रविवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए शॉकिंग रहा. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सिद्धू की यूं अचानक हुई हत्या ने सभी को हिलाकर रख दिया है. दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. इस फिल्म ने आखिरकार 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये सब और बहुत कुछ जो रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में हुआ, बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में.
28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की मौत हो गई है. पंजाब के मनसा में स्थित जवाहर के गांव के पास सिद्धू मूसे वाला पर फायरिंग हुई थी. उनके साथ दो और लोगों को गोली गली थी. इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल लेकर जाया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. खबर है कि सिद्धू को कुछ गैंगस्टर्स ने जान से मारने की धमकी दी थी.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार करने वाली है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया है. पहले ही दिन से भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) की जबरदस्त कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. इस बीच कार्तिक आर्यन फिल्म की सफलता को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है.
Aryan Khan ने एनसीबी के सामने मानी थी अमेरिका में गांजा पीने की बात, चार्जशीट में दावा
एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई के कोर्ट में चार्ज शीट दायर की थी. इस चार्जशीट में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए 20 से 14 लोगों के नाम दिए गए हैं. आर्यन खान समेत छह लोगों के नाम चार्ज शीट में नहीं हैं. एनसीबी का कहना है कि इन छह लोगों के खिलाफ सबूत ना मिल पाने की वजह से उनका नाम चार्ज शीट में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में खबर है कि चार्ज शीट में यह बात बताई है कि आर्यन खान ने गांजा लेने की बात को एनसीबी की पूछताछ में कुबूल किया था.
Salman Khan की Kabhi Eid Kabhi Diwali से क्यों बाहर हुए Ayush Sharma? वजह पता चल गई
सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi EID Kabhi Diwali) को लेकर रोज एक नई खबर सामने आ रही है. पहले फिल्म में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और राघव जुयाल (Raghav Juyal) की एंट्री हुई. इसके बाद पता चला कि फिल्म से आयुष शर्मा को बाहर कर दिया गया है. अब आयुष के बाहर होने की वजह का भी खुलासा हो चुका है.
Hindi vs South Debate पर बोले रोहित शेट्टी, 'बॉलीवुड कभी खत्म नहीं होगा'
हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में एक के बाद एक सेलिब्रिटी इस बारे में अपनी राय रख रहे हैं. अब बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. रोहित शेट्टी इन दिनों एक्टर रणवीर सिंह के साथ मिलकर अपने नए विज्ञापन का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान उनसे हिंदी वर्सेस साउथ को लेकर सवाल किया गया.