scorecardresearch
 

Raksha Bandhan: एक फ्रेम में दिखा कपूर खानदान, कार्तिक ने छुए बहन के पैर

बॉलीवुड में भी हर त्यौहार को जोर-शोर से मनाया जाता है. दिन बीतते हुए सोशल मीडिया अपडेट्स आने लगते हैं. देखें इस बार कैसे सेलेब्स ने सेलिब्रेट किया राखी का त्यौहार.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर
कार्तिक आर्यन, सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर

रक्षा बंधन का त्यौहार देशभर में बनाया जा रहा है. बॉलीवुड में भी इसकी चमक देखने को मिली. कई सेलेब्स ने फोटो अपलोड कर अपने भाई और बहन को राखी की बधाई दी. सोनम कपूर से लेकर वरुण धवन, कार्तिक आर्यन तक ने फोटो अपलोड कर अपनी खुशी जाहिर की. बॉलीवुड में किस तरह इस त्यौहार को सेलिब्रेट किया गया, आइये आपको दिखाते हैं.

सोनम ने शेयर की बचपन की तस्वीरें
सोनम ने बचपन की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सोमन के साथ हर्षवर्धन, अर्जुन, अक्षय, मोहित मारवाह, रिया कपूर, जहान कपूर, और कुणाल रावल सभी बेहद क्यूट लग रहे हैं. साथ ही सोनम अपनी शादी से भी अनसीन तस्वीर शेयर की हैं. जिन्हें देख आप भी अपना दिल थाम लेंगे. एक फोटो में सभी भाई सोनम का दुपट्टा लिए एक साथ नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में रिया और हर्षवर्धन सोनम के साथ बैठे हैं.

कार्तिक ने छुए बहन के पैर
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर राखी की बधाई दी है. कार्तिक ने बहन क्रीतिका के साथ फोटो अपलोड कर लिखा- हैप्पी राखी, मेरी रक्षा करने वाली. कार्तिक इन फोटोज में अपनी बहन के पैर छूते दिख रहे हैं. कार्तिक के मम्मी पापा तो डॉक्टर हैं ही उनकी बहन भी पेशे से डॉक्टर हैं.

Advertisement

एकसाथ आई कपूर फैमिली
रक्षा बंधन के इस मौके पर रिद्धिमा कपूर साहनी ने इस फोटो को अपनी स्टोरी में अपडेट किया है. जहां कपूर खानदान एकसाथ नजर आ रहा है. फोटो में करीना कपूर, रणबीर कपूर, रणधीर समेत कई लोग दिखाई दे रहे है.

अनन्या पांडे का लवली पोस्ट
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने राखी पर भाई अहान पांडे के साथ फोटोज शेयर की. दोनों बहुत प्यार से गले लगे दिखाई दिए. वहीं अनन्या ने फैमिली फोटो भी शेयर की है. 

एकता का फैमिली लव
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपमनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं. भाई तुषार को राखी बांधती एकता ने सभी के साथ की फोटोज और वीडियो का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है.

वरुण का राखी लुक
वरुण धवन की राखी की फोटोज फैंस के बीच बेहद पसंद की जा रही हैं. वरुण ने बहनों के साथ की तस्वीर पोस्ट की हैं. राखी के दिन वरुण ने सफेद रंग के कुर्ते पायजामे को चूज किया. इस लुक में वरुण एकदम डैशिंग लग रहे हैं.

शिल्पा के बच्चों का वीडियो वायरल
राखी के मौके पर शिल्पा ने इस बार अपने बच्चों की वीडियो पोस्ट की है. वियान और समीशा के बीच का लगाव देख आप भी खो जाएंगे. शिल्पा की बेटी वीडियो में सबको हैपी रक्षा बंधन भी बोलती सुनाई पड़ती है. शिल्पा ने इस वीडियो को पोस्ट कर अपनी बहन शमिता को टैग किया है.

Advertisement

 तो आपने अपना राखी का त्यौहार कैसे मनाया हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा. Happy Raksha Bandhan!

 

Advertisement
Advertisement