scorecardresearch
 

Film Wrap: तुनिशा की मां ने प्रेग्नेंसी-प्रॉपर्टी पर किया खुलासा, रिटायरमेंट पर बोले शाहरुख

एंटेरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. तुनिश शर्मा सुसाइड केस को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. तुनिशा के बर्थडे पर उनकी मां ने अपनी बेटी को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैन्स के हर सवाल का जवाब दिया.

Advertisement
X
तुनिशा शर्मा, शाहरुख खान
तुनिशा शर्मा, शाहरुख खान

एंटेरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है. तुनिश शर्मा सुसाइड केस को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. तुनिशा के बर्थडे पर उनकी मां ने अपनी बेटी को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान एक यूजर ने किंग खान को रिटायरमेंट लेने की सलाह दी. जिसका किंग खान ने बेहद मजेदार जवाब दिया. जानें बुधवार के दिन बॉलीवुड, टीवी, साउथ, भोजपुरी सिनेमा में क्या-क्या हुआ, फिल्म रैप में.

Tunisha Sharma Birthday: प्रेग्नेंसी और प्रॉपर्टी नहीं, ये है तुनिशा की असली कहानी, उसकी मां की जुबानी...

लोग कह रहे हैं, मेरी बेटी प्रेग्नेंट है.. अपने पीछे इतनी सारी प्रॉपर्टी छोड़ कर गई है.. रोज उठती हूं, तो एक नई खबर सुनने को मिलती है. लोग दिलचस्पी लेकर खबरों को पढ़ते हैं, अपनी राय बनाते हैं. मुझे रोजाना याद दिलाया जाता है कि मेरी बेटी इस दुनिया में नहीं रही है. मैं अब अपनी बेटी के बारे में कोई भी निगेटिव बातें नहीं करना चाहती हूं. आज उसका जन्मदिन है.. आज मैं उसका 21वां जन्मदिन आपसे उसकी वो कहानियां सुनाकर मनाना चाहती हूं, जो शायद सुर्खियां न बटोरे लेकिन फैंस इससे जान पाएंगे कि असल में मेरी बेटी तुनिशा कैसी लड़की थी... 

#AskSRK: 'पठान तो बर्बाद है, रिटायरमेंट ले लो' शाहरुख से बोला यूजर, मिला ये जवाब 

Advertisement

शाहरुख खान ने साफ तौर पर तो नहीं, लेकिन यह जरूर जाहिर कर दिया है कि 'पठान' रिलीज होगी, वह भी 25 जनवरी को. साथ ही इसका ट्रेलर भी छह दिन बाद यानी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने होगा. #AskSRK में एक यूजर ने लिखा कि 'पठान तो रिलीज से पहले ही मुसीबत बनी हुई है. शाहरुख सर, आप रिटायरमेंट ले लो.' इसपर शाहरुख ने विटी (मजेदार) जवाब देते हुए कहा कि बेटा, बड़ों से ऐसे बात नहीं करते. 

Gadar 2 First Look: 22 साल बाद एक्शन में तारा सिंह, हैंडपंप नहीं Sunny Deol ने उठाया बैलगाड़ी का पहिया, दमदार है फर्स्ट लुक

फिल्म गदर 2 से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है. सनी भारी भरकम बैलगाड़ी का पहिया उठाते नजर आते हैं. उनके चेहरे पर वही एग्रेशन है जिसकी दुनिया दीवानी है. वीडियो का ये एक ऐसा सीन है जिसे यूजर्स बार-बार देख रहे हैं. सनी देओल को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

MC Stan ने की तोड़फोड़, बाथरूम में हुए लॉक, Archana Gautam को थप्पड़ मारकर होंगे Bigg Boss से बाहर?

बिग बॉस में एमसी स्टैन की अर्चना गौतम से फाइट हुई. अर्चना और स्टैन ने एक दूसरे को नीचा दिखाने में कसर नहीं छोड़ी. साजिद खान अकेले में स्टैन को समझाते हैं कि उन्होंने लिमिट क्रॉस की. साजिद की इन बातों ने स्टैन को इस कदर परेशान किया कि उन्होंने अपनी इच्छा से शो छोड़ने का ऐलान किया.

Advertisement

बिखरे बाल, सूजी आंख, चेहरे पर निशान... Urfi Javed का बिगड़ा हुलिया! कैमरा देख मुंह छिपाकर भागीं 

उर्फी जावेद का मंगलवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लेट नाइट उर्फी जावेद डिनर के लिए पहुंची थीं. तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ग्रीन बिग साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स में उर्फी नो मेकअप लुक में थीं. उनके बाल बिखरे हुए थे. वे पैपराजी को देख बस अपना चेहरा छिपा रही थीं. 

 

Advertisement
Advertisement