scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: संजय राउत पर फिर बरसीं कंगना, KKK 10 फेम बलराज ने लिए सात फेरे

aajtak.in | नई द‍िल्ली | 06 सितंबर 2020, 11:43 PM IST

फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रव‍िवार को एंटरटेनमेंट जगत में क्या खास रहा और क्या होने वाला है. सुशांत केस में रव‍िवार को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की शंका जताई जा रही है. ड्रग्स एंगल में रिया का नाम सामने आया है और एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं महाराष्ट्र की गृहमंत्री संजय राउत और कंगना रनौत के बीच छ‍िड़ी जुबानी जंग गहराती जा रही है. इसके अलावा टीवी की दुनिया से भी मजेदार गॉस‍िप्स सामने आई हैं. जानें मनोरंजन की दुनिया की सभी बड़ी खबरें.

कंगना रनौत कंगना रनौत
11:43 PM (5 वर्ष पहले)

संदीप सिंह ने कहा-मैं एक बिहारी हूं, हम तो अनजान की अर्थी में भी कंधा दे देते हैं

Posted by :- Vishu Sejwal

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके दोस्त संदीप सिंह ने मीडिया में इंटरव्यू दिए थे. सुशांत की मौत को लगभग तीन महीने होने जा रहे हैं और संदीप के इंटरव्यू के बाद उनकी कई गतिविधियों के चलते वे भी शक के घेरे में है. सुशांत के परिवार ने भी कहा है कि वे संदीप को नहीं जानते थे. आजतक के साथ बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने भी कहा था कि वे संदीप सिंह को नहीं जानती थीं. संदीप खुद कह चुके हैं कि वे पिछले एक साल से सुशांत के टच में नहीं थे. हालांकि सुशांत की मौत के दिन वे काफी सक्रिय कैसे हो गए थे?
 

10:21 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत को पूरी सुरक्षा देगी हिमाचल सरकार

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आवाज उठाने को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की चेतावनी दी थी. इसकी शिकायत कंगना रनौत के पिता और बहन ने हिमाचल प्रदेश सरकार से की है. उन्होंने कंगना को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया था. 

10:11 PM (5 वर्ष पहले)

संदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी- सुशांत ने मेरे सामने कभी नहीं लिया ड्रग्स, रिया ने जो कहा वही जाने

Posted by :- Vishu Sejwal

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया है लेकिन संदीप सिंह भी अपने बयानों के चलते संदिग्ध हो चले थे. उन्होंने पहली बार इस मामले में आजतक के सामने चुप्पी तोड़ी है. आजतक के साथ खास बातचीत में संदीप ने अपना पक्ष रखा है और कई मुद्दों पर बात की है.  रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन था और वो गांजा भी पीते थे. जब संदीप से ड्रग्स के एंगल के बारे में पूछा गया तो संदीप ने इस मामले में कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

10:08 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत की मौत के बाद एक्टर की बहन से हुई थी संदीप की बात

Posted by :- priya shandilya

इन व्हाट्सएप चैट में संदीप ने सुशांत से हुई बातचीत और सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन मीतू से हुई चैट भी सामने लाए हैं. इन चैट्स को देखें तो पता चलता है क‍ि संदीप ने ही सुशांत के पोस्टमार्टम से लेकर उनके डेथ सर्ट‍िफ‍िकेट का सारा काम संभाला था. इस बीच जब संदीप के ख‍िलाफ खबरें आ रही थी तो उन्होंने मीतू से इसपर चर्चा भी की है. 

Advertisement
8:26 PM (5 वर्ष पहले)

अर्जुन कपूर के बाद गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को हुआ कोरोना

Posted by :- priya shandilya

अर्जुन कपूर ने हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना दी. अब उनके बाद उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कोविड-19 पॉजिट‍िव पाई गई हैं. मलाइका में भी अर्जुन की तरह ही कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. लेक‍िन वे कोरोना पॉजिट‍िव हैं, इसकी पुष्ट‍ि खुद उनकी बहन ने की है. 

7:46 PM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड को ड्रग्स में डूबा कहने पर एक्टर दिलीप ताहिल ने दी कंगना को नसीहत

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड और केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स लेनदेन के खुलासे के बाद मामला काफी बढ़ चुका है. इस पर नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मुद्दे पर हाल ही में कंगना रनौत ने भी बयान दिया था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स में डूबे हुए हैं. कंगना के इस बयान पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आपत्त‍ि जताई थी. इसी कड़ी में एक्टर द‍िलीप ताहिल का नाम भी जुड़ गया है. 

7:38 PM (5 वर्ष पहले)

NCB से सामने रिया ने खोले 3 बड़े राज

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती पर श‍िकंजा कस दिया है. रव‍िवार को रिया को एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किए, जहां रिया ने कई अहम बातें एनसीबी के सामने कबूल की है. 

6:27 PM (5 वर्ष पहले)

जीरो के बाद भंसाली और सलमान की फिल्मों को भी मना कर चुके हैं शाहरुख?

Posted by :- Vishu Sejwal

एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान पिछले 20 महीनों में कई मशहूर हस्तियों की फिल्में ठुकरा चुके हैं जिनमें संजय लीला भंसाली, सलमान खान और अली अब्बास जफर जैसे लोग शामिल हैं.

5:58 PM (5 वर्ष पहले)

स्पोर्ट्स ब्रा पहनने पर टीवी स्टार संयुक्ता संग मह‍िला ने की बदतमीजी

Posted by :- priya shandilya

रियलिटी टीवी स्टार और कन्नड़ एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े के साथ एक महिला ने सार्वजन‍िक स्थान पर बदतमीजी की थी. दरअसल, संयुक्ता एक पार्क में स्पोर्ट्स ब्रा में अपनी दोस्तों के साथ वर्कआउट कर रही थीं. इतने में एक महिला आई और उन्हें मारने की कोश‍िश की. इस पूरे मामले का वीड‍ियो भी संयुक्ता ने शेयर किया था. अब इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement
5:06 PM (5 वर्ष पहले)

सैफ की ऑटोबायोग्राफी पर बोलीं करीना- मुझे उनके लिए लग रहा डर

Posted by :- Vishu Sejwal

हाल ही में सैफ अली खान ने घोषणा की थी कि वे अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे इस किताब में बॉलीवुड, पर्सनल लाइफ, फैमिली, सफलता और असफलताओं से जूझते करियर को लेकर लिखेंगे. सैफ ने कहा कि अभी तक इस ऑटोबायोग्राफी के टाइटल को लेकर फैसला नहीं हुआ है और ये किताब अगले साल आ सकती है. इस मामले में अब सैफ की वाइफ और एक्ट्रेस करीना कपूर खान का बयान आया है. 

5:03 PM (5 वर्ष पहले)

अध्ययन सुमन बोले- 'पार्टियों में एक्टर्स को ड्रग्स लेते देखा है', कंगना को लेकर कहा ये

Posted by :- Vishu Sejwal

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने हाल ही में इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर बहस पर अपनी राय रखी है. वे एक दौर में कंगना रनौत को डेट करते थे और दोनों ने फिल्म राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूज में साथ काम भी किया है. अध्ययन ने बताया कि वे खुद भी अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती दौर में हाई प्रोफाइल पार्टियों का हिस्सा रह चुके हैं. 
 

5:01 PM (5 वर्ष पहले)

संजय राउत बोले, कंगना ने मुंबई को मिनी पाक कहा, महाराष्ट्र से माफी मांगे एक्ट्रेस

Posted by :- Vishu Sejwal

शिवसेना लीडर संजय राउत और कंगना रनौत के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में संजय राउत ने कहा है कि वे कंगना से सिर्फ एक शर्त पर माफी मांगने के बारे में सोच सकते हैं. उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है. क्या उनमें हिम्मत है कि वे अहमदाबाद के लिए भी ऐसा बोल सकें? अगर वो लड़की(कंगना) महाराष्ट्र से माफी मांगती है तो मैं उनसे माफी मांगने के बारे में सोचूंगा.

4:27 PM (5 वर्ष पहले)

संजय राउत आप महाराष्ट्र नहीं हैं: कंगना रनौत

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राउत पर धावा बोल दिया है. सोशल मीडिया पर एक नए वीडियो के जरिए कंगना ने संजय राउत पर आरोप लगा दिया है कि उन्होंने हर महिला का अपमान किया है, उन्होंने देश की बेटी को गाली दी है. कंगना ने वीडियो के जरिए अभिव्यक्ति की आजादी पर भी जोर दिया है.

3:39 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई में कई जगह NCB की छापेमारी

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल के खुलासे के बाद कई ड्रग पेडलर्स का नाम सामने आया है. इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शहर के संद‍िग्ध इलाकों में गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. खबर है क‍ि एनसीबी की एक टीम बांद्रा और सांताक्रूज इलाके में छापेमारी कर रही है. 

Advertisement
3:36 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई: कोरोना की चपेट में अभिनेता अर्जुन कपूर, टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

Posted by :- Puneet Upadhyay

फिल्म अभिनेता अर्जून कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गए है. अर्जुन कपूर ने अपने कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था. इसका नतीजा पॉजिटिव आया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की है.

3:28 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना के समर्थन में उतरी JDU, 'मुंबई किसी के बाप की नहीं'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कंगना रनौत के समर्थन में आवाज उठाई है. बिहार JDU नेता संजय सिंह ने संजय राउत के बयानों को आपत्तिजनक बता दिया है. उनकी नजरों में कंगना रनौत भी एक महिला हैं और उनके के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना गलत है. वे कहते हैं- कंगना रनौत एक महिला हैं. उनके ऊपर जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की जाती है, ये महिलाओं का अपमान है. बॉम्बे किसी के बाप का थोड़ी  है.

3:05 PM (5 वर्ष पहले)

संजय राउत का बिना नाम लिए कंगना पर हमला, 'हिम्मत परखने की गुस्ताखी ना करें'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब संजय राउत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने बिना नाम लिए कंगना को सलाह दी है कि वे उनकी हिम्मत को परखने की कोशिश ना करें. राउत लिखते हैं- मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी ना करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं. संजय राउत ने इस शेर के जरिए कंगना के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश की है.
 

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

दीपेश-सैमुअल ने खोला पूरा राज, बताया ड्रग पार्टी में कौन-कौन होता था शामिल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सैमुअल और दीपेश ने एनसीबी को बताया है कि सुशांत के घर पर ड्रग पार्टी काफी आम थी. उन ड्रगा पार्टी में कई दोस्त आया करते थे. हैरानी इस बात की है कि दर्ज किए गए बयान में बताया गया है कि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी इन पार्टी में शामिल हुआ करते थे.
 

3:04 PM (5 वर्ष पहले)

अब क्या करेंगी रिया चक्रवर्ती? NCB ने दिए दो विकल्प

Posted by :- sudhanshu maheshwari

खबरों के मुताबिक एनसीबी ने रिया के सामने दो विकल्प रखे हैं. पहला विकल्प तो ये है कि रिया चक्रवर्ती पूछताछ में एनसीबी के साथ शामिल हो जाएं. वहीं दूसरा विकल्प है कि रिया एनसीबी के साथ चले. अब बताया जा रहा है कि रिया ने एनसीबी संग जाने से इनकार कर दिया है. वे 10.30 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंच सकती हैं. 

Advertisement
3:03 PM (5 वर्ष पहले)

NCB करने जा रही रिया से पूछताछ, बहन श्वेता बोलीं- गुनहगार अपना गुनाह माने

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वे ट्वीट कर लिखती हैं- भगवान सभी को सही दिमाग दे, हर गुनहगार अपना गुनाह माने और हाथ जोड़ माफी मांगे. अब श्वेता की तरफ से ये ट्वीट आना लाजिमी है. अपने भाई को न्याय दिलवाने के लिए श्वेता ने लगातार सोशल मीडिया पर एक मुहिम चलाई है. उन्होंने लगातार एक्टर के पक्ष में माहौल बनाया है और पूरी दुनिया को एकजुट करने की कोशिश की है. श्वेता ने इसके अलावा ग्लोबल प्रेयर का भी आयोजन किया था.

3:03 PM (5 वर्ष पहले)

रिया के ड्रग कनेक्शन में किस किस का नाम है शामिल, जानिए पूरी डिटेल

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जब से ये ड्रग एंगल सामने आया है, रिया का नाम कई देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने जरूर खुद को इस विवाद से दूर रखने की कवायद की है, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ कनेक्शन सामने आया है. ऐसे में अगर एनसीबी रविवार को ही रिया को गिरफ्तार कर ले तो हैरानी नहीं होगी. वैसे एनसीबी ने पूरी जांच करने के बाद रिया पर शिकंजा कसा है. उनके फोन के जरिए कई ऐसी चैट मिली हैं, जिन्हें देख समझ आता है कि वे लगातार ड्रग्स की दुनिया से जुड़ी हुई थीं. कुछ ऐसे शख्स भी सामने आए हैं जिनके संपर्क में रिया लगातार थीं

3:02 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत मामले में रिया पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिए परिवार में कौन-कौन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अब ये गिरफ्तारी अगर होती है तो इसे सुशांत से ना जोड़ते हुए ड्रग एंगल से जोड़ा जाएगा. रिया के खिलाफ एनसीबी को कई ऐसे सबूत मिले हैं जिसकी वजह से अब उनकी मुसीबत काफी बढ़ गई है. एक्ट्रेस का पूरा परिवार इस समय परेशान हैं. पिता ने भी अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है. लेकिन रिया के परिवार में आखिर हैं कौन-कौन

3:02 PM (5 वर्ष पहले)

मुंबई के बांद्रा-सांताक्रूज में NCB की रेड

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल के खुलासे के बाद कई ड्रग पेडलर्स का नाम सामने आया है. इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शहर के संद‍िग्ध इलाकों में गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. खबर है क‍ि एनसीबी की एक टीम बांद्रा और सांताक्रूज इलाके में छापेमारी कर रही है. 
 

3:02 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना के POK बयान पर कांग्रेस की पुलिस से शिकायत, दर्ज होगी FIR?

Posted by :- sudhanshu maheshwari


खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस की एक इकाई ने कंगना रनौत के बयान पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं वकील काशिफ खान देशमुख ने भी कंगना के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने अंधेरी पुलिस स्टेशन में कंगना के बयान पर आपत्ति दर्ज करवाई है. दोनों ही शिकायत में एक बात कॉमन है. कंगना रनौत पर मुंबई की छवि खराब करने का आरोप लगा है.

Advertisement
2:55 PM (5 वर्ष पहले)

KKK 10 फेम बलराज स्याल ने सिंगर संग रचाई शादी

Posted by :- priya shandilya

बलराज और दीप्त‍ि ने जालंधर में 7 अगस्त को गुपचुप तरीके से शादी की. उनकी शादी में करीबी लोग और पर‍िवार-रिश्तेदार ही शामिल हुए. कोरोना काल की वजह से भी शादी में लोगों को बुलाना संभव नहीं हो पाया. 
 

2:49 PM (5 वर्ष पहले)

NCB की कस्टडी में सुशांत का स्टाफ दीपेश

Posted by :- pallavi

सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को 9 सितम्बर तक एनसीबी ने रिमांड पर ले लिया है. एनसीबी के आला अधिकारी समीर वानखेड़े ने ये जानकारी मीडिया से बातचीत में दी है. दीपेश से पहले रिया के भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को रिमांड पर लिया गया था. ये सभी पुलिस कस्टडी में हैं. दीपेश के वकील राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि एनसीबी ने आगे की जांच के लिए कस्टडी कि मांग की थी. कोर्ट में दीपेश के रिया को ड्रग्स देने को लेकर कोई जिक्र नहीं हुआ. 

2:47 PM (5 वर्ष पहले)

NCB की पूछताछ में खुलेंगे रिया के राज

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. रिया चक्रवर्ती आज एनसीबी दफ्तर पहुंची हैं. एनसीबी रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स को लेकर पूछताछ कर रही है. रिया के भाई शोविक को शनिवार को कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुनाया था. एनसीबी की कस्टडी में शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा को 9 सितम्बर तक रखा जाएगा. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. 

2:46 PM (5 वर्ष पहले)

रिया के इशारे पर घर आता था ड्रग्स

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बड़ा दिन है. शनिवार शाम सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को NCB ने गिरफ्तार किया था और रात भर दीपेश से सवाल जवाब का सिलसिला चला है. सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे. 

2:46 PM (5 वर्ष पहले)

पूछताछ के दौरान हो सकती है वीडियो रिकॉर्डिंग

Posted by :- pallavi

NCB की टीम ने रिया के घर पहुंचकर समन दे दिया है. खबर है कि  NCB रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. NDPS कानून में NCB पूछताछ के वक्त किसी भी आरोपी से वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है. खबर है कि रिया के बयान NCB दो तरह से ले सकती है. रिया से जो सवाल पूछेगी NCB उसका जवाब खुद रिया को लिखना पड़ सकता है या फिर रिया NCB के सवालों के जो जवाब देगी उन्हें NCB अधिकारी सरकारी कागजों में दर्ज करता जाएगा. सभी सवाल पूछे जाने के बाद रिया के हस्ताक्षर उस कागज पर करवाया जाएगा.    

Advertisement
2:45 PM (5 वर्ष पहले)

मीडिया की धक्का मुक्की के बीच एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत केस में एक तरफ सीबीआई जांच में लगी हुई है. वहीं ड्रग्स का एंगल बड़ा होकर एक अहम हिस्सा बन गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है. ऐसे में रिया चक्रवर्ती बुरी तरह से फंस गई हैं. आज एनसीबी दफ्तर में पूछताछ के लिए रिया पहुंची हैं. हम आपको दिखा रहे हैं उनकी फोटोज.
 

2:18 PM (5 वर्ष पहले)

NCB दफ्तर में साफ कराया गया महिला लॉकअप!

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच जारी है और आज रविवार को एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है. उसके 2 बड़े अधिकारी रिया से पूछताछ की अगुवाई करेंगे. इस बीच एनसीबी ऑफिस में महिला लॉकअप को साफ कराया गया है जहां रिया से पूछताछ होगी.
 

2:15 PM (5 वर्ष पहले)

रिया के इशारे पर घर आता था ड्रग्स?

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बड़ा दिन है. शनिवार शाम सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को NCB ने गिरफ्तार किया था और रात भर दीपेश से सवाल जवाब का सिलसिला चला है. सूत्रों की मानें तो दीपेश ने रिया के खिलाफ गवाही दी है. दीपेश के मुताबिक घर के लिए रिया के इशारे पर ड्रग्स मंगाए जाते थे. 


 

2:14 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत केस: AIIMS टीम ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछे सवाल

Posted by :- priya shandilya

रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की गले पर मौजूद जख्म का निशान सवालों के घेरे में है. रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत के गले में मौजूद जख्म के निशान (LIGATURE MARK) उसके गले के बीच में है और सीधी रेखा की तरह दिखाई देता है. जबकि सुसाइड के मामले में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर होते हैं, और ये निशान तिरछे होते हैं और खरोंच की तरह दिखते हैं.


 

2:13 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे गाली दी: कंगना रनौत

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत और संजय राउत के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब काफी निचले स्तर पर आ गई है. पहले जो विवाद सिर्फ मुंबई के सम्मान से जुड़ा हुआ था, अब ये एक आरोप-प्रत्यारोप का खेल बन गया है. इस बीच अब कंगना रनौत ने इस विवाद में असहिष्णुता का मुद्दा उठा दिया है. उन्होंने उन लोगों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं जो अब इस विवाद पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement