scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: रोमांस करते नजर आएंगे रुबीना-अभिनव, सुनील शेट्टी के बेटे का वीडियो वायरल

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 मार्च 2021, 10:07 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वो अपने पति अभिनव शुक्ला संग भी एक वीडियो में दिखेंगी, जिसकी काफी चर्चा बनी हुई है. वहीं सुनील शेट्टी के बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं.

रुबीना और अभिनव रुबीना और अभिनव

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस 14 के बाद रुबीना-अभिनव का साथ में पहला प्रोजेक्ट
  • म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे रुबीना-अभिनव
  • सुनील शेट्टी के बेटे का वर्कआउट वीडियो वायरल
  • अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुटे अहान शेट्टी
10:07 PM (4 वर्ष पहले)

फ्रेंड सर्कल में कैसी है टाइगर श्रॉफ की इमेज?

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ ने साल दर साल अपनी फिटनेस को जिस तरह से फिल्मों में पेश किया वो काबिले तारीफ है. 2014 में हीरोपंती फिल्म में जिस टाइगर को हमने देखा था वो अब काफी बदल चुके हैं. अब उनकी फिटनेस और डांस स्क‍िल्स का हर कोई दीवाना है. खासकर लड़क‍ियों के बीच टाइगर काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में इसपर चर्चा की. 
 

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

आमिर खान के बेटे जुनैद ने घटाया वजन

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म महाराजा के जर‍िए फिल्मों में कदम रखने को तैयार हैं. अब एक्ट‍िंग में उनकी क‍ितनी तैयारी है ये फिल्म आने पर पता चलेगी, लेक‍िन लुक्स के मामले में उन्होंने खुद को पूरी तरह से तैयार कर ल‍िया है. हाल ही में जुनैद अपने पापा आमिर और बहन इरा खान के साथ स्पॉट किए गए. जहां उनका ट्रांसफोर्मेशन हैरान कर देने वाला है. 

5:56 PM (4 वर्ष पहले)

सिंगर हर्षदीप कौर ने शेयर की बेटे की तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम

Posted by :- priya shandilya

सिंगर हर्षदीप कौर के घर हाल ही में क‍िलकार‍ियां गूंजी है. उन्होंने 2 मार्च को एक खूबसूरत सा पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की थी. अब सिंगर ने अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने पति और बेटे की फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. नाम के साथ ही उन्होंने इसका मतलब भी समझाया है. 

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

डिलीवरी के 16 दिन बाद काम पर लौटीं करीना कपूर

Posted by :- priya shandilya

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. जहां प्रेग्नेंसी के आख‍िरी फेज तक करीना काम कर रही थीं, वहीं अब डिलीवरी के 16 दिन बाद करीना वापस काम पर लौट आई हैं. उन्होंने अपने वर्क लोकेशन से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इन तस्वीरों को देखकर लगता है करीना दूसरी बार मां बनने के बाद र‍िलैक्स करने के मूड में नहीं हैं.  

Advertisement
5:41 PM (4 वर्ष पहले)

बाथटब में जरीन खान का फोटोशूट

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों फिल्मों से दूर जरूर है लेक‍िन लाइमलाइट से नहीं. आए दिन वे किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कर जरीन लोगों का ध्यान खींच रही हैं. उन्होंने बाथटब में एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की है. उनकी ये फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल है. 

5:41 PM (4 वर्ष पहले)

व्हाइट टॉप में मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट फोटो

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लोगों को फिटनेस गोल्स देने के साथ-साथ फैशन गोल्स देने की वजह से सुर्ख‍ियों में रहती हैं. उनका स्टाइलिंग सेंस गजब का होता है. ट्रेड‍िशनल लुक हो या वेस्टर्न लुक, वे हर आउटफ‍िट को एकदम अलग अंदाज में ट्व‍िस्ट के साथ पेश करती हैं. अब उनकी लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है. 

3:48 PM (4 वर्ष पहले)

एक सीन के लिए वरुण ने पी शराब

Posted by :- Monika Gupta

2012 में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से डेब्यू किया था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म से स्टार्स को भी काफी पहचान मिली थी. वरुण और आलिया की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आई. दोनों 2017 में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी साथ दिखे और ये फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था. मूवी को रिलीज हुए 4  साल हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बद्री की भूमिका निभाने वाले वरुण धवन ने फिल्म में एक पर्टिकुलर सीन की शूटिंग के समय नशे में थे. लेकिन यहां फेक्ट ये है कि उन्होंने ऐसा अपने सीन के लिए सही टोन सेट करने के लिए किया. एक्टर ने उस समय एक नहीं, बल्कि 12 पैग लिए थे. सौभाग्य से, वरुण के लिए ये काम कर गया.

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

12 मई को रिलीज होगा फरहान अख्तर के 'तूफान' का टीजर

Posted by :- priya shandilya

अमेजन प्राइम वीडियो ने साल का सबसे प्रतीक्षित समर ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स ड्रामा तूफान के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है. ROMP पिक्चर्स द्वारा निर्मित तूफान में मुक्केबाज के रूप में फरहान अख्तर हैं और मुख्य भूमिकाओं में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल ने काम किया है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 मई, 2021 को 240 देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा.

11:09 AM (4 वर्ष पहले)

फैंस से मिलने पहुंचे रणवीर सिंह

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर तो चर्चा में रहते हैं. इसी के साथ उनका मस्तमौला अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता है. अब रणवीर सिंह की कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो अपने एक फैन को रिस्पेक्ट देते नजर आ रहे हैं. फोटोज में रणवीर सिंह एक उम्रदराज महिला से बातचीत करते दिख रहे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह पर्पल हेज में डबिंग के लिए गए थे. जहां वो अपने फैन से मिले थे.

Advertisement
11:07 AM (4 वर्ष पहले)

शूटिंग के बीच हर हफ्ते उन्हें 3 बार डायलिसिस के लिए जा रहे सज्जन सिंह

Posted by :- Monika Gupta

एक शो के कैरेक्टर से फेमस होने वाले अनुपम श्याम अपने काम को लेकर काफी डेडेकिटेड हैं. यही कारण है कि बीमार होने के बाद भी वे प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि प्रतिज्ञा 1 में अनुपम श्याम कै कैरेक्टर सज्जन सिंह काफी मशहूर हुआ था. इस बार भी वो उसी रोल में हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग के बीच हर हफ्ते उन्हें 3 बार डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है. बता दें कि मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 के जरिए वो फिर से टीवी पर लौट रहे हैं. 

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

साथ दिखेंगे रुबीना-अभिनव

Posted by :- Monika Gupta
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

Advertisement
Advertisement