scorecardresearch
 

Film Wrap: जेठालाल-बबीता जी की हुई 'तारक मेहता...' से छुट्टी? निकाह के 10 महीने बाद पिता बना एक्टर

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता से शो से बाहर होने को लेकर बात की है. साथ ही 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम एक्टर अदनान शेख ने खुशखबरी दी है. अदनान और उनकी बेगम आयशा, निकाह के 10 महीने बाद पेरेंट्स बन गए हैं.

Advertisement
X
दिलीप जोशी, आयशा शेख, अदनान शेख
दिलीप जोशी, आयशा शेख, अदनान शेख

बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया में मंगलवार, 1 जुलाई के दिन हलचल मची रही. एक्ट्रेस शेफाली जरिवाला की मौत के बाद लगातार स्टार्स और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. इस बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता से शो से बाहर होने को लेकर बात की है. साथ ही 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम एक्टर अदनान शेख ने खुशखबरी दी है. अदनान और उनकी बेगम आयशा, निकाह के 10 महीने बाद पेरेंट्स बन गए हैं.

जेठालाल-बबीता जी की हुई छुट्टी, 'तारक मेहता' को कहा अलविदा? असित मोदी बोले- शो छोड़ा...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो का हॉरर ट्रैक लोगों को गुदगुदा रहा है. लेकिन हॉरर सीक्वेंस में बबीता जी (मुनमुन दत्ता) और जेठालाल (दिलीप जोशी) के गायब दिखने पर कयास लगे कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.

निकाह के 10 महीने बाद पापा बना सोशल मीडिया स्टार, पत्नी ने बेटे दिया जन्म, बोला- दुआ...

सोशल मीडिया स्टार, यूट्यूबर और एक्टर अदनान शेख ने निकाह के 10 महीने बाद फैन्स को गुड न्यूज दी है. अदनान पापा बन गए हैं. उनकी वाइफ आयशा शेख ने बेटे को जन्म  दिया है.

तलाक के 2 साल बाद साथ आए सोहेल-सीमा, बच्चों संग मनाया वेकेशन, एक हुआ परिवार?

सोहेल खान और सीमा सजदेह का 2022 में तलाक हो चुका है. इसके बाद से ही कपल को कभी एकसाथ स्पॉट नहीं किया गया था. लंबे वक्त के बाद पूरा परिवार साथ वेकेशन मना कर लौटा. सभी बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दिए. ये फैंस भी खुश हुए. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने की कपिल की बोलती बंद, ऋषभ पंत- चहल ने किया रिएक्ट, कॉमेडियन बोले- मेरे ऊपर...

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का अगला एपिसोड एंटरटेनमेंट, लाफ्टर, और थ्रिल से भरपूर होने वाला है. कपिल शर्मा शो में अगले हफ्ते कई दिग्गज इंडियन क्रिकेटर्स दिखाई देंगे, जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और दूसरे खिलाड़ी जैसे- ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल अपने खास अंदाज से शो में चार चांद लगाने वाले हैं.  

डायरेक्टर ने पहनने को दी थी बिकिनी, 16 साल की एक्ट्रेस ने फेंकी, किया इनकार

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों कई दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म 'त्रिशूल' से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा थे, जिन्होंने पूनम को चंडीगढ़ में स्पॉट किया था. छोटी उम्र में भी पूनम को सही-गलत समझना और चीजों को ना कहना बहुत अच्छे से आता था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement