scorecardresearch
 

Film wrap: पहले दिन 'फाइटर' ने भरी ऊंची उड़ान, रणबीर की 'रामायण' में विभीषण बनेगा ये एक्टर

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' रिलीज हुई. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर 'राम', साई पल्लवी 'सीता', यश 'रावण' और डायरेक्टर नितेश ने विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को अप्रोच किया है.

Love and War की कास्टिंग में है कामयाबी का राज! जानें कैसे काम करता है भंसाली का ये फॉर्मूला
संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी 'लव एंड वॉर' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल नजर आएंगे. इस दमदार कास्ट के साथ फिल्म तो मजेदार होगी ही, मगर भंसाली का रिकॉर्ड देखें तो 'लव एंड वॉर' की कामयाबी इस कास्टिंग से ही तय हो जाती है. आइए बताते हैं कैसे... 

रणबीर-आलिया की लव स्टोरी का भंसाली से है पुराना कनेक्शन, कभी बनने वाली थी 'बाल‍िका वधू'
संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को कास्ट किया है. रणबीर और आलिया को रोमांटिक फिल्म में लेकर आ रहे भंसाली का, इस कपल की रियल लव स्टोरी से भी बहुत पुराना कनेक्शन है. 

Advertisement

Fighter Box Office Collection Day 1: पहले दिन 'फाइटर' ने भरी ऊंची उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर की शानदार लैंडिंग
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. हुआ भी वैसा ही. कम से कम पहले दिन के बिजनेस को देखकर ये कहा जा सकता है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म ने धमाकेदार अपोनिंग की है.

शाहरुख के बाद ऋतिक की हीरोईन बनीं दीपिका, उठे सवाल तो बोलीं-  शक्ति शेट्टी का इंतजार
दीपिका की पिछली रिलीज फिल्म पठान और जवान में शाहरुख खान लीड रोल में थे. वहीं फाइटर में ऋतिक रोशन लीड में हैं. दीपिका के फिल्म और करियर चॉइस पर सवाल उठ रहे हैं कि वो फेमिनिज्म की कौन सी राह पर हैं. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने सिर्फ एक लाइन में जवाब दिया और कहा- हां जरूर, आप बस शक्ति शेट्टी का इंतजार कीजिए.

Ranbir Kapoor की 'Ramayan' में विभीषण बनेगा ये साउथ एक्टर! फीस पर अटकी है बात
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर 'राम', साई पल्लवी 'सीता', यश 'रावण' और डायरेक्टर नितेश ने विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को अप्रोच किया है. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो जल्द ही डायरेक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. 

Advertisement

कौन हैं लोक गायक रतन कहार, जिन्हें मिलेगा पद्मश्री, 'बोड़ो लोकेर बिटी लो' गाने से मिला फेम
फोक सिंगर रतन काहर पिछले 60 सालों से लोकसंगीत के साथ जुड़े हुए हैं. भादू फेस्टिवल सॉन्ग्स में उन्हें महारत हासिल है. रतन ने 16 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. उन्होंने बचपन में आर्थिक तंगी झेली. वो गरीब परिवार से थे. उन्होंने मजदूरों की फैमिली से आकर लोकगीत जगत में अपना नाम बनाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement