एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए गुरूवार का दिन मुश्किलों भरा रहा. एक तरफ एक्ट्रेस श्री प्रदा और अभिलाषा पाटिल ने कोविड की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया, तो वहीं सुगंधा मिश्रा और सुनील पाल कानूनी पचड़े में फंसे. हालांकि इस मुश्किल समय में कई सेलेब्स फैंस का मनोरंजन और मदद कर रहे है. इस बीच एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपने मुंबई स्थित आलीशान घर की झलक फैंस को दी है. ये सब और गुरूवार के दिन जो भी हुआ, बता रहे हैं हम आज के फिल्म रैप में.
हिना खान को आई पिता की याद, इमोशनल होते हुए शेयर किए 'हैप्पी मोमेंट्स'
एक्ट्रेस हिना खान के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किलों भरे गए हैं. टीवी एक्ट्रेस मुंबई से बाहर शूटिंग कर रही थीं, जब उनके पिता का निधन हुआ. कार्डियक अरेस्ट के चलते हिना के पिता ने दम तोड़ दिया. हिना खान ने अब फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के साथ उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. हिना ने लिखा, "मेरे एंजल, जन्नत में भी आप हमेशा मुस्कुराते रहिएगा, मेरे डियर डैडी मैं आपको बहुत मिस करती हूं. मेरे जिंदगी से भरे डैडी, हमें पता है आप हमारे साथ हमेशा रहेंगे, हम सभी हमेशा एक साथ रहेंगे."
कोरोना ने ली एक्ट्रेस श्री प्रदा की जान, धर्मेंद्र-विनोद खन्ना संग किया काम
अपने सोशल मीडिया हैंडल से श्री प्रदा के निधन की खबर शेयर करते हुए CINTAA ने बताया कि उनका निधन कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें और इससे बिगड़ती तबीयत के कारण हुआ है. उन्होंने लिखा, "श्री प्रदा के निधन पर सिनटा शो व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना करता है. भगवान परिवार को शक्ति दें. साल 1989 से श्री प्रदा सिनटा की सदस्य रही हैं."
क्रिकेट सुरेश रैना ने बीमार मौसी के लिए मांगा ऑक्सीजन, सोनू सूद बोले- 10 मिनट में पहुंच जाएगा
सोनू सूद अपनी फाउंडेशन के तहत आम जनता के साथ-साथ भारतीय सेलेब्स की मदद भी कर रहे हैं. भारत के मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना ने मेरठ में रहने वाली अपनी मौसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की गुहार ट्विटर पर लगाई. रैना ने लिखा कि 65 साल की उनकी मौसी अस्पताल में फेफड़ों के इन्फेक्शन से जूझ रही हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. इसपर सोनू सूद ने जवाब दिया कि वह 10 मिनट में ऑक्सीजन सिलिंडर भेज रहे हैं.
कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को जैकलीन ने खिलाया खाना, शेयर की तस्वीर
जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में YOLO नाम के फाउंडेशन की स्थापना की है, जिसके द्वारा वे नेक कामों की कहानियों को साझा करेंगी. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वे अन्य एनजीओ संग मिलकर सोसाइटी में अलग-अलग जरूरतमंद चीजों को पूरा करती रहेंगी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे गरीबों को खाना बाटती दिख रही हैं.
आलीशान बंगले में रहती हैं अर्चना पूरन सिंह, देखें इंसाइड फोटोज
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक अपनी बेहतरीन पहचान बनाई है. अर्चना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अर्चना अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने आलीशान बंगले की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.