scorecardresearch
 

Film Wrap: जेल में कटेगी आर्यन खान की रात, विक्की संग शादी पर कटरीना ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए बुधवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट को आने वाले दो दिनों में आर्यन की बेल पर फैसला सुनाना ही होगा. कोर्ट को दिवाली ब्रेक से पहले अपना फैसला देना बहुत जरूरी है. इसके अलावा विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की चर्चाएं बॉलीवुड गलियारों में तेज हो रही है. एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है. 

'सरदार उधम' का क्लाइमेक्स सीन शूट करने के बाद रोने लगी थीं बनिता संधू, किया था मां को फोन
बनिता संधू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर उनके लिए फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट करना कितना मुश्किल था. जहां पर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी ने पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर की हत्या कर दी थी. 

शाहरुख खान की दो फिल्मों पर लगा ब्रेक, आर्यन खान की गिरफ्तारी बनी वजह
शाहरुख अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण संग स्पेन जाने वाले थे. दोनों ही वहां एक सॉन्ग को शूट करने वाले थे, लेकिन अब उसपर भी ब्रेक लग गया है. शाहरुख के बेटे आर्यन खान के केस को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने ही इन्हें होल्ड पर डाल दिया है. 

आर्यन खान को 2 दिन में नहीं मिली जमानत, तो जेल में काटनी पड़ेंगी और 16 रातें
बॉम्बे हाईकोर्ट को आने वाले दो दिनों में आर्यन की बेल पर फैसला सुनाना ही होगा. कोर्ट को दिवाली ब्रेक से पहले अपना फैसला देना बहुत जरूरी है. अगर आर्यन खान को दो दिनों में बेल नहीं मिलती तो स्टारकिड को 15 नवंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा.

Advertisement

विक्की कौशल संग शादी पर कटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 15 साल से यह सवाल पूछ रहे हो!
कुछ समय पहले खबर यह भी आई थी कि दोनों ने सगाई कर ली है. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दोनों नवंबर या दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए रिस्पॉन्स दिया है.  

'सीक्रेट हसबैंड' संग कश्मीर की वादियों में घूम रही हैं नुसरत जहां, शेयर किया वीडियो
अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहने वालीं नुसरत जहां इन दिनों कश्मीर की वादियों में अपना क्वालिटी टाइम गुजार रही हैं. नुसरत के साथ उनके पार्टनर यश भी पहुंचे हैं. पहली बार नुसरत ने यश संग अपना वीडियो शेयर किया है. 

अर्सलान गोनी का हाथ थामे सुजैन खान ने मनाया बर्थडे, सामने आया वीडियो
यह वीड‍ियो सुजैन के बर्थडे केक कट‍िंग का है, जिसमें अर्सलान सुजैन के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. जैसे ही कैंडल जलाए जाते हैं, सुजैन अर्सलान का हाथ थामकर अपना सरप्राइज जताती हैं. इस पार्टी के लिए वे सभी को धन्यवाद देती नजर आईं. 

नो मेकअप लुक में अर्चना, बेटे शेयर किया वीडियो तो पड़ा जोरदार थप्पड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्चना पूरन सिंह ड्रेसिंग मिरर के सामने खड़े होकर खुद ही अपना हेयर कट करते हुए नजर आ रही हैं. अर्चना के इस पैंपरिंग मोमेंट को उनके बेटे आयुष्मान सेठी उनकी मर्जी के बिना ही अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. 

Advertisement

बिकिनी पहने बीच पर चिल करती दिखीं Disha Patani, समंदर की लहरों के बीच दिया किलर पोज
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक और मोस्ट सिजलिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बिकिनी फोटोज टॉक-ऑफ-द टाउन बने रहते हैं. दिशा अक्सर ही बिकिनी में अपनी स्टनिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं. एक्ट्रेस के बिकिनी में किलर पोज और दिलकश अदाएं फैंस को अपनी दीवाना बना देती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement