scorecardresearch
 

कोरोना ने ली एक्ट्रेस श्री प्रदा की जान, धर्मेंद्र-विनोद खन्ना संग किया काम

कोविड-19 कॉम्प्लीकेशन्स के चलते फिल्म 'बटवारा' एक्ट्रेस श्री प्रदा का निधन हो गया है. यह 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. कोरोनावायरस के चलते इन्होंने दम तोड़ा है. फिल्म एक्टर्स बॉडी सिनटा (CINTAA) ने एक्ट्रेस श्री प्रदा के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.

Advertisement
X
श्री प्रदा
श्री प्रदा

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर फिल्म इंडस्ट्री में कई बुरी खबरें लेकर आ रही हैं. कोविड-19 कॉम्प्लीकेशन्स के चलते फिल्म 'बटवारा' एक्ट्रेस श्री प्रदा का निधन हो गया है. यह 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. कोरोनावायरस के चलते इन्होंने दम तोड़ा है. फिल्म एक्टर्स बॉडी CINTAA ने एक्ट्रेस श्री प्रदा के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. 

CINTAA ने किया ट्वीट
अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक्ट्रेस के निधन की खबर शेयर करते हुए CINTAA ने बताया कि उनका निधन कोविड-19 पॉजिटिव पाए जानें और इससे बिगड़ती तबीयत के कारण हुआ है. उन्होंने लिखा, "श्री प्रदा के निधन पर सिनटा शो व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना करता है. भगवान परिवार को शक्ति दें. साल 1989 से श्री प्रदा सिनटा की सदस्य रही हैं."

कैसा रहा बॉलीवुड सफर
बता दें कि एक्ट्रेस श्री प्रदा ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी की दुनिया में भी बहुत नाम कमाया. उन्होंने 'कैसी ये यारियां', 'जी हॉरर शो', 'अधूरी कहानी हमारी' समेत कई हिंदी और भोजपुरी फिल्में कीं. इन्हें 80-90 के दशक की फिल्म 'बटवारा', 'दिलरुबा टांगेवाली', 'शोले और तूफान' में देखा गया. इसके अलावा श्री प्रदा ने कई साउथ फिल्में भी कीं. 

Advertisement

'ज्योति' एक्ट्रेस स्नेहा वाघ के पिता का कोरोना से निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

श्री प्रदा का नाम श्रीदेवी और जया प्रदा के नाम का मिश्रण है. जब श्री प्रदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था, उस समय दोनों ही इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती थीं. श्री प्रदा ने भी कई शानदार और बड़े एक्टर्स संग काम किया. इसमें धर्मेंद्र, गोविंदा, राज बब्बर जैसे नाम शामिल हैं. बाद में इन्होंने कई कम बजट वाली फिल्में भी कीं जो भोजपुरी सिनेमा की थीं. इसके बाद श्री प्रदा ने टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया था. 

(फोटो क्रेडिट- IMDB)

 

Advertisement
Advertisement