फिल्म रैप में पढ़ें सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान का रिश्ता कंफर्म होता दिख रहा है. काफी समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले इस कपल की की चर्चा ने फिर जोर पकड़ा. वहीं 'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पवनदीप डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. पढ़ें बाकी की बड़ी खबरें...
करोड़ों खर्च करके Met Gala में जाते हैं स्टार्स, प्याज लहसुन पर होता है बैन, नहीं कर सकते स्मोक
अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में फिल्मी सितारों का मेला लगने वाला है. शहर के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में फैशन का मेला 'मेट गाला 2025' आयोजित होने वाला है जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल होंगे. वो वहां अपने कस्टम-मेड आउटफिट्स पहनकर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे. इस बार मेट गाला का थीम 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' रखा गया है. इस साल मेट गाला ब्लैक फैशन और कल्चर को भी बढ़ावा देगा.
कार एक्सीडेंट में घायल हुए Indian Idol 12 winner Pawandeep Rajan, अब कैसी है हालत?
'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं. पवनदीप का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने पवनदीप समेत सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पवनदीप का इलाज चल रहा है. वो डॉक्टर्स की देखरेख में हैं.
इब्राहिम-पलक के रिश्ते को मिली परिवार की मंजूरी! बुआ ने पलक पर लुटाया प्यार, बोलीं- शानदार...
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान काफी समय से अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. पलक और इब्राहिम ने हमेशा एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताया.
बचपन में एक्ट्रेस के साथ हुई थी घटिया हरकत, डर से मां को बताने में हिचकी, बोली- पैंट में...
घर एक मंदिर, ग्यारह ग्यारह जैसे हिट शोज का हिस्सा रहीं गौतमी कपूर ने बताया कि वो बचपन में छेड़छाड़ का शिकार हो चुकी हैं. एक अनजान शख्स ने गलत बर्ताव किया था.
'मैं इसी देश की हूं... आपको शर्म आनी चाहिए', नस्लभेद का शिकार चुम दरंग का फूटा गुस्सा
बधाई दो फिल्म फेम चुम दरंग अरुणाचल प्रदेश से आती हैं. नॉर्थ ईस्ट से होने की वजह से एक्ट्रेस कई बार भेदभाव का शिकार हो जाती हैं. चुम ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें और उनकी कम्यूनिटी को पहले मोमो कहकर चिढ़ाया जाता था, अब कोरोना वायरस कहा जाता है.