फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई उस दौरान अक्षय कुमार बॉलीवुड से पहले एक्टर थे जिन्होंने फिल्मों की शूटिंग शुरू की थी. अक्षय कुमार पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों में सक्रिय हैं और हर साल ढेर सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. कोरोना काल में लंबे समय से सिनेमा घरों पर ताले जड़े हुए हैं. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब 15 अक्टूबर से थिएटर भी आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे.
कब रिलीज होगा अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का टीजर, सामने आई डेट
जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई उस दौरान अक्षय कुमार बॉलीवुड से पहले एक्टर थे जिन्होंने फिल्मों की शूटिंग शुरू की थी. अक्षय कुमार पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों में सक्रिय हैं और हर साल ढेर सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. कोरोना काल में भी अक्षय कुमार के पास फिल्मों की कमी नहीं है. उनके पास कई सारी फिल्में हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है बेल बॉटम जिसकी शूटिंग वे कर रहे हैं. यही नहीं जल्द ही इस फिल्म का पहला टीजर भी आने वाला है.
थिएटर तो खुल जाएंगे लेकिन अक्षय की सूर्यवंशी नहीं होगी रिलीज, ये है वजह
कोरोना काल में लंबे समय से सिनेमा घरों पर ताले जड़े हुए हैं. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया के तहत अब 15 अक्टूबर से थिएटर भी आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि अब हर बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सबसे ऊपर है क्योंकि ये फिल्म बनकर तैयार है. लेकिन अब फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है.
Bigg Boss के घर में कहां रहेंगे सलमान खान, सामने आया वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है. शो को लेकर दर्शकों के बीच हर बार की तरह इस बार भी जबरदस्त बज देखने को मिल रही है. शो को सफल बनाने में सबसे बड़ा हाथ खुद शो के होस्ट सलमान खान का है. इस बात में कोई दोराय नहीं है. सलमान के लिए बिग बॉस के घर पर अलग से शैलेट बनता है. अपनी लगजरी की वजह से सलमान का पर्सनल शैलेट हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार भी सलमान का पर्सनल शैलेट काफी शानदार है.
कोरोना पर अमिताभ बच्चन को मिली थी पोती अराध्या से ये खास सलाह
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना से जंग जीतने के बाद पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश की. उन्होंने दिखा दिया था कि मजबूत इच्छा शक्ति के सामने कोई भी वायरस नहीं टिक पाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जो अमिताभ बच्चन लोगों को कोरोना वायरस से सचेत कर रहे हैं, उन्हें खुद उनकी पोती अराध्या ने इस वायरस के सिलसिले में एक खास बात बताई थी.
जोया-फरहान ड्रग्स लेते तो क्या करते जावेद अख्तर? मिला ये जवाब
इस समय बॉलीवुड में ड्रग्स सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है. हर सेलेब को शक की नजर से देखा जा रहा है और एनसीबी भी टॉप हीरो-हीरोइन पर अपना शिकंजा कस रही है. दीपिका-सारा-श्रद्धा से तो पहले ही पूछताछ की जा चुकी है, वहीं बताया जा रहा है कि कई और सेलेब्स ने सवाल-जवाब किए जाएंगे. इस बीच अब जावेद अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है. ड्रग्स विवाद पर उन्होंने अपने विचार रखे हैं.