scorecardresearch
 

Film Wrap: पकड़ा गया फरमानी नाज का झूठ, राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों काफी उथल पुथल चल रही है. राजू श्रीवास्तव अब भी ICU में ही हैं, उनकी बेटी ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. वहीं फरमानी नाज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हर हर शंभू पर जीतू शर्मा ने उन्हें कॉपीराइट क्लेम भेज दिया है.

Advertisement
X
राजू श्रीवास्तव, फरमानी नाज
राजू श्रीवास्तव, फरमानी नाज

बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा में गुरुवार के दिन क्या खास हुआ बता रहे हैं हम. पढ़िए हमारा फिल्म रैप. एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों काफी उथल पुथल चल रही है. राजू श्रीवास्तव अब भी ICU में ही हैं, उनकी बेटी ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है. वहीं फरमानी नाज को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हर हर शंभू पर जीतू शर्मा ने उन्हें कॉपीराइट क्लेम भेज दिया है और उनका गाना रिमूव कर दिया गया है.

Raju Srivastava Health update: 'ICU में राजू श्रीवास्तव, हालत में सुधार नहीं', बेटी अंतरा ने बताया तबीयत का हाल
फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बताई जा रही है. राजू फिलहाल AIIMS के ICU में ही रहेंगे. उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है. अंतरा ने बताया कि उनकी हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. बीते दिन उन्हें ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था.

बिना पैरों के किया भांगड़ा, फैन संग जमीन पर बैठकर नाचे अक्षय कुमार, Video
जिसका सबको था इंतजार. वो घड़ी आ गई आ गई. लो जी आप सब अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रिलीज हो गई है और रक्षा बंधन को फैंस का प्यार मिलना भी शुरू हो गया है. इधर थिएटर्स में अक्षय की फिल्म आई. उधर एक्टर का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो गया है. अगर अब तक रक्षा बंधन नहीं देखी है, तो खिलाड़ी कुमार का ये वीडियो ही देख डालिये. 

Advertisement

Raksha Bandhan: एक फ्रेम में दिखा कपूर खानदान, कार्तिक ने छुए बहन के पैर
रक्षा बंधन का त्यौहार देशभर में बनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी इसकी चमक देखने को मिली. कई सेलेब्स ने फोटो अपलोड कर अपने भाई और बहन को राखी की बधाई दी. सोनम कपूर से लेकर वरुण धवन, कार्तिक आर्यन तक ने फोटो अपलोड कर अपनी खुशी जाहिर की. बॉलीवुड में किस तरह इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया गया, आइये आपको दिखाते हैं.

सैनिकों के लिए सलमान ने बनाया खाना, जमकर की कसरत, देखें PHOTOS
Independence Day नजदीक है. इस साल भारत अपनी आजादी के 75वां साल को सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भारतीय नौसेना के बीच जा पहुंचे हैं. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. सभी को फैन्स की खूब तारीफें मिल रही हैं. एक्टर भी इंडियन नेवी ऑफिसर्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पकड़ी गई फरमानी नाज की चोरी! यूट्यूब ने हटाया हर हर शंभू गाना
हर हर शंभू गाना गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फरमानी नाज के यूट्यूब अकाउंट से हर हर शंभू गाना हटा दिया गया है. आखिर क्या वजह रही है, जो इतना लोकप्रिय गाना अचानक फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल से हटाना पड़ा. 

Advertisement

पाकिस्तान को नहीं 'लाल सिंह चड्ढा' से परेशानी, हो रही है रिलीज की तैयारी!
लंबे इंतजार के बाद आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. आमिर की फिल्म को दुनियाभर के फैंस का बेइंतिहा प्यार मिल रहा है. वहीं अब कहा जा रहा है कि आमिर और करीना कपूर स्टारर फिल्म पाकिस्तान में भी रिलीज हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement