दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्रिटिक्स ने भी इसे बेहतरीन फिल्म बताया है. वहीं दीपिका के रोल की भी खूब तारीफ हो रही है. कहा जाए कि दीपिका के लिए साल की शुरुआत धमाकेदार रही है तो गलत नहीं होगा. एक्ट्रेस ने मेल सेंट्रिक फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस पर उन्होंने हाल ही में बात की.
एक्शन स्टार बनतीं दीपिका
दीपिका की पिछली रिलीज फिल्म पठान और जवान में शाहरुख खान लीड रोल में थे. वहीं फाइटर में ऋतिक रोशन लीड में हैं. बात करें दीपिका की आने वाली फिल्मों की जिनमें सिंघम अगेन और कल्कि 2898 AD शामिल हैं. सिंघम अगेन में दीपिका के साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह है. तो वहीं कल्कि 2898 AD में प्रभास और अमिताभ बच्चन. हालांकि ये सभी एक्शन फिल्में हैं लेकिन इनका मुख्य किरदार मेल एक्टर ही है.
रोल चॉइस पर उठे सवाल
ऐसे में दीपिका के फिल्म और करियर चॉइस पर सवाल उठ रहे हैं कि वो फेमिनिज्म की कौन सी राह पर हैं. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने सिर्फ एक लाइन में जवाब दिया और कहा- हां जरूर, आप बस शक्ति शेट्टी का इंतजार कीजिए. लेकिन मेरी सोच को पूरा करने के लिए बता दूं, आप वैसे भी कभी भी अकेले कुछ भी नहीं करते हैं. मुझे नहीं लगता कि महिलाएं पुरुषों के बिना सफल हो सकती हैं. वहीं पुरुष महिलाओं के बिना सफल नहीं हो सकते. मुझे लगता है कि हमें फेमिनिज्म की परिभाषा को दोबारा बदलने की जरूरत है.
मुझे कहानी से मतलब है
अगर दीपिका के करियर ग्राफ को देखा जाए तो उनकी यही खासियत रही है कि वो मेल सेंट्रिक फिल्मों में भी अपनी पहचान छोड़ जाती हैं. फिल्म छोटे बजट की हो या मेगा, एक्ट्रेस को सिर्फ कहानी से मतलब है. दीपिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा- जगह तो है, राइटर्स को लिखना है. ऐसा होगा, मुझे लगता है कि यह सिर्फ समय की बात है. कोविड के बाद, हर किसी को थोड़ा घबराहट महसूस हुई. यह एक नया अनुभव था जिससे हर कोई बाहर आ रहा था और हमने इस बारे में कई धारणाएं बनाईं कि हम कहां जा रहे हैं. क्या चल रहा है, क्या नहीं चल रहा है, इस जर्नी में हम बहुत जल्दी कूद रहे हैं कि केवल बड़े बजट की फिल्में ही चल रही हैं. एक्टर्स एक स्क्रिप्ट, एक डायरेक्टर की सर्विस करता है. फिर बजट कितना भी हो. आप कहानियों में, कैरेक्टर्स में, लोगों में इनवेस्ट करते हैं. जो जरूरी है वो है आपका सफर.
बात करें फाइटर की तो, फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म ऋतिक-दीपिका के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख भी है. इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.