल आ रहा है जो एक बड़े बजट की सॉलिड एक्शन थ्रिलर नजर आ रही है. इस फिल्म का टीजर आ चुका है मगर रिलीज डेट अभी नहीं रिवील की गई है. देखें 'सरदार 2' का हिंदी टीजर:
टीजर देखकर ही आपको लगने लगेगा कि ये एक मजेदार फिल्म है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'सरदार 2' मार्च में रिलीज होने वाली थी, मगर मेकर्स ने इसका एक्सपीरियंस और बेहतर बनाने के लिए इसे टाल दिया. फिल्म रिलीज इसी साल होनी है और टीजर देखकर तो लगता है कि ये जब भी रिलीज होगी, थिएटर्स में धमाल मचाएगी.