एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए मंगलवार का दिन काफी मजेदार रहा. इस दिन सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहने पर भाई सपोर्ट में उतरे. वहीं अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगा है. हमारे फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा से जुड़ी आज के दिन की टॉप न्यूज.
साउथ के आगे फीकी हिंदी फिल्में? किच्चा सुदीप बोले- हर चीज एक दिन खत्म होती है
किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) का ट्रेलर जून में रिलीज किया गया. ट्रेलर में फिल्म के विजुअल देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह गया था और माना जा रहा है कि ये फिल्म शानदार होगी. ट्रेलर आने के पहले से ही फिल्म के जोरदार प्रोमोशन में जुटे सुदीप का हिंदी भाषा पर बयान विवादों में आ गया था.
बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन और बिजनेसमैन ललित मोदी का अफेयर सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ है. सुष्मिता सेन के इस अफेयर की उनके भाई राजीव सेन को भी जानकारी नहीं थी. खबर सुनकर वे भी शॉक्ड हो गए थे. ये भी कहा गया कि सुष्मिता सेन ने किसी बात से नाराज होकर अपने भाई को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. अब राजीव सेन ने पूरा सच बताया है.
11 लाख लेकर इवेंट में नहीं पहुंचीं Ameesha Patel, 5 सालों में नहीं लौटाई रकम, कोर्ट ने जारी किया वारंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं. अमीषा के खिलाफ मुरादाबाद की एक अदालत से वारंट जारी हुआ है. कोर्ट में तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अमीषा पटेल को अब 22 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है. मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी ने अमीषा पटेल और सहयोगियों पर 11 लाख रुपए लेने के बावजूद कार्यक्रम में न आने का आरोप लगाया है.
'मेरा खून नहीं खौलता है...', Cheater बुलाए जाने पर Ranbir Kapoor ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर आज भले आलिया भट्ट संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रणबीर की कैसेनोवा इमेज थी. खासतौर जब कॉफी विद करण में सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण ने रणबीर की इमेज पर तंज कसा था. इस शो के बाद से रणबीर की कैसेनोवा और चीटर की इमेज बनी. रणबीर ने अब उन्हें चीटर कहे जाने पर रिएक्ट किया है.
83 Shabaash Mithu Jersey failure Boxoffice: क्यों 'धोनी' के बाद फिल्मी पर्दे पर नहीं चल रहा क्रिकेट का जादू?
2016 में जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'एम.एस. धोनी' (MS Dhoni) रिलीज हुई, तब अच्छे-अच्छे बॉलीवुड एक्सपर्ट ये अंदाजा नहीं लगा पाए थे कि थिएटर्स में क्या होने वाला है. शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई, और पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली.
सोशल मीडिया वर्ल्ड में आए दिन नए ट्रेंड वायरल रहते हैं. इन ट्रेंड्स को सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी ट्राई करते हैं. टीवी की मोस्ट पॉपुलर और फेवरेट एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी एक फिटनेस ट्रेंड फॉलो करते हुए अपना रील वीडियो शेयर किया है. लेकिन ऐसा क्या हो गया, जिसकी वजह से रश्मि देसाई को ट्रोल किया जा रहा है?