रिया चक्रवर्ती नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में नवाज के खिलाफ लिखित शिकायत की है. नवाज की पत्नी आलिया ने सोशल मीडिया पर अब अपना नाम अंजना आनंद किशोर पांडे रखा है.
ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह सहित 7 लोगों को समन भेजा है. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल दीपिका पादुकोण गोवा में हैं. वो शूटिंग के लिए गोवा गई थीं. खबरें हैं कि दीपिका बुधवार देर रात या गुरुवार को कभी भी मुंबई के लिए निकल सकती हैं. दीपिका के साथ करिश्मा भी मुंबई आएंगी.
आजतक से बात करते हुए शुभावी चोकसी ने ना सिर्फ ये बताया कि इस सीरियल का उनकी निजी जिंदगी पर क्या असर पड़ा बल्कि शो बंद होने को लेकर अपनी फीलिंग भी शेयर की. शो बंद होने को लेकर शुभावी कहती हैं, ‘ऐसा लगता है कि एक सफर अभी खत्म हो गया है. अब जब नया सफर शुरू होगा तब होगा. एक बात जो मैं खास तौर पर कहूंना चाहूंगी कि ऐसी टैलेंटेड टीम और ऐसे शानदार क्रू के साथ मैंने पहले कभी काम नहीं किया था. ये बात सिर्फ मैं नहीं कहती बल्कि हमारी टीम के सभी लोग कहते हैं. हां, मुझे दुख है कि शो बंद हो रहा है लेकिन हम सब जानते हैं कि हर अच्छी चीज का कभी ना कभी तो अंत होता ही है.’
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें बुधवार सुबह से बनी हुई हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर को कंफर्म किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और 1 अक्टूबर तक क्वारंटीन में हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. वे अक्सर सुशांत को जस्टिस दिलाने की मुहिम से जुड़े पोस्ट्स अपनी प्रोफाइल पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सुशांत की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसके सहारे उन्होंने बताने की कोशिश की है कि सुशांत अपने काम को लेकर कितने पैशनेट थे.
कोरोना वायरस महामारी के चलते अब भी देश में हजारों मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के कई एक्टर्स की तरह अर्जुन भी अब काम पर लौट आए हैं.उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस प्रोजेक्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में मानव कौल को देखा जा सकता है. अर्जुन ने लिखा- काम पर आकर अच्छा लगा. हमारे लिए दुआ कीजिए.
रिया ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि ये साफ है कि सुशांत अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे और अपने स्टाफ मेंबर्स की मदद से उन्हें ये ड्रग्स मिलती थी. रिया ने कहा कि सुशांत ने उन्हें, उनके भाई और अपने घर के स्टाफ का इस्तेमाल किया ताकि वो अपनी ड्रग्स की लत को बनाए रख सकें और उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे किसी तरह का कोई सबूत ना छोड़ें
लंबे समय से सारा अली खान एनसीबी के रडार पर हैं. उनके खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले हैं जिसकी वजह से एनसीबी सारा से पूछताछ करना चाहती है. अब तो सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सारा अली खान का जिक्र कर दिया है. खबरों के मुताबिक रिया ने एनसीबी के सामने सारा अली खान का जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि सारा और सुशांत साथ में स्मोक किया करते थे. पावना फॉर्म हाउस पर दोनों साथ में ड्रग्स भी लेते थे और पार्टी भी करते थे. वहीं रिया ने ये भी दावा किया है कि केदारनाथ के सेट पर भी दोनों सुशांत और सारा ने वीड का सेवन किया है.
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मंजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड की चु्प्पी को गलत माना है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- मेरा एक सवाल बॉलीवुड के उन सभी सितारों से जो देश के हर मसले पर आवाज बुलंद करते हैं. ये प्लेकार्ड उठाकर पूरी दुनिया में शोर मचाते हैं. बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद वो आज चुप क्यों हैं. क्यों आज वे इस गलत को गलत नहीं कह रहे.
सोशल मीडिया पर लड़की ने बताया है कि उसे दिल्ली पुलिस ज्वाइन करनी है. उसने एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भी भर दिए हैं. लेकिन अब उसका परिवार एग्जाम की तैयारी के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा है. ऐसे में लड़की ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. उम्मीद के मुताबिक सोनू सूद ने बिना देर किए उस लड़की की मदद की. सोनू ने तुरंत लड़की के लिए अच्छी कोचिंग का इंतजाम किया. ट्वीट कर सोनू ने लिखा- हो गया आपकी कोचिंग का इंतजाम. दिल्ली पुलिस पुलिस की अच्छी ट्रेनिंग कर देश की सेवा कीजिए.
पलक ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनके नाम पर कई मीम बनाए जा रहे हैं. उनकी कई फोटोज का बिना पूछे इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके बारे में खराब-खराब लिखा जा रहा है. पोस्ट में लिखा है- सभी मीम और हेट पेजेस को ये मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है. मेरी फोटो का इस्तेमाल करना बंद करो, मेरी फोटो का फोटोशॉप करना रोको, मेरे बारे में घटिया लिखना छोड़ दो. मुझे पसंद नहीं करते हैं तो फॉलो मत कीजिए, लेकिन मेरी बुराई करने का कोई हक नहीं. मुझे कोई कड़ा एक्शन लेने के लिए मजबूर मत करो. इंसानियत सीख लो.
इंडियन टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का अक्टूबर को प्रीमियर होगा. शो में इस बार कोरोना की वजह से कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. बीते दिनों शो में एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक के एंट्री लेने की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि वो शो के ग्रैंड प्रीमियर में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में एंट्री लेंगी. वो शो के इंट्रोडंक्शन में डांस परफॉर्मेंस करेंगी, जिसकी शूटिंग वो 22 सितंबर को करने वाली थीं. अब इन खबरों पर कविता कौशिक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐसी खबरों को गलत बताया है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े नाम सामने आए हैं. इस बीच, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा गया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, इन स्टार्स के खिलाफ ड्रग्स मांगने के सबूत मिले हैं, जिसके संबंध में पूछताछ की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा के चंद दिनों के भीतर उन्होंने इसे लेकर अपना प्लान भी साझा कर दिया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इसके लिए खुला ऑफर दिया है. उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा गौतम बुद्ध नगर में 1000 एकड़ की जमीन चिह्नित कर ली गई है जिस पर इनफोटेनमेंट जोन तैयार किया जाएगा.
बिग बॉस फैनक्लब पर जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली के BTS फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं कि उनमें वे बिग बॉस 14 की अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो रही हैं. जैस्मिन और निक्की की ये तस्वीरें लीक होने के बाद उनका बिग बॉस में जाना लगभग तय माना जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल एक के बाद एक कई नाम सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाया है. खबरें हैं कि एनसीबी को अबिगेल और सनम के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे. सुबह के समय एनसीबी की एक टीम ने दोनों के घर रेड की थी. आइए जानते हैं कि ये दोनों कौन हैं. अबिगेल और सनम नच बलिए 8 में कपल के तौर पर नजर आए थे. दोनों शो के फर्स्ट रनरअप थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी आई थी. अबिगेल और सनम दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अंकिता सुशांत की फैमिली के सपोर्ट में हैं. वो सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव हैं. वो सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. इसके अलावा अंकिता लगातार अपनी फोटोज भी शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में अंकिता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए अंकिता ने ये भी बताया कि खुश कैसे रहें.
कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर से रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. शो इस बार काफी हद तक अलग होने वाला है. शो के प्रोमोज आने भी शुरू हो गए हैं. सोनी टीवी ने हाल ही में एक केबीसी का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में केबीसी 10 में नजर आईं बिनीता जैन दिख रही हैं. बिनीता केबीसी 10 की इकलौती करोड़पति विनर थीं. वीडियो में वो अपने सबसे बड़े सेटबैक के बारे में बात करती दिख रही हैं. वो कहती हैं- जब मेरे पति की किडनैपिंग हुई थी. इसने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था. आखिर में वो कहती हैं सेटबैक ही कमबैक का एक कदम है.
कम ही लोग जानते हैं कि आयुष्मान के पिता पी खुराना नार्थ इंडिया के एक फेमस ज्योतिषी हैं. उन्होंने ज्योतिष विद्या के बारे में काफी किताबें भी लिखी हैं. आयुष्मान बताते हैं कि जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरे होने के समय उनके पिता ने उन्हें कहा था कि बेटा अगर तुम अभी नहीं जाओगे तो फिर अगले दो साल तक आपको काम ही नहीं मिलेगा. तो जैसे ही आयुष्मान के एग्जाम खत्म हुए, उसके अगले ही दिन उनके बैग पैक करके उन्हें टिकेट थमा दी गई और घर से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया.
सीरियल उतरन से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस टीना दत्ता के बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने की खबर है. खबर है कि टीना ने बिग बॉस के सेट पर अपना ओपनिंग एक्ट शूट कर लिया है. अब वो क्वारंटाइन होकर 1 अक्टूबर को सलमान के साथ शूटिंग शुरू करेंगी.
फिल्म उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर में से एक मधु मंटेना वर्मा की जया साहा के साथ ड्रग को लेकर चैट सामने आई है. ये चैट 22 जून 2020 की है. जिसमें मधु मंटेना वर्मा जया साहा से वीड की डिमांड कर रहे थे. मधु की इस मांग का जवाब देते हुए जया साहा ने कहा था कि ठीक है वीड भिजवा दूंगी. मधु एनसीबी की रडार पर हैं. उनसे एनसीबी ऑफिस में पूछताछ जारी है.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में जगह मिली है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले वो सबसे युवा भारतीय हैं. कलाकारों वाली कैटेगरी में आयुष्मान खुराना का नाम है और इस लिस्ट में मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे कलाकारों के नाम हैं. दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान की तारीफ की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज साढ़े 11 बजे सुनवाई करने वाली थी लेकिन अब भारी बारिश के चलते आज इस मामले पर सुनवाई स्थगित कर दी गई है. कंगना ने उनके मुंबई स्थित दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के लिए BMC से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. मालूम हो कि 9 सितंबर को BMC ने कंगना के पाली हिल वाले दफ्तर के निर्माण को अवैध बताते हुए ऑफिस के कई हिस्सों पर बुलडोजर चला दिया था.
कंगना रनौत ने पायल घोष का सपोर्ट किया है. कंगना ने अनुराग कश्यप का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि जब वह छोटे थे तो उन्होंने स्कूल के दिनों में एक लड़के को मोलेस्ट किया था. वीडियो में अनुराग बता रहे हैं कि उन्हें लगा कि जो उनके साथ हुआ है वही उन्हें दूसरों के साथ करना चाहिए.
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर ट्वीट किया, "3 लाख से ज्यादा भावुक कर देने वाले मैसेज मिले हैं. मैं इन्हें पढ़ते, सुनते और देखते हुए रोने लगी. मैं अंदाजा भी नहीं लगा सकती जिस तरह का प्यार और पहचान वो अपने पीछे छोड़ गया है." श्वेता ने एक क्लिप शेयर की है और पूरे वीडियो का लिंक देते हुए हैशटैग मैसेज फोर SSR लिखा है.
रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जिसपर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन मुंबई में हो रही तेज बारिश के चलते ये सुनवाई टल गई है. आज बॉम्बे हाईकोर्ट की छुट्टी है. इसलिए रिया की बेल पर आज सुनवाई नहीं हो पाएगी.
ड्रग्स केस में एनसीबी जया साहा से तीसरे दिन की पूछताछ करेगा. वहीं बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा को भी एनसीबी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीबी जया साहा और मधु मंटेना को एकसाथ बैठाकर पूछताछ कर सकता है. एनसीबी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ ध्रुव से भी आज पूछताछ करेगा. ध्रुव से कल भी पूछताछ हुई थी.
बिग बॉस फेम शहनाज गिल का लुक ट्रांसफॉर्मेशन हाल ही में सोशल मीडिया पर छाया रहा था. अब एक और कलाकार के लुक ट्रॉन्सफॉर्मेशन के चर्चे हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बाल कलाकार सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई की. सलोनी ने अपने लुक में ड्रैस्टिक चेंज की तस्वीरें शेयर करके सभी को चौंका दिया है.
खबरें हैं कि टीवी शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' का अगले साल सीजन 2 लॉन्च हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. शो का आखिरी एपिसोड 17 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. इस शो की जगह अब फैंस साथ निभाना साथिया 2 देख पाएंगे. जिसके 19 अक्टूबर से शुरू होने की खबरें हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज साढ़े 11 बजे सुनवाई करेगा. कंगना ने उनके मुंबई स्थित दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के लिए BMC से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. मालूम हो कि 9 सितंबर को BMC ने कंगना के पाली हिल वाले दफ्तर के निर्माण को अवैध बताते हुए इस पर बुलडोजर चला दिया था.
कोर्ट से कई बार रिया की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. अब एक बार फिर रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. आज रिया और उनके भाई शोविक की जमानत याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा. मालूम हो, 8 सितंबर से जेल में बंद रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.