महज 20 साल की तुनिशा को भुला पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है. शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं. तुनिशा की मां ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. केस की पुलिस अभी जांच कर रही है. इसी बीच शीजान खान के दोस्त शान शंकर मिश्रा का बयान आया है. शान का दावा है कि सुसाइड से कुछ घंटे पहले तक तुनिशा शर्मा काफी खुश थीं.