रुबीना और अभिनव बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ ने साल दर साल अपनी फिटनेस को जिस तरह से फिल्मों में पेश किया वो काबिले तारीफ है. 2014 में हीरोपंती फिल्म में जिस टाइगर को हमने देखा था वो अब काफी बदल चुके हैं. अब उनकी फिटनेस और डांस स्किल्स का हर कोई दीवाना है. खासकर लड़कियों के बीच टाइगर काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में इसपर चर्चा की.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म महाराजा के जरिए फिल्मों में कदम रखने को तैयार हैं. अब एक्टिंग में उनकी कितनी तैयारी है ये फिल्म आने पर पता चलेगी, लेकिन लुक्स के मामले में उन्होंने खुद को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. हाल ही में जुनैद अपने पापा आमिर और बहन इरा खान के साथ स्पॉट किए गए. जहां उनका ट्रांसफोर्मेशन हैरान कर देने वाला है.
सिंगर हर्षदीप कौर के घर हाल ही में किलकारियां गूंजी है. उन्होंने 2 मार्च को एक खूबसूरत सा पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की थी. अब सिंगर ने अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने पति और बेटे की फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. नाम के साथ ही उन्होंने इसका मतलब भी समझाया है.
करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. जहां प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज तक करीना काम कर रही थीं, वहीं अब डिलीवरी के 16 दिन बाद करीना वापस काम पर लौट आई हैं. उन्होंने अपने वर्क लोकेशन से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इन तस्वीरों को देखकर लगता है करीना दूसरी बार मां बनने के बाद रिलैक्स करने के मूड में नहीं हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों फिल्मों से दूर जरूर है लेकिन लाइमलाइट से नहीं. आए दिन वे किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर कर जरीन लोगों का ध्यान खींच रही हैं. उन्होंने बाथटब में एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें साझा की है. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है.
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लोगों को फिटनेस गोल्स देने के साथ-साथ फैशन गोल्स देने की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनका स्टाइलिंग सेंस गजब का होता है. ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न लुक, वे हर आउटफिट को एकदम अलग अंदाज में ट्विस्ट के साथ पेश करती हैं. अब उनकी लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर छाई हुई है.
2012 में वरुण धवन और आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ ईयर से डेब्यू किया था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म से स्टार्स को भी काफी पहचान मिली थी. वरुण और आलिया की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आई. दोनों 2017 में फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी साथ दिखे और ये फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था. मूवी को रिलीज हुए 4 साल हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बद्री की भूमिका निभाने वाले वरुण धवन ने फिल्म में एक पर्टिकुलर सीन की शूटिंग के समय नशे में थे. लेकिन यहां फेक्ट ये है कि उन्होंने ऐसा अपने सीन के लिए सही टोन सेट करने के लिए किया. एक्टर ने उस समय एक नहीं, बल्कि 12 पैग लिए थे. सौभाग्य से, वरुण के लिए ये काम कर गया.
अमेजन प्राइम वीडियो ने साल का सबसे प्रतीक्षित समर ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स ड्रामा तूफान के वर्ल्ड प्रीमियर की घोषणा की है. ROMP पिक्चर्स द्वारा निर्मित तूफान में मुक्केबाज के रूप में फरहान अख्तर हैं और मुख्य भूमिकाओं में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल ने काम किया है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 मई, 2021 को 240 देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा.
एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस को लेकर तो चर्चा में रहते हैं. इसी के साथ उनका मस्तमौला अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता है. अब रणवीर सिंह की कई फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें वो अपने एक फैन को रिस्पेक्ट देते नजर आ रहे हैं. फोटोज में रणवीर सिंह एक उम्रदराज महिला से बातचीत करते दिख रहे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह पर्पल हेज में डबिंग के लिए गए थे. जहां वो अपने फैन से मिले थे.
एक शो के कैरेक्टर से फेमस होने वाले अनुपम श्याम अपने काम को लेकर काफी डेडेकिटेड हैं. यही कारण है कि बीमार होने के बाद भी वे प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि प्रतिज्ञा 1 में अनुपम श्याम कै कैरेक्टर सज्जन सिंह काफी मशहूर हुआ था. इस बार भी वो उसी रोल में हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग के बीच हर हफ्ते उन्हें 3 बार डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है. बता दें कि मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 के जरिए वो फिर से टीवी पर लौट रहे हैं.