बॉलीवुड और टीवी गलियारों से कई बड़ी खबरें सामने आईं. जैसे रतन राजपूत ने डिप्रेशन में होने का खुलासा किया. सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने पत्नी चारु असोपा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी. बॉलीवुड सेलेब्स ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को बधाई दी. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के पहले दिन का कलेक्शन सामने आया. पढ़ें इन सभी बड़ी खबरों को विस्तार से.
चारू ने राजीव से तलाक लेने का ऐलान कर दिया है. चारू के आरोपों पर अब राजीव ने भी चुप्पी तोड़ी है. चारू ने राजीव पर आरोप लगाया कि वो उन्हें मारते-पीटते थे, गालियां देते थे और उनपर शक भी करते थे. चारू ने ये भी कहा कि राजीव को दूसरा मौका देने का उन्हें पछतावा है. चारू के आरोपों पर राजीव सेन ने भी अब चुप्पी तोड़ी है.राजीव ने कहा- इसीलिए मैं उसे ड्रामा क्वीन कहता हूं. सबसे पहली बात...अगर उसे डाइवोर्स चाहिए तो वो मुझे और मेरी फैमिली को डायरेक्टली कॉल कर सकती है. लेकिन इस चीज के लिए मीडिया को कॉल करने की क्या जरूरत थी. वो स्टेबल इंसान नहीं है.उसने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए हैं कि मैं महीनों तक उसे छोड़कर गायब हो जाता था, मैं गालियां देता हूं, उसके साथ मैंने मार-पीट की है.
Ram Setu Box Office Collection Day 1: 'राम सेतु' ने किया धमाका, 2022 में बनी अक्षय कुमार की बिग ओपनर फिल्म, पहले दिन की इतनी कमाई
दिवाली और त्योहारों की छुट्टियों का अक्षय कुमार की फिल्म को काफी फायदा हुआ है. राम सेतु ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का पहले दिन का कलेक्शन 15.25 करोड़ रुपये रहा है. अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थीं. बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं.
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में मिला डेंगू का लार्वा, हाल ही में डेंगू फीवर से उबरे हैं एक्टर
सलमान खान को कुछ दिन पहले ही डेंगू हुआ था. डेंगू होने की वजह से उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग भी रुक गई है. तबीयत खराब होने की वजह से सलमान ने बिग बॉस का वीकेंड का वार भी होस्ट नहीं किया था. उनकी जगह करण जौहर ने शो में होस्टिंग की कमान संभाली. लेकिन अब सलमान खान धीरे-धीरे डेंगू से रिकवर हो रहे हैं. सलमान खान को डेंगू होने की जानकारी मिलने के बाद ही BMC की टीम पिछले कुछ दिन से दवा और धुएं का छिड़काव करने के लिए रोजाना गैलेक्सी अपार्टमेंट और उसके आसपास के इलाकों में जा रही है. अब इंस्पेक्शन के दौरान BMC की टीम को सलमान की बिल्डिंग में दो अलग-अलग जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारवंशी प्रधानमंत्री बने. जब से इस बात का ऐलान हुआ है, भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस बात पर हर कोई गर्व कर रहा है और ऋषि सुनक को बधाई दे रहा है. अब बात अगर बधाई की है तो ऐसे में भला हमारा बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. कई सेलेब्स ने ट्वीट कर ऋषि को पीएम बनने पर बधाई दी.
4 साल तक शोबिज से क्यों दूर रहीं Ratan Raajputh? एक्ट्रेस का छलका दर्द, बताया कब करेंगी कमबैक
रतन राजपूत पिछले 4 सालों से किसी भी शो में नहीं दिखी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को टीवी सीरियल संतोषी मां में देखा गया था. एक्ट्रेस ने अब इसका कारण बताते हुए कहा कि साल 2018 में उनके पिता के निधन के बाद से उन्होंने शोबिज से ब्रेक ले लिया था. रतन ने ये भी बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं, इसलिए उन्होंने खुद पर ध्यान देना ही ठीक समझा. रतन ने कहा- साल 2018 में जब संतोषी मां खत्म हुआ उसके एक दिन बाद ही मैंने अपने पिता को खो दिया था. वो मेरे लिए सबसे बुरा समय था. मैं डिप्रेशन में चली गई थी और फिर कुछ नहीं करना चाहती थी.