फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉबी देओल की सक्सेसफुल वेब सीरीज 3 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. सीरीज की रिलीज से पहले इसकी स्टारकास्ट की जबरदस्त चर्चा है. 31 मई को हुए इस इवेंट को कोलकाता बेस्ड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैक आई इवेंट्स हाउस ने ऑर्गेनाइज किया था.
5 साल बाद 'कुंडली भाग्य' शो छोड़ रहे Dheeraj Dhoopar, अब लीड रोल में दिखेंगे ये एक्टर
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि धीरज धूपर अपने करियर में अब नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहते हैं. इसके अलावा वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने कुंडली भाग्य शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है.
Prabhas के बढ़े वजन से परेशान Salaar के डायरेक्टर, शूटिंग पर लगाया ब्रेक, एक्टर के सामने रखी शर्त!
मूवी राधे श्याम में CGI तकनीक से प्रभास को अच्छी शेप में दिखाया गया था. पर सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील किसी भी कीमत पर क्वॉलिटी से समझौता नहीं करना चाहते. प्रशांत नील मूवी राधे श्याम की तरह प्रभास को फिट दिखाने की ट्रिक को फॉलो करने के मूड में नहीं हैं. वे चाहते हैं प्रभास फिट होकर सेट पर लौटें.
पापा से पूछकर दिए आश्रम 3 में इंटीमेट सीन्स, एक्ट्रेस ने बताया घर में क्या हुआ फिर
बॉबी देओल की सक्सेसफुल वेब सीरीज 3 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी. सीरीज की रिलीज से पहले इसकी स्टारकास्ट की जबरदस्त चर्चा है. आश्रम 3 में एक्ट्रेस अनुरिता झा अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से फैंस को हैरान करने वाली हैं.
TKSS: कपिल शर्मा ने कमल हासन को फील कराया बूढ़ा! एक्टर ने दिया बिंदास जवाब
कपिल मजाकिया अंदाज में बचपन के किस्से शेयर करने लगते हैं. कपिल कहते हैं कि सर आपने 1981 में एक दूजे फिल्म से फिल्मों में प्रवेश किया था. उसी साल चंडीगढ़ में एक पैदा हुआ था.
'KK को थी हार्ट ब्लॉकेज की समस्या, CPR देने से बच सकते थे सिंगर', डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
डॉक्टर ने कहा कि सिंगर केके को लेफ्ट कोरोनरी आर्टरी में 80 फीसदी ब्लॉकेज थी. कहीं भी 100 फीसदी ब्लॉकेज नहीं पाई गई. मंगलवार को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर चल रहे थे और क्राउड के साथ डांस भी कर रहे थे, जिसकी वजह से उनमें एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी.
KK की मौत पर उठे सवाल, ऑर्गेनाइजर ने माना, भीड़ थी, AC नहीं कर रहे थे काम
31 मई को हुए इस इवेंट को कोलकाता बेस्ड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैक आई इवेंट्स हाउस ने ऑर्गेनाइज किया था. गुरुदास कॉलेज के स्टूडेंट विंग ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस- ऑल इंडिया तृणमूल छात्र परिषद ने पूरे इवेंट का इंतजाम कंपनी से कराया था.
Samrat Prithviraj : यूपी में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', फिल्म देखने के बाद योगी का ऐलान
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) यूपी में टैक्स फ्री कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद ये ऐलान किया है. सीएम योगी को ये फिल्म काफी पसंद आई है. मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ करते हुए जानें क्या लिखा?
Samrat Prithviraj के सीन में बेड़ियों में अक्षय कुमार, हाथ में बंधी ढीली रस्सी देख चकराए लोग, बोले- इतना टाइट हाथ कौन बांधता है?
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले इसपर काफी विवाद भी हुआ. अब अक्षय कुमार की मूवी के एक सीन का लोग सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. जानें क्या है वो सीन, जिसे लेकर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है.
Samrat Prithviraj की रिलीज से पहले कैसे बदले अक्षय कुमार के सुर, सुनकर कहेंगे Oh My God
सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले अक्षय जब सोमनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर पूजा करते देखे गये, तो लोग उन्हें उनकी कही बातें ही याद दिलाने की कोशिश में जुट गये. देखते हैं कि खिलाड़ी कुमार वायरल वीडियो पर क्या जवाब देते हैं.