scorecardresearch
 

Film Wrap: सलमान की फिल्म से जीजा आयुष शर्मा हुए बाहर, जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज 

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा कभी ईद कभी दिवाली फिल्म को छोड़ चुके हैं. तो वहीं वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रविवार के दिन की टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज के बारे में जानने के लिए पढ़िए हमारा फिल्म रैप.

Advertisement
X
सलमान खान, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर
सलमान खान, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर

सलमान खान अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चे में हैं. पहले खबर आई थी कि सलमान ने दो एक्टर्स को हटाकर जीजा आयुष शर्मा और एक्टर जहीर इकबाल को इस फिल्म में काम दिया है. और अब बताया जा रहा है कि आयुष ने प्रोजेक्ट को टाटा बाय बाय कह दिया है. इसके अलावा लम्बे इंतजार के बाद वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. और भी बहुत कुछ रविवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुई. जानिए आज के दिन की टॉप खबरों के बारे में, हमारे फिल्म रैप में.

कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस में Urfi Javed का टशन, हैरान लोग बोले- जूते, बर्तन कब पहन रही हो...

...भई अब इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के फैशन के बारे में क्या ही कहें? प्लास्टिक से लेकर सेफ्टी पिन्स तक, उर्फी जावेद हर चीज से अपनी ड्रेसेस बनाकर उसमें कहर बरपाती हैं. लेकिन इस बार उर्फी ने जो ड्रेस पहनी है, उसके बारे में तो शायद ही कोई इमेजिन कर पाए. उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस में नजर आ रही हैं.

Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया धोखा देने का इल्जाम, बोले- 11 महीने से एक शख्स मेरे घर में रह रहा है

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. करण ने अपनी पत्नी निशा रावल पर धोखे का इल्जाम लगाया है. पिछले साल से ही दोनों अपनी शादी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अब करण ने निशा पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.

Advertisement

Salman Khan की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से बाहर हुए Aayush Sharma? इस एक्टर ने किया रिप्लेस

सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को एक लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. कहा जा रहा है कि सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म से आयुष शर्मा और जहीर इकबाल आउट हो चुके हैं. ये दोनों स्टार्स फिल्म से क्यों बाहर हुए आइये इस पर डिटेल में बात करते हैं.

Jugjugg Jeeyo Trailer: रिश्तों के टूटने की कहानी है जुग जुग जियो, मजेदार है फिल्म का ट्रेलर

कुक्कू (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) की शादी टूटने की कगार पर है. दोनों ने अभी अपने परिवार को इस बारे में नहीं बताया है. घर में छोटी बहन की शादी है. दोनों फैसला करते हैं कि शादी होने तक इस बात को छुपाकर रखेंगे. जब दोनों शादी के लिए घर जाते हैं, तो कुक्कू को पता चलता है कि उसके पिता (अनिल कपूर) भी उसकी मां (नीतू कपूर) को तलाक देने का प्लान बना रहे हैं. 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हो सकती है Disha Vakani की वापसी? बस मेकर्स को माननी होंगी ये शर्तें

टेलीविजन इतिहास में कई ऐसे धारावाहिक हैं जिन्होंने सालों तक फैंस को एंटरटेन करने का काम किया है. इन्हीं चंद सीरियल में से एक कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी है. ये 2008 से अब तक दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो शो छोड़ कर जा चुके हैं. हाल ही में जब शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने की बात सामने आई है, तो कई सारे लोगों का दिल टूट गया. टेंशन मत लीजिये. इस बार हम कोई टेंशन बढ़ाने नहीं आये हैं, बल्कि आपको एक गुड न्यूज देने आये हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement