जिसका सभी को इंतजार था वो घड़ी आ ही गई. अपकमिंग फिल्म गदर 2 से सनी देओल का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है. यकीन मानिए, सनी पाजी का ये दमदार लुक देखकर आपका दिन बन जाएगा. फिल्म गदर 2 की रिलीज में अभी काफी वक्त है, इससे पहले एक्टर का पहला लुक सामने आना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. 2001 में सनी देओल ने अपने ढाई किलो के हाथ से हैंडपंप उठाया था. अब एक्टर ने बैलगाड़ी का पहिया उठाया है.
कैसे सामने आया सनी देओल का लुक?
जी स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है. जिसमें 2023 में रिलीज होने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स की झलक दिखाई गई है. 50 सेकंड के इस वीडियो में अजय देवगन की मैदान, सलमान खान की भाईजान, सोनू सूद की फतेह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी की झलक दिखी है. और भी कई प्रोजेक्ट्स की क्लिप्स हैं. पर इन सभी में सबसे खास रहा गदर के तारा सिंह का लुक. सनी देओल की आखिर में एक बड़ी ही दमदार झलक दिखती है, इसमें वे फुल एक्शन फॉर्म में नजर आए.
सनी देओल का लुक वायरल
सनी देओल इस सीन में भारी भरकम बैलगाड़ी का पहिया उठाते नजर आते हैं. उनके चेहरे पर वही एग्रेशन है जिसकी दुनिया दीवानी है. इस रील वीडियो का ये एक ऐसा फ्रेम है जिसे यूजर्स बार-बार देख रहे हैं. सनी देओल को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर फैंस के बीच सनी देओल हॉट टॉपिक बने हुए हैं.
गदर 2 ट्रेंड में
#Gadar2 ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. फैंस सनी देओल की झलक को शेयर कर रहे हैं. यूजर ने लिखा- ब्लॉकबस्टर लोडिंग. सनी देओल का स्क्रीन पर फीयरलेस अंदाज काफी पंसद किया जा रहा है. उनकी हीरोइक एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. सनी पाजी की वापसी से गदगद फैंस ने अभी से फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
फिल्म गदर 2001 में आई थी. ये मूवी उस साल की सुपर डुपर हिट मूवीज में शुमार रही. अब बहुत जल्द गदर का सीक्वल आने वाला है. लीड एक्टर्स बदले नहीं गए हैं. सनी दओल और अमीषा पटेल मेन लीड हैं. सालों बाद फैंस को सनी और अमीषा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. गदर 2 में इसके पहले पार्टी के बाद की कहानी दिखाई जाएगी. तारा सिंह और उसकी पत्नी सकीना के इर्द गिर्द कहानी घूमेगी. गदर 2 को अनिल शर्मा ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल मिड में रिलीज हो सकती है.