फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्ट्रेस काजल अग्रवाल मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है. वहीं कंगना रनौत की शो लॉकअप की बात करें तो इसमें मिलिंद सोमन भी पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं.
Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे Milind Soman! Lock Upp में सुपरमॉडल पर क्या चार्ज लगेगा?
मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. मिलिंद पर लड़कियों का दिल चुराने और इंटरनेट पर छाए रहने का चार्ज लग सकता है. मिलिंद की फिटनेस के क्या ही कहने. अपने करियर की शुरुआत से ही वे लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी फिजीक और पर्सनैलिटी की लड़कियां दीवानी हैं. उनकी मैराथन रनिंग सुर्खियों में रहती है.
मोनोकनी में Chitrangda Singh का सिजलिंग लुक, फैन्स बोले- Ufff
ब्लैक मोनोकनी में चित्रांगदा सिंह बेहद बोल्ड लग रही हैं. मोनोकनी भी काफी खास है. इसमें साइड से कई सारे कट लगे हुए हैं जो चित्रांगदा सिंह को ग्लैमरस लुक दे रहे हैं. सोफे का सहारा लेकर वह जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं और कैमरे में पोज दे रही हैं.
Kajal Aggarwal ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति गौतम किचलू संग शेयर किया फैमिली पोर्ट्रेट
काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपना फैमिली पोर्ट्रेट शेयर किया है. इस मोनोक्रोम फोटो में काजल अग्रवाल शर्ट और पेंसिल स्कर्ट पहने टेबल पर बैठी हैं. उनका एक हाथ अपने बंप पर है और वह हंस रही हैं. काजल का ये फोटो बेहद खूबसूरत है.
शार्क टैंक इंडिया टीवी शो इन दिनों खबरों में है. शो में नजर आने वाले अशनीर ग्रोवर इनदिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. अशनीर के कुछ वीडियोज सामने शार्क टैंक इंडिया टीवी शो इन दिनों खबरों में है. शो में नजर आने वाले अशनीर ग्रोवर इनदिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. अशनीर के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें उनका रूड बिहेवियर नजर आ रहा है.
गोवा वाले Beach पर Namrata Malla का झक्कास डांस, फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर'
नम्रता मल्ला जब भी डांस करती हैं, उसे खूब एंजॉय करती हुई देखी जाती हैं. शायद यही एक सच्चे आर्टिस्ट की पहचान भी हैं. फिर चाहें वो डांस किसी म्यूजिक वीडियो के लिये हो या इंस्टा रील. नम्रता मल्ला हमेशा ही डांस मूव्स से बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती दिखती हैं.