scorecardresearch
 

Film Wrap: 20 दिसंबर को कटरीना-विक्की का वेडिंग रिसेप्शन!, ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट का खुलासा

मनोरंजन जगत में बुधवार के दिन कई दिलचस्प खबरों का स‍िलस‍िला जारी रहा. कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल जल्द ही अपना वेड‍िंग र‍िसेप्शन देने वाले हैं. चर्चा है कि कपल 20 दिसंबर को JW Marriott में यह स्पेशल समारोह रखेंगे. रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
X
व‍िक्की-कटरीना, रणबीर कपूर
व‍िक्की-कटरीना, रणबीर कपूर

मनोरंजन जगत में बुधवार के दिन कई दिलचस्प खबरों का स‍िलस‍िला जारी रहा. कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल जल्द ही अपना वेड‍िंग र‍िसेप्शन देने वाले हैं. चर्चा है कि कपल 20 दिसंबर को JW Marriott में यह स्पेशल समारोह रखेंगे. रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Reception: कटरीना-विक्की के रिसेप्शन में गेस्ट को लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट, जानें- कब, कहां और कैसे होगा फंक्शन 

कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी ग्रैंड वेडिंग और हनीमून के बाद अब मुंबई लौट आए हैं. लेकिन कपल की वेडिंग फेस्टिविटीज अभी खत्म नहीं हुई हैं. जी हां,  कटरीना और विक्की ने शादी तो इंटीमेट तरीके से कर ली है, लेकिन कपल अब अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाला है.  

हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिर नहीं होंगे शाहरुख के बेटे आर्यन खान, कोर्ट ने दी बड़ी राहत 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में सशर्त जमानत तो मिल गई लेक‍िन उन्हें हर शुक्रवार नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दफ्तर जाकर अटेंडेंस लगाना पड़ता था. अब हाज‍िरी लगाने के मामले में आर्यन को एक और बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने आर्यन खान की याच‍िका को स्वीकार कर उनके हक में फैसला दिया है. अब आर्यन को हर शुक्रवार एनसीबी के दफ्तर में हाज‍िरी लगाने नहीं जाना पड़ेगा. 

Advertisement

Kareena Kapoor की मेड कोरोना पॉजिटिव, मलाइका अरोड़ा-आलिया भट्ट की रिपोर्ट निगेटिव

बॉलीवुड गलियारों में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. करीना कपूर समेत 4 सेलेब्स करोना की चपेट में हैं. बीएमसी अधिकारियों के हवाले से बड़ी खबर ये सामने आई है कि करीना कपूर के बाद उनकी नौकरानी भी वायरस के चपेट में आ गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पूरे परिवार और स्टाफ का RT PCR टेस्ट किया गया था. जिसमें मेड के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. 

'Pathan' की तैयारी में जुटे Shahrukh Khan, घर पर बना रहे बॉडी 

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' की तैयारियों में जुटे हैं. दरअसल, वह घर पर ही वर्कआउट कर बॉडी बना रहे हैं. एक्टर पर्सनल ट्रेनर की मदद से शेप में आने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों शाहरुख खान का नाम बेटे आर्यन खान के कारण कॉन्ट्रोवर्सी में आया था. दरअसल, आर्यन खान क्रूज ड्रग्स पार्टी में रेड के दौरान मिले थे, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें जेल में डाल दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत खान को जमानत पर रिहाई दी थी.  

Brahmastra Motion Poster: हाथ में त्रिशूल-आंखों में ज्वाला, सारे अस्त्रों के देवता 'ब्रह्मास्त्र' लेकर आ रहा है 'शिवा' 

Advertisement

रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट आख‍िरकार सामने आ ही गई है. बुधवार को फिल्म के ग्रैंड मोशन पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. अयान मुखर्जी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement