scorecardresearch
 

अर्सलान गोनी का हाथ थामे सुजैन खान ने मनाया बर्थडे, सामने आया वीडियो

यह वीड‍ियो सुजैन के बर्थडे केक कट‍िंग का है, जिसमें अर्सलान सुजैन के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. जैसे ही कैंडल जलाए जाते हैं, सुजैन अर्सलान का हाथ थामकर अपना सरप्राइज जताती हैं. इस पार्टी के लिए वे सभी को धन्यवाद देती नजर आईं.

Advertisement
X
सुजैन खान
सुजैन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुजैन ने कथ‍ित बॉयफ्रेंड के साथ मनाया बर्थडे
  • गोवा में धूमधाम से हुई पार्टी
  • सेल‍िब्रेशन का वीड‍ियो वायरल

ऋत‍िक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने 26 अक्टूबर को अपना 43वां बर्थडे मनाया. उनका यह जन्मदिन इस बार गोवा में कुछ खास लोगों की मौजूदगी में सेल‍िब्रेट किया गया. इस बर्थडे पार्टी में सुजैन खान के साथ उनके दोस्तों के अलावा कथ‍ित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी भी थे. सुजैन की दोस्त अनुष्का रंजन ने इस सेल‍िब्रेशन का वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. 

यह वीड‍ियो सुजैन के बर्थडे केक कट‍िंग का है, जिसमें अर्सलान सुजैन के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. जैसे ही कैंडल जलाए जाते हैं, सुजैन अर्सलान का हाथ थामकर अपना सरप्राइज जताती हैं. इस पार्टी के लिए वे सभी को धन्यवाद देती नजर आईं. गोवा में हुए इस पार्टी में सुजैन और अर्सलान के अलावा आद‍ित्य सील, अनुष्का रंजन भी साथ थे. 

बिकिनी पहने बीच पर चिल करती दिखीं Disha Patani, समंदर की लहरों के बीच दिया किलर पोज

सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान का स्पेशल मैसेज 

इससे पहले अर्सलान ने सुजैन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्ल‍िंग...कामना करता हूं कि तुम्हारा ये साल बेहतरीन हो और तुम्हारी जिंदगी भी...जिंदगी में बेस्ट हार्ट वाली इंसान जिससे मैं मिला, और ये एक शानदार फोटो है, ऊपरवाला तुम्हें वो सब कुछ दे जिसकी तुम ख्वाह‍िश करती हो, ढेर सारा प्यार.' अर्सलान की इस पोस्ट पर सुजैन ने भी जवाब दिया 'थैंक्यू थैंक्यू थैंक्यू...मेरे सब कुछ के लिए शुक्रिया'. दोनों ने कैप्शन में ब्लैक हार्ट इमोजी भी एड किया है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditya Seal (@adityaseal)

विशाल भारद्वाज के पोस्ट ने छू लिया प्रियंका का दिल, सुनाई गजरा बेचने वाली की इमोशनल कहानी

कॉमन फ्रेंड के जर‍िए हुई थी मुलाकात 

अर्सलान और सुजैन के डेट‍िंग की खबरें इसी साल मार्च में आई थीं. पिंकव‍िला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और छह महीने पहले उनकी पहचान हुई थी. सुजैन और अर्सलान की मुलाकात टीवी जगत के कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए हुई थी. दोनों ने इन खबरों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 


 

Advertisement
Advertisement