scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Updates: रिया-कंगना पर सुनवाई टली, बिग बॉस में जाएंगी टीना

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2020, 9:56 PM IST

जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या होगा खास. रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई टल गई है. वे 14 दिनों से भायखला जेल में बंद हैं. वहीं कंगना के ऑफिस पर बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पाई. टीवी की बात करें तो बिग बॉस 14 को लेकर बज बना हुआ है. कई सेलेब्स के नाम अब तक सामने आ चुके हैं.

रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती
9:55 PM (5 वर्ष पहले)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने एक्टर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Posted by :- Monika Gupta

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में नवाज के खिलाफ लिखित शिकायत की है. नवाज की पत्नी आलिया ने सोशल मीडिया पर अब अपना नाम अंजना आनंद किशोर पांडे रखा है. 

9:16 PM (5 वर्ष पहले)

NCB के समन के बाद मुंबई लौटेंगी दीपिका

Posted by :- Monika Gupta

ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह सहित 7 लोगों को समन भेजा है. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल दीपिका पादुकोण गोवा में हैं. वो शूटिंग के लिए गोवा गई थीं. खबरें हैं कि दीपिका बुधवार देर रात या गुरुवार को कभी भी मुंबई के लिए निकल सकती हैं. दीपिका के साथ करिश्मा भी मुंबई आएंगी.

8:59 PM (5 वर्ष पहले)

शुभावी बोलीं- हर अच्छी चीज का अंत होता ही है

Posted by :- Monika Gupta

आजतक से बात करते हुए शुभावी चोकसी ने ना सिर्फ ये बताया कि इस सीरियल का उनकी निजी जिंदगी पर क्या असर पड़ा बल्कि शो बंद होने को लेकर अपनी फीलिंग भी शेयर की. शो बंद होने को लेकर शुभावी कहती हैं, ‘ऐसा लगता है कि एक सफर अभी खत्म हो गया है. अब जब नया सफर शुरू होगा तब होगा. एक बात जो मैं खास तौर पर कहूंना चाहूंगी कि ऐसी टैलेंटेड टीम और ऐसे शानदार क्रू के साथ मैंने पहले कभी काम नहीं किया था. ये बात सिर्फ मैं नहीं कहती बल्कि हमारी टीम के सभी लोग कहते हैं. हां, मुझे दुख है कि शो बंद हो रहा है लेकिन हम सब जानते हैं कि हर अच्छी चीज का कभी ना कभी तो अंत होता ही है.’
 

8:57 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं श्वेता तिवारी 

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें बुधवार सुबह से बनी हुई हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर को कंफर्म किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और 1 अक्टूबर तक क्वारंटीन में हैं. 
 

Advertisement
7:58 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत की तस्वीर शेयर कर बोलीं श्वेता- भाई ने जो भी किया, उसमें 100% दिया

Posted by :- Vishu Sejwal


सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. वे अक्सर सुशांत को जस्टिस दिलाने की मुहिम से जुड़े पोस्ट्स अपनी प्रोफाइल पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में सुशांत की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसके सहारे उन्होंने बताने की कोशिश की है कि सुशांत अपने काम को लेकर कितने पैशनेट थे.

7:57 PM (5 वर्ष पहले)

फिल्म सेट पर लौटे अर्जुन रामपाल, फैंस से कहा- हमारे लिए दुआ करें

Posted by :- Vishu Sejwal

कोरोना वायरस महामारी के चलते अब भी देश में हजारों मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के कई एक्टर्स की तरह अर्जुन भी अब काम पर लौट आए हैं.उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस प्रोजेक्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में मानव कौल को देखा जा सकता है. अर्जुन ने लिखा- काम पर आकर अच्छा लगा. हमारे लिए दुआ कीजिए.

7:56 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत ने अपने करीबी लोगों को ड्रग्स की लत के लिए किया इस्तेमाल: रिया चक्रवर्ती

Posted by :- Vishu Sejwal

रिया ने अपनी जमानत याचिका में कहा कि ये साफ है कि सुशांत अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल करते थे और अपने स्टाफ मेंबर्स की मदद से उन्हें ये ड्रग्स मिलती थी. रिया ने कहा कि सुशांत ने उन्हें, उनके भाई और अपने घर के स्टाफ का इस्तेमाल किया ताकि वो अपनी ड्रग्स की लत को बनाए रख सकें और उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे किसी तरह का कोई सबूत ना छोड़ें

7:15 PM (5 वर्ष पहले)

NCB के सामने रिया का दावा, दोनों सुशांत-सारा लिया करते थे ड्रग्स

Posted by :- sudhanshu maheshwari

लंबे समय से सारा अली खान एनसीबी के रडार पर हैं. उनके खिलाफ कई ऐसे सबूत मिले हैं जिसकी वजह से एनसीबी सारा से पूछताछ करना चाहती है. अब तो सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी सारा अली खान का जिक्र कर दिया है. खबरों के मुताबिक रिया ने एनसीबी के सामने सारा अली खान का जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि सारा और सुशांत साथ में स्मोक किया करते थे. पावना फॉर्म हाउस पर दोनों साथ में ड्रग्स भी लेते थे और पार्टी भी करते थे. वहीं रिया ने ये भी दावा किया है कि केदारनाथ के सेट पर भी दोनों सुशांत और सारा ने वीड का सेवन किया है.

7:15 PM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर मंजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मंजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड की चु्प्पी को गलत माना है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- मेरा एक सवाल बॉलीवुड के उन सभी सितारों से जो देश के हर मसले पर आवाज बुलंद करते हैं. ये प्लेकार्ड उठाकर पूरी दुनिया में शोर मचाते हैं. बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद वो आज चुप क्यों हैं. क्यों आज वे इस गलत को गलत नहीं कह रहे.

Advertisement
7:15 PM (5 वर्ष पहले)

लड़की का दिल्ली पुलिस में जाने का सपना पूरा करेंगे सोनू

Posted by :- sudhanshu maheshwari


सोशल मीडिया पर लड़की ने बताया है कि उसे दिल्ली पुलिस ज्वाइन करनी है. उसने एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भी भर दिए हैं. लेकिन अब उसका परिवार एग्जाम की तैयारी के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा है. ऐसे में लड़की ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. उम्मीद के मुताबिक सोनू सूद ने बिना देर किए उस लड़की की मदद की. सोनू ने तुरंत लड़की के लिए अच्छी कोचिंग का इंतजाम किया. ट्वीट कर सोनू ने लिखा- हो गया आपकी कोचिंग का इंतजाम. दिल्ली पुलिस पुलिस की अच्छी ट्रेनिंग कर देश की सेवा कीजिए.

7:14 PM (5 वर्ष पहले)

सोशल मीडिया पर मीम से परेशान तारक मेहता की सोनू, दे डाली चेतावनी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पलक ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनके नाम पर कई मीम बनाए जा रहे हैं. उनकी कई फोटोज का बिना पूछे इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके बारे में खराब-खराब लिखा जा रहा है. पोस्ट में लिखा है- सभी मीम और हेट पेजेस को ये मेरी पहली और आखिरी चेतावनी है. मेरी फोटो का इस्तेमाल करना बंद करो, मेरी फोटो का फोटोशॉप करना रोको, मेरे बारे में घटिया लिखना छोड़ दो. मुझे पसंद नहीं करते हैं तो फॉलो मत कीजिए, लेकिन मेरी बुराई करने का कोई हक नहीं. मुझे कोई कड़ा एक्शन लेने के लिए मजबूर मत करो. इंसानियत सीख लो.
 

7:11 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में नहीं आएंगी कविता कौशिक

Posted by :- Monika Gupta

इंडियन टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो का अक्टूबर को प्रीमियर होगा. शो में इस बार कोरोना की वजह से कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. बीते दिनों शो में एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक के एंट्री लेने की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि वो शो के ग्रैंड प्रीमियर में पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में एंट्री लेंगी. वो शो के इंट्रोडंक्शन में डांस परफॉर्मेंस करेंगी, जिसकी शूटिंग वो 22 सितंबर को करने वाली थीं. अब इन खबरों पर कविता कौशिक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐसी खबरों को गलत बताया है.
 

5:46 PM (5 वर्ष पहले)

दीपिका, सारा, श्रद्धा समेत 7 को एनसीबी का समन

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बाद ड्रग्स कनेक्शन में कई बड़े नाम सामने आए हैं. इस बीच, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों को समन भेजा गया है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, इन स्टार्स के खिलाफ ड्रग्स मांगने के सबूत मिले हैं, जिसके संबंध में पूछताछ की जाएगी. 

4:56 PM (5 वर्ष पहले)

कैसी होगी ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी, 1000 एकड़ में होगा विस्तार

Posted by :- Puneet Parashar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा में फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा के चंद दिनों के भीतर उन्होंने इसे लेकर अपना प्लान भी साझा कर दिया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इसके लिए खुला ऑफर दिया है. उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा गौतम बुद्ध नगर में 1000 एकड़ की जमीन चिह्नित कर ली गई है जिस पर इनफोटेनमेंट जोन तैयार किया जाएगा.

Advertisement
4:01 PM (5 वर्ष पहले)

जैस्मिन और निक्की ने शूट किया डांस एक्ट

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस फैनक्लब पर जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली के BTS फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं कि उनमें वे बिग बॉस 14 की अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो रही हैं. जैस्मिन और निक्की की ये तस्वीरें लीक होने के बाद उनका बिग बॉस में जाना लगभग तय माना जा रहा है.

4:00 PM (5 वर्ष पहले)

ड्रग्स कनेक्शन में फंसे TV स्टार सनम-अबिगेल

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल एक के बाद एक कई नाम सामने आ रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर को एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाया है. खबरें हैं कि एनसीबी को अबिगेल और सनम के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे. सुबह के समय एनसीबी की एक टीम ने दोनों के घर रेड की थी. आइए जानते हैं कि ये दोनों कौन हैं. अबिगेल और सनम नच बलिए 8 में कपल के तौर पर नजर आए थे. दोनों शो के फर्स्ट रनरअप थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी आई थी. अबिगेल और सनम दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं.


 

3:53 PM (5 वर्ष पहले)

व्हाइट साड़ी में गॉर्जियस दिखीं अंकिता लोखंडे 

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अंकिता सुशांत की फैमिली के सपोर्ट में हैं. वो सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव हैं. वो सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. इसके अलावा अंकिता लगातार अपनी फोटोज भी शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में अंकिता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए अंकिता ने ये भी बताया कि खुश कैसे रहें. 
 

2:19 PM (5 वर्ष पहले)

KBC 10 की करोड़पति विनर ने सुनाई वापसी की कहानी

Posted by :- Monika Gupta

कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर से रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. शो इस बार काफी हद तक अलग होने वाला है. शो के प्रोमोज आने भी शुरू हो गए हैं. सोनी टीवी ने हाल ही में एक केबीसी का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में केबीसी 10 में नजर आईं बिनीता जैन दिख रही हैं. बिनीता केबीसी 10 की इकलौती करोड़पति विनर थीं. वीडियो में वो अपने सबसे बड़े सेटबैक के बारे में बात करती दिख रही हैं. वो कहती हैं- जब मेरे पति की किडनैपिंग हुई थी. इसने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था. आखिर में वो कहती हैं सेटबैक ही कमबैक का एक कदम है.

1:18 PM (5 वर्ष पहले)

जब आयुष्मान के पिता ने कहा था, मुंबई अभी नहीं गए तो काम नहीं मिलेगा

Posted by :- Puneet Parashar

कम ही लोग जानते हैं कि आयुष्मान के पिता पी खुराना नार्थ इंडिया के एक फेमस ज्योतिषी हैं. उन्होंने ज्योतिष विद्या के बारे में काफी किताबें भी लिखी हैं. आयुष्मान बताते हैं कि जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरे होने के समय उनके पिता ने उन्हें कहा था कि बेटा अगर तुम अभी नहीं जाओगे तो फिर अगले दो साल तक आपको काम ही नहीं मिलेगा. तो जैसे ही आयुष्मान के एग्जाम खत्म हुए, उसके अगले ही दिन उनके बैग पैक करके उन्हें टिकेट थमा दी गई और घर से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. 

Advertisement
12:47 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में दिखेंगी उतरन फेम टीना दत्ता

Posted by :- Hansa Koranga

सीरियल उतरन से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस टीना दत्ता के बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने की खबर है. खबर है कि टीना ने बिग बॉस के सेट पर अपना ओपनिंग एक्ट शूट कर लिया है. अब वो क्वारंटाइन होकर 1 अक्टूबर को सलमान के साथ शूटिंग शुरू करेंगी.

12:46 PM (5 वर्ष पहले)

मधु मंटेना की ड्रग्स चैट का खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

फिल्म उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर में से एक मधु मंटेना वर्मा की जया साहा के साथ ड्रग को लेकर चैट सामने आई है. ये चैट 22 जून 2020 की है. जिसमें मधु मंटेना वर्मा जया साहा से वीड की डिमांड कर रहे थे. मधु की इस मांग का जवाब देते हुए जया साहा ने कहा था कि ठीक है वीड भिजवा दूंगी. मधु एनसीबी की रडार पर हैं. उनसे एनसीबी ऑफिस में पूछताछ जारी है.

11:18 AM (5 वर्ष पहले)

दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में आयुष्मान खुराना का नाम, दीपिका ने की तारीफ

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में जगह मिली है. इस लिस्ट में शामिल होने वाले वो सबसे युवा भारतीय हैं. कलाकारों वाली कैटेगरी में आयुष्मान खुराना का नाम है और इस लिस्ट में मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे कलाकारों के नाम हैं. दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान की तारीफ की है.

10:45 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना vs BMC केस: भारी बारिश के चलते कोर्ट की छुट्टी, आज नहीं होगी सुनवाई

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज साढ़े 11 बजे सुनवाई करने वाली थी लेकिन अब भारी बारिश के चलते आज इस मामले पर सुनवाई स्थगित कर दी गई है. कंगना ने उनके मुंबई स्थित दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के लिए BMC से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. मालूम हो कि 9 सितंबर को BMC ने कंगना के पाली हिल वाले दफ्तर के निर्माण को अवैध बताते हुए ऑफिस के कई हिस्सों पर बुलडोजर चला दिया था.

10:28 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने शेयर किया अनुराग का पुराना वीडियो, कबूली थी लड़के को मोलेस्ट करने की बात

Posted by :- Puneet Parashar

कंगना रनौत ने पायल घोष का सपोर्ट किया है. कंगना ने अनुराग कश्यप का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बता रहे हैं कि जब वह छोटे थे तो उन्होंने स्कूल के दिनों में एक लड़के को मोलेस्ट किया था. वीडियो में अनुराग बता रहे हैं कि उन्हें लगा कि जो उनके साथ हुआ है वही उन्हें दूसरों के साथ करना चाहिए.

Advertisement
10:28 AM (5 वर्ष पहले)

सुशांत के लिए फैंस के मैसेज पढ़कर रोने लगीं बहन श्वेता, शेयर किया वीडियो

Posted by :- Puneet Parashar

श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर ट्वीट किया, "3 लाख से ज्यादा भावुक कर देने वाले मैसेज मिले हैं. मैं इन्हें पढ़ते, सुनते और देखते हुए रोने लगी. मैं अंदाजा भी नहीं लगा सकती जिस तरह का प्यार और पहचान वो अपने पीछे छोड़ गया है." श्वेता ने एक क्लिप शेयर की है और पूरे वीडियो का लिंक देते हुए हैशटैग मैसेज फोर SSR लिखा है.

10:28 AM (5 वर्ष पहले)

रिया-शोविक की बेल पर बारिश की आफत, सुनवाई टली

Posted by :- Hansa Koranga

रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. जिसपर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन मुंबई में हो रही तेज बारिश के चलते ये सुनवाई टल गई है. आज बॉम्बे हाईकोर्ट की छुट्टी है. इसलिए रिया की बेल पर आज सुनवाई नहीं हो पाएगी.

10:27 AM (5 वर्ष पहले)

ड्रग्स केस में एनसीबी आज किससे करेगा पूछताछ?

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स केस में एनसीबी जया साहा से तीसरे दिन की पूछताछ करेगा. वहीं बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा को भी एनसीबी ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीबी जया साहा और मधु मंटेना को एकसाथ बैठाकर पूछताछ कर सकता है. एनसीबी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ ध्रुव से भी आज पूछताछ करेगा. ध्रुव से कल भी पूछताछ हुई थी.

10:15 AM (5 वर्ष पहले)

शहनाज के बाद दिखा 'गंगूबाई' का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, पहचानना हुआ मुश्किल

Posted by :- Puneet Parashar

बिग बॉस फेम शहनाज गिल का लुक ट्रांसफॉर्मेशन हाल ही में सोशल मीडिया पर छाया रहा था. अब एक और कलाकार के लुक ट्रॉन्सफॉर्मेशन के चर्चे हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बाल कलाकार सलोनी डैनी उर्फ गंगूबाई की. सलोनी ने अपने लुक में ड्रैस्टिक चेंज की तस्वीरें शेयर करके सभी को चौंका दिया है.

8:58 AM (5 वर्ष पहले)

ये रिश्ते हैं प्यार के 2 होगा लॉन्च?

Posted by :- Hansa Koranga

खबरें हैं कि टीवी शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' का अगले साल सीजन 2 लॉन्च हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. शो का आखिरी एपिसोड 17 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. इस शो की जगह अब फैंस साथ निभाना साथिया 2 देख पाएंगे. जिसके 19 अक्टूबर से शुरू होने की खबरें हैं.

Advertisement
8:10 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना के ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ का मामला, आज बॉम्बे HC में होगी सुनवाई

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज साढ़े 11 बजे सुनवाई करेगा. कंगना ने उनके मुंबई स्थित दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के लिए BMC से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. मालूम हो कि 9 सितंबर को BMC ने कंगना के पाली हिल वाले दफ्तर के निर्माण को अवैध बताते हुए इस पर बुलडोजर चला दिया था.

7:53 AM (5 वर्ष पहले)

रिया को बेल या जेल... आज होगा फैसला

Posted by :- Hansa Koranga

कोर्ट से कई बार रिया की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. अब एक बार फिर रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. आज रिया और उनके भाई शोविक की जमानत याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगा. मालूम हो, 8 सितंबर से जेल में बंद रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement