फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण पिता बन गए हैं. उन्होंने ये खुशखबरी फैंस संग साझा की. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. आलिया भट्ट की गंगूबाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते संतोषजनक कमाई कर ली है.
Tiger 3: 2023 ईद पर आ रहा है टाइगर, सलमान-कटरीना ने शेयर किया फर्स्ट लुक
Tiger 3: सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी नई फिल्म टाइगर 3 के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर सामने आ गया है. इस टीजर में सलमान खान अपने पूरे स्वैग और रौब में नजर आ रहे हैं. तो वहीं कटरीना कैफ के एक्शन अवतार को देखा जा सकता है.
इंडियन आइडल के होस्ट Aditya Narayan बने पापा, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म
आदित्य नारायण पापा बन गए हैं. आदित्य की पत्नी श्वेता अग्रवाल ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. आदित्य नारायण ने पिता बनने की गुडन्यूज इंस्टा पर भी शेयर की है. दिग्गज सिंगर उदित नारायण दादा बनकर काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी पोती को एंजेल बताया है.
Gangubai Kathiawadi BO: पहले हफ्ते फिल्म ने कमाए इतने, खास अंदाज में 'गंगू का शुक्रिया'
कोरोना का प्रकोप अब धीरे-धीरे भारत में खत्म हो गया है और एक बार फिर से सब कुछ पहले जैसा होता नजर आ रहा है. एक बार फिर से बाजार में चहल-पहल लौट आई है और सिनेमाघरों में दर्शक. पोस्ट कोविड-19 कुछ फिल्में रिलीज हुई हैं मगर अधिकतर फिल्मों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.
'मथुरा से आई हूं, देखकर ऐसा लगा आप वृंदावन के गोपाल हैं', बोलीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हैं. आज भी उनकी अपीयरेंस लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती है. हेमा मालिनी ने हाल ही में हुनरबाज देश की शान टीवी शो में शिरकत की. इस दौरान एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से इंप्रेस होकर उन्होंने उसे एक तोहफा भी दिया.
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला टैलेंटेड नहीं, बल्कि कुछ ज्यादा ही टैलेंटेड हैं. खेसारी लाल यादव के साथ 'दो घूंट' गाने में तहलका मचाने के बाद नम्रता मल्ला रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. नम्रता आये दिन अपनी फोटोज और वीडियोज से होश उड़ाती रहती हैं. जिन लोगों को नहीं पता है, उन्हें बता दें कि नम्रता एक्टिंग के साथ-साथ बेली डांस भी कमाल का करती हैं, जिसकी झलक वो अपने डांस वीडियोज में दिखाती रहती हैं.