scorecardresearch
 

Film Wrap: मीडिया पर भड़कीं प्रेग्नेंट आलिया भट्ट, कपिल शर्मा ने मांगी पत्नी गिन्नी से माफी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जिन खबरों पर आल‍िया की नाराजगी सामने आई है उनके अनुसार, आल‍िया मिड-जुलाई में मुंबई वापस आएंगी और उन्हें लेने रणबीर यूके जाएंगे.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जिन खबरों पर आल‍िया की नाराजगी सामने आई है उनके अनुसार, आल‍िया मिड-जुलाई में मुंबई वापस आएंगी और उन्हें लेने रणबीर यूके जाएंगे. इसके अलावा कपिल शर्मा आजकल कनाडा टूर पर गए हुए हैं और वहां लाइव परफॉर्म कर रहे हैं. 

कैसे हुई थी Qandeel Baloch की हत्या? Saba Qamar के शो 'बागी' में खुलेगा पाकिस्तानी मॉडल के मर्डर का राज
साल 2016 में पाक‍िस्तान की सोशल मीड‍िया स्टार फौज‍िया अजीम (Fouzia Azeem) उर्फ कंदील बलोच (Qandeel Baloch) की हत्या का केस काफी सुर्ख‍ियों में था. कंदील की हत्या खुद उनके भाई ने की थी. इस केस ने पाक‍िस्तान की आवाम को हिलाकर रख दिया था. अब कंदील की जिंदगी पर बनी सीर‍ियल बागी में उनके संघर्ष से लेकर बुलंद‍ियों और हत्या तक की कहानी दिखाई जाएगी. बागी में एक्ट्रेस सबा कमर ने कंदील बलोच का किरदार निभाया है.  

Arjun Kapoor के कपड़े पहनकर पेरिस में चिल कर रहीं Malaika Arora, कपल ने एन्जॉय की मूवी डेट
अर्जुन कपूर ने मूवी का टिकट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. फोटो में मलाइका की झलक भी दिखाई दे रही है. मूवी का टिकट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- क्या फिल्म है. क्या राइड है. क्या एक्सपीरियंस है.  

Advertisement

Alia Bhatt को लेने UK जाएंगे पति Ranbir! रिपोर्ट्स पर एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी, बोलीं- मैं कोई पार्सल नहीं
जिन खबरों पर आल‍िया की नाराजगी सामने आई है उनके अनुसार, आल‍िया मिड-जुलाई में मुंबई वापस आएंगी और उन्हें लेने रणबीर यूके जाएंगे. दूसरी रिपोर्ट की मानें तो आल‍िया शूट‍िंग खत्म करने के बाद रेस्ट करेंगी. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी कुछ ऐसे प्लान किया है क‍ि उनकी वर्क कमिटमेंट्स पर इसका असर ना हो.

ना ब्लू ना पिंक? क्या होगा Ranbir Kapoor-Alia Bhatt के बेबी रूम का कलर
सूत्र ने कहा- 'आल‍िया और रणबीर ने बेबी के कमरे को कलर न्यूट्रल रखने का प्लान किया है. एक बार आल‍िया घर वापस आ जाएंगी तो वे और उनके पत‍ि बेबी रूम की सजावट का काम देखेंगे, जो क‍ि ना ही ब्लू है ना ही पिंक.' 

Combativo: पाकिस्तान में 'रैम्बो' की एंट्री! पर्दे पर पहली बार दिखेगा जबरदस्त एक्शन
कॉम्बैटिवो एक पाकिस्तानी एक्शन फिल्म है जो देश में अगस्त में रिलीज के लिए तैयार है. सैयद ने अहमद अली के लीड कैरेक्टर को भी निभाया है, जिसका नाम कॉम्बैटिवो है. शाजेल सैयद ने ही इस फिल्म के स्टंट वर्क को कोरियोग्राफ किया है. स्पेनिश में कॉम्बेटिवो का मतलब योद्धा है.

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग अमिताभ बच्चन, किसी नए प्रोजेक्ट की है तैयारी?
प्रभास की फिल्म के मेकर्स Vyjayanthi Films ने हैदराबाद में एक ब्रांड न्यू ऑफिस खोला है. इस प्रोडक्शन हाउस ने टॉलीवुड में 50 साल पूरे किए हैं. इस खुशी के मौके पर हैदराबाद में एक नए ऑफिस की शुरुआत की गई. ऑफिस की ओपनिंग सेरेमनी में कई दिग्गज सितारे पहुंचे. 

Advertisement

माधवन की रॉकेट्री के लिए शाहरुख खान ने कितनी ली फीस? जानकर होगी हैरानी
माधवन ने कहा कि वे हमेशा से ही शाहरुख खान को पसंद करते आए हैं. वहीं उनकी पत्नी सरिता भी किंग खान की बड़ी फैन हैं. जब भी शाहरुख खान उनकी पत्नी सरिता से मिलते हैं उन्हें हमेशा स्पेशल फील कराते हैं. मूवी रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

सात समंदर पार कपिल शर्मा ने ऐसा क्या कह दिया, जो पत्नी गिन्नी चतरथ से मांगनी पड़ रही माफी
कपिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ का जिक्र किया है. कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा टूर पर हैं. कपिल वहां लोगों को हंसा रहे हैं. जानते हैं सात समंदर पार ऐसा क्या हो गया जो कपिल को पत्नी से माफी मांगनी पड़ी. 

Most Searched Asians List: उर्फी जावेद ने बनाया रिकॉर्ड, कंगना, कियारा, तेजस्वी को पछाड़ा
उर्फी जावेद ने 57वां स्थान हासिल किया है. शिल्पा शेट्टी, कियारा आडवाणी और कंगना रनौत समेत कई एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए उर्फी जावेद ने अपना नाम इन सबसे आगे कमाया है. यहां तक कि 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश भी इनसे पीछे हो गई हैं. 

कौन हैं Manpreet Kaur जिन्होंने Mika Singh के स्वयंवर में ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, उमर रियाज संग जुड़ चुका है नाम
मनप्रीत एमटीवी के फेमस शो लव स्कूल के सीजन 4 में अपने बॉयफ्रेंड सनी चीमा संग शामिल हुई थीं. वे इस शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक थीं. मनप्रीत और सनी इस शो के विनर भी बने थे. सनी संग ब्रेकअप होने के बाद मनप्रीत अब मीका सिंह के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement