scorecardresearch
 

माधवन की रॉकेट्री के लिए शाहरुख खान ने कितनी ली फीस? जानकर होगी हैरानी

माधवन ने कहा कि वे हमेशा से ही शाहरुख खान को पसंद करते आए हैं. वहीं उनकी पत्नी सरिता भी किंग खान की बड़ी फैन हैं. जब भी शाहरुख खान उनकी पत्नी सरिता से मिलते हैं उन्हें हमेशा स्पेशल फील कराते हैं. मूवी रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
X
माधवन अपनी पत्नी और शाहरुख खान के साथ
माधवन अपनी पत्नी और शाहरुख खान के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 जुलाई को रिलीज होगी रॉकेट्री
  • शाहरुख के बारे में क्या बोले माधवन
  • फिल्म में किंग खान का कैमियो

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन अपनी फिल्म रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मूवी 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में बादशाह शाहरुख खान कैमियो रोल में दिखेंगे. माधवन ने एक इंटरव्यू में किंग खान की तारीफ की है.  

क्या बोले माधवन?

माधवन ने कहा कि वे हमेशा से ही शाहरुख खान को पसंद करते आए हैं. वहीं उनकी पत्नी सरिता भी किंग खान की बड़ी फैन हैं. जब भी शाहरुख खान उनकी पत्नी सरिता से मिलते हैं उन्हें हमेशा स्पेशल फील कराते हैं. माधवन ने कहा- आप जिन्हें पंसद करते हो थोड़ा सा उनके जैसा बन जाते हैं. मुझे लगता है फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' मेरा हकलाना शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म से जुड़ा हुआ था.

''मेरी पत्नी उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. जब भी हम मिले हैं शाहरुख ने सरिता को स्पेशल फील कराया है. मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा.  मैंने शाहरुख से सीखा है कैसे स्टार बनना है, कैसे लोगों की जिंदगी आसान बनाएं.''

Arjun Kapoor के कपड़े पहनकर पेरिस में चिल कर रहीं Malaika Arora, कपल ने एन्जॉय की मूवी डेट

Advertisement

शाहरुख की तारीफ की

माधवन ने शाहरुख खान को उदार दिल का बताया. माधवन के मुताबिक, शाहरुख ने फिल्म रॉकेट्री के लिए कोई पैसा नहीं लिया है. वे बस आए और जिस भी दिन मैंने बुलाया सेट पर आकर अपना शॉट दिया. फिल्म रॉकेट्री पूर्व साइंटिस्ट और एरोस्पेस इंजीनयर नंबी नारायणन की जिंदगी पर बेस्ड है. नंबी पर जासूसी का आरोप लगा था. ये फिल्म हिंदी, तमिल और इंग्लिश में रिलीज हो रही है. साथ ही तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी डब होगी.  बतौर डायरेक्टर ये माधवन की डेब्यू मूवी है.

कैसे हुई थी Qandeel Baloch की हत्या? Saba Qamar के शो 'बागी' में खुलेगा पाकिस्तानी मॉडल के मर्डर का राज

माधवन ने इस फिल्म को ना ही डायरेक्ट किया, इसके अलावा मूवी में एक्टिंग की, प्रोड्यूस किया और कहानी भी माधवन ने ही लिखी है. इस बायोपिक मूवी को सपोर्ट करने के लिए माधवन ने किंग खान का शुक्रिया अदा भी किया. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म पठान, जवान और डंकी रिलीज होंगी. सभी फिल्मों की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


 

Advertisement
Advertisement