शार्क टैंक इंडिया टीवी शो इन दिनों खबरों में है. शो में नजर आने वाले अशनीर ग्रोवर इनदिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. अशनीर के कुछ वीडियोज सामने आए हैं जिसमें उनका रूड बिहेवियर नजर आ रहा है. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अशनीर एक कंटेस्टेंट को झाड़ लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके साथ बाकी जजेस भी कंटेस्टेंट पर सख्ती दिखाते नजर आ रहे हैं.
अशनीर ने कंटेस्टेंट को दिया सबक
वीडियो की बात करें तो 3 मिनट के इस वीडियो में अशनीर काफी गुस्साए हुए हैं और कंटेस्टेंट को लताड़ते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट सभी जजेस के सामने अपना इंट्रो देता है और अपना इन्वेंशन भी दिखाता है. मगर ऐसा लग रहा है कि अशनीर को बंदे का काम ज्यादा भाया नहीं. तभी तो उन्होंने कंटेस्टेंट की कायदे से क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि कंटेस्टेंट को कुछ नहीं आता है और उसकी पढ़ाई वेस्ट है. वो कुछ नहीं कर रहा है और बस अपना जीवन बर्बाद करने में लगा है.
कंटेस्टेंट ने अपने आप को साबित करने की कोशिश भी की. मगर कोई फायदा नहीं हुआ. अशनीर ने कहा- 'ये तू क्या बना रहा है. नेहरू प्लेस के फुटपाथ पर बिकता है ये 15 रुपये का. तूने जर्मन यूनिवर्सिटी से किसी की सीट बर्बाद की है. ये क्या बना दिया. कंटेस्टेंट ने कहा कि उसने जर्मन में सिर्फ अय्याशी नहीं की है और बहुत मेहनत की है. काफी पढ़ाई की है. मगर अशनीर और अनुपम मित्तल ने तो कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी.
गोवा वाले Beach पर Namrata Malla का झक्कास डांस, फैंस ने बताया 'सुपर से ऊपर'
पीयूष ने बढ़ाया हौसला
हालांकि कुछ जजेस ने उनका हौसला बढ़ाने की भी कोशिश की. लेन्स कार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल ने कंटेस्टेंट का ढांढस बांधा. उन्होंने कहा कि कंटेस्टेंट का जीवन काफी हद तक उनके जीवन से मैच खाता है. तो अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है और वे आगे भी अपने जीवन में बहुत कुछ कर सकते हैं. फैंस वीडियो पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं.