मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की उन स्टार्स में से हैं, जिन्हें सुर्खियों में रहने की किसी खास वजह की जरूरत नहीं होती है. वैसे इन दिनों मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) के साथ स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में बिजी चल रही हैं. स्मार्ट जोड़ी में भोजपुरी सिनेमा की इस जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में कपल को इतना पसंद किया गया कि इनका एक अनदेखा वीडियो वायरल हो चुका है.
विक्रांत-मोनालिसा का ऑनस्क्रीन रोमांस
मोनालिसा अकसर ही इंस्टाग्राम पर उनकी और विक्रांत की पिक्चर्स शेयर किया करती रहती हैं. इसके अलावा कभी-कभी दोनों का रोमांटिक वीडियो भी सामने आ जाता है. नोटिस करने वाली बात ये है कि कपल ऑफ कैमरा जितना रोमांटिक दिखता है, उससे कई गुना ज्यादा प्यार ऑन स्क्रीन झलकता है. हमें पता था कि हमारी बातों पर यकीन करना इतना आसान नहीं है. इसलिये हम हमेशा सबूत साथ लेकर चलते हैं.
Akshay Kumar नहीं करते 100 दिन से ज्यादा एक फिल्म में काम, बोले 'बजट हिट तो पिक्चर हिट'
असल में इंटरनेट पर मोनालिसा और विक्रांत के एक वीडियो ने काफी तहलका मचा रखा है. ये म्यूजिक वीडियो भोजपुरी फिल्म पाकिस्तान में जय श्री राम (Pakistan Mein Jai Shri Ram) का है. गाने का नाम है 'माचिस के तिलीयां' (Machis Ke Tiliya). 'माचिस के तिलीयां' वीडियो में मोनालिसा पर्पल कलर साड़ी में विक्रांत से लिपटी दिख रही हैं. लटके-झटके दिखा कर मोनालिसा विक्रांत को इंप्रेस करने में कामयाबी रहीं और गाने के अंत में दोनों ने लिपलॉक किया.
जिम वियर में Janhvi Kapoor ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी, फैंस को दिया फिटनेस मंत्रा
'माचिस के तिलीयां' गाने में मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी का हॉट अंदाज देख कर कई दिलों में हलचल मचना जायज है. देखा ना आपने कि इन्होंने हर एक सीन को कितने परफेक्ट तरीके से निभाया है. मतलब शायद ही कोई ऐसा होगा, जो एक बार गाना देखने के बाद इसे बार-बार इसे प्ले करके ना देखे. इस गाने को अब तक 1,794,389 व्यूज मिल चुके हैं. गाने को इंदू सोनाली ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.