केरल फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज जोर-शोर से हो चुका है. इस बड़े फिल्म फेस्टिवल में देश और दुनियाभर के फिल्ममेकर्स और एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े सितारों को सम्मानित किया जाने वाला है. साथ ही कई बढ़िया और बेहतरीन फिल्मों का भी प्रदर्शन यहां होगा. हालांकि पहले ही दिन इस समारोह ने अनोखे कारण की वजह से सुर्खियों में जगह बना ली है. खबर है कि ईरानी डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी (Mahnaz Mohammadi) ने केरल फिल्म फेस्टिवल में अपने बाल काटकर भेजे हैं.
महनाज ने भेजे अपने बाल
27वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत शुक्रवार को हुई. इस समारोह में महनाज मोहम्मदी को 'स्पिरिट ऑफ सिनेमा' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन महीनों से महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई के चलते महनाज को ईरान से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिल पाई. ऐसे में उन्होंने एक बड़े मैसेज के साथ अपनी दोस्त और ग्रीक फिल्ममेकर Athena Rachel Tsangari के हाथ, अपने कटे हुए बाल फिल्म फेस्टिवल में भेजे.
दुनिया को दिया बड़ा मैसेज
महनाज मोहम्मदी एक डायरेक्टर होने के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. ईरान में महिलाओं को काफी समय से संघर्ष करना पड़ रहा है. ढेरों ईरानी महिलाएं आजादी से जीने के अधिकार की मांग करते हुए अपने बाल काटकर और हिजाब जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इस आंदोलन की शुरुआत सितंबर में 22 साल की महसा अमिनी के ईरान की पुलिस के हाथों मारे जाने के बाद हुई थी. कहा गया था कि महसा ने ईरान के ड्रेस रूल्स का उल्लंघन किया था. इसी के बाद से देश की महिलाओं ने अपने अधिकारों की मांग शुरू की.
Athena Rachel Tsangari ने फिल्म फेस्टिवल में महनाज मोहम्मदी की जगह उनके अवॉर्ड को रिसीव किया. उन्होंने महनाज के कटे हुए बालों को ऑडियंस के सामने दिखाया. इसी के साथ उनका भेजा मैसेज भी अथीना ने पढ़ा. महनाज मोहम्मदी का मैसेज था- 'ये मेरे बाल हैं, जिन्हें मैंने अपनी पीड़ा को दिखाने के लिए काट दिया है. ये मेरे दर्द के अंत को दिखाते हैं. मैं आपको ये भेज रही हूं क्योंकि इन दिनों हमें अपने समान अधिकारों को पाने के लिए एकता की जरूरत है.'
साथ ही उन्होंने ऑडियंस से गुजारिश की कि वो 'जेन, जेन्दगी, आजादी' यानी औरतें, जिंदगी और आजादी का नारा लगाएं. डायरेक्टर के इस स्ट्रॉन्ग मूव का स्वागत जनता ने तालियों के साथ किया. साथ ही अथीना संग मिलकर सभी ने औरतें, जिंदगी और आजादी का नारा भी लगाया.
जेल जा चुकी हैं महनाज
डायरेक्टर महनाज मोहम्मदी को उनकी फिल्मों वीमन विदआउट शैडोज, ट्रैवलोग और वी आर हाफ द ईरान्स पॉपुलेशन के लिए जाना जाता है. उनकी 2019 में आई फीचर फिल्म सन मदर का प्रीमियर 44वें टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. महिलाओं के हक के लिए लड़ रहीं महनाज जेल भी जा चुकी हैं. 2011 में उन्हें एक छोटे जेल में भेजा गया था, जिसकी वजह से वो एकदम टूट गई थीं. अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में महनाज ने बात की थी. उन्होंने कहा था कि उनके देश में नैतिक सिद्धांत नहीं हैं. जेल ने मुझे सिखाया है कि कैसे दर्द को बनाया जाता है.