scorecardresearch
 

Bigg Boss के घर में कहां र‍हेंगे सलमान खान, सामने आया वीड‍ियो

सोशल मीडिय पर इसका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सलमान के शैलेट की झलकियां नजर आ रही हैं. दरअसल डिजाइनर एसले रेबेलो ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर से सलमान के पर्सनल शैलेट को दिखाता एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है.  शो को लेकर दर्शकों के बीच हर बार की तरह इस बार भी जबरदस्त बज देखने को मिल रही है. शो को सफल बनाने में सबसे बड़ा हाथ खुद शो के होस्ट सलमान खान का है. इस बात में कोई दोराय नहीं है. सलमान के लिए बिग बॉस के घर पर अलग से शैलेट बनता है. अपनी लगजरी की वजह से सलमान का पर्सनल शैलेट हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार भी सलमान का पर्सनल शैलेट काफी शानदार है. 

सोशल मीडिय पर इसका एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सलमान के शैलेट की झलकियां नजर आ रही हैं. दरअसल डिजाइनर एसले रेबेलो ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर से सलमान के पर्सनल शैलेट को दिखाता एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान का शैलेट काफी आलीशान है. दीवारों पर एक्टर के पोस्टर्स लगे हुए हैं. एक ड्रॉइंग रूम है जहां बड़ी स्क्रीन की एलईडी टीवी लगी हुई है और ड्रॉइंग रूम से अटैच एक बेडरूम आलीशान बेडरूम भी है. इसके अलावा बाहर का व्यू भी कम लुभावना नहीं है. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

His little BB #chalet , a sneak peak for u

A post shared by Ashley Rebello (@ashley_rebello) on

शनिवार को शो हो रहा ऑनएयर

हाल ही में सलमान खान ने स्टेज से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. सलमान खान पहले से ज्यादा फिट और स्लिम नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर कंटेस्टेंट के एंट्री सीक्वेंस की थी. इस बार जो कंटेस्टेंट शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं उसमें निशांत सिंह मालकनी, सारा गुरपाल, एजाज खान, रुबीना दिलायक, अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानु, निक्की टंबोली, राहुल वैद्य और जैसमीन भासिन जैसे सितारे शामिल हैं. शो की बात करें तो शो 3 अक्टूबर यानी शनिवार को कलर्स पर ऑन एयर होने जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement