फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कई किरदार निभाते नजर आते हैं. दर्शकों को गुदगुदाने के साथ शो में आए मेहमानों का जमकर मनोरंजन करते दिखाई देते हैं. इसके अलावा 'भाभीजी घर पर है' की अनीता भाभी (सौम्या टंडन) फैंस की फेवरेट हैं. शो को अलविदा कहने के बाद सौम्या टंडन की कमी फैंस को अक्सर खलती है.
Bharti Singh की वेकेशन का प्लान बच्चे ने किया कैंसिल, बोलीं- मैं दुखी हूं
वैसे कॉमेडियन भारती सिंह का भी जवाब नहीं. किस तरह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहना है ये बात भारती अच्छी तरह से जानती हैं. तभी तो पहला बच्चा हुए 40 दिन नहीं बीते कि भारती के दूसरे बच्चे की प्लानिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
उर्फी जावेद ने कुछ नहीं पहना? ऐसा कहने वाले ट्रोल्स पर बरसीं एक्ट्रेस, बोलीं- आंखों का इस्तेमाल तो करो
हाल ही में उर्फी जावेद ने सीप से बिकिनी बनाकर पहनी थी. इस बिकिनी टॉप के साथ उन्होंने सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप करके अपना बॉटमवियर क्रिएट किया था. बस फिर देर किस बात की थी, उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं.
'कहानी घर घर की' के लिए 8 साल तक लगातार शूटिंग कर रही थीं Sakshi Tanwar, नहीं अटेंड की कोई वेडिंग
'कहानी घर घर की' सीरियल में साक्षी तंवर ने इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि आज भी उन्हें शो में उनके किरदार पार्वती के नाम से घर-घर में जाना जाता है. एक नए इंटरव्यू में साक्षी ने बताया कि जब वो 8 सालों तक लगातार इस शो की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें कुछ और करने का बिल्कुल भी टाइम नहीं मिलता था.
गोविंदा ने मांगी थी मन्नत, तब पैदा हुए कृष्णा, बताया कैसे पिता की मौत के बाद करनी पड़ी कॉमेडी
टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कई किरदार निभाते नजर आते हैं. दर्शकों को गुदगुदाने के साथ शो में आए मेहमानों को जमकर मनोरंजन करते दिखाई देते हैं. हाल ही में कृष्णा अभिषेक कॉमेडियन और होस्ट मनीष पॉल (Maniesh Paul) के चैट शो में ऑडियंस संग रूबरू हुए. इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा संग लड़ाई, माता-पिता को खोने, दो साल तक काम न मिलने से लेकर डिप्रेशन से जूझने तक पर खुलकर बात की. या यूं कह दीजिए कि कृष्णा अभिषेक ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई शॉकिंग बातें बताईं.
अगर महेश बाबू को बॉलीवुड नहीं लगता फिट तो इसमें गलत क्या है? बोले मुकेश भट्ट
महेश बाबू के बयान को मोड़-तोड़कर पेश किया गया. सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने उनके इस बयान पर रिएक्ट भी किया. इस कड़ी में फिल्ममेकर मुकेश भट्ट का भी नाम शामिल है.
Kangana Ranaut के लिए लड़का ढूंढ रहे अर्जुन रामपाल, बोले- मैं जानता हूं कौन उनके काबिल
कंगना रनौत का कहना रहा कि सोसायटी ही है जो अर्जुन के बयानों पर ध्यान नहीं देती है. अर्जुन भी काफी कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स देते हैं. कंगना ने खुलासा किया कि अर्जुन रामपाल ने एक लीडिंग फिल्ममेकर को नोज ट्रिमर दिया था, क्योंकि वह उनके नोज हेयर को देखकर काफी खराब महसूस कर रहे थे.
कहां है भाभी जी फेम गोरी मैम? बेटे संग शेयर की तस्वीर, याद आ जाएगा मोगली
अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को धड़काने वाली गोरी मेम तो आपको याद ही होगी. 'भाभीजी घर पर है' की अनीता भाभी (सौम्या टंडन) फैंस की फेवरेट हैं. शो को अलविदा कहने के बाद सौम्या टंडन की कमी फैंस को अक्सर खलती है. ऐसे में आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि सौम्या टंडन इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं?
Sonakshi Sinha की शादी का क्या है सच? एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा
आर्टिफिशियल नेल के शौकीन लोगों के लिये SOEZI एक बड़ा तोहफा है. आम लड़कियों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए SOEZI ने ऑर्टीफिशियल नेल के दाम भी कम ही रखे हैं. यानी सोनाक्षी सिन्हा के ब्रांड के नेल्स बहुत ज्यादा कीमती नहीं है.
Munawar Faruqui को कहा आतंकी! कॉमेडी को बताया वल्गर, Sunil Pal को कॉमेडियन का जवाब- औकात बना लेंगे
रियलिटी शो लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी ने इंस्टा लाइव में फैंस से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. यहां पर सुनील पाल के कमेंट का भी मुनव्वर ने जवाब दिया. मालूम हो, सुनील ग्रोवर ने मुनव्वर की कॉमेडी पर कमेंट किया था. इशारों में मुनव्वर को आतंकी कहा था.