फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 8 ही दिन में फिल्म की कमाई ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं. अब शुक्रवार को 'जवान' एक नया कमाल करने वाली है. इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
रंगीन होगी 'बिग बॉस 17' की दुनिया, सामने आया प्रोमो, सलमान बोले- दिल, दिमाग और दम...
सोशल मीडिया पर यह प्रोमो कलर्स चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. प्रोमो के वीडियो कैप्शन में लिखा- इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग. बिग बॉस 17 बहुत जल्दी आ रहा है. वो भी सिर्फ कलर्स चैनल पर. हालांकि, मेकर्स ने इसकी लॉन्च डेट की अभी घोषणा नहीं की है.
'जवान' 8 ही दिन में पहुंची 700 करोड़ के करीब, आज बहुत पीछे छूट जाएगा पठान-गदर 2 का रिकॉर्ड!
'जवान' की थिएटर्स में धमाकेदार एंट्री को एक हफ्ता पूरा हो गया है. शाहरुख खान की ये फिल्म थिएटर्स में ऐसी कमाई कर रही है, जिसकी उम्मीद भी अबसे पहले किसी को नहीं थी. 8 ही दिन में फिल्म की कमाई ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं. अब शुक्रवार को 'जवान' एक नया कमाल करने वाली है.
'मेरी चिता में सूखी लकड़ी लगाना, गीली रही तो गलतफहमी रहेगी' नाना पाटेकर की दो टूक
नाना पाटेकर फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. मूवी के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे नाना आज भी अपने रूट्स से जुड़े हुए हैं. उनमें कोई बनावटीपन नहीं आया है. जानें ऐसा क्यों है?
शाहरुख खान से मुक्का खाकर बोले सुनील ग्रोवर, 'सर एक बार और..'
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. शाहरुख और जवान की पूरी टीम ने इस मौके पर यश राज स्टूडियो में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था.
1000 करोड़ के ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में फंसे गोविंदा, एक्टर से होगी पूछताछ
गोविंदा का परिवार इस समय मुश्किलों में फंस गया है. दरअसल, एक्टर का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है. कहा जा रहा है कि गोविंदा से 'द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग' पूछताछ करेगी.