scorecardresearch
 

शादीशुदा Khesari Lal Yadav को एक्ट्रेस ने किया Kiss, बोलीं- आपको गलत समझा लेकिन...

मॉडल-एक्ट्रेस यामिनी सिंह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल संग फोटो शेयर की है. पिंक साड़ी में यामिनी शादीशुदा खेसारी लाल को Kiss करती दिख रही हैं. आखिर क्या वजह है जो एक्ट्रेस ने शादीशुदा खेसारी लाल को Kiss कर दिया?

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह
खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. खेसारी लाल सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि अच्छे इंसान भी हैं. इस बात का सबूत भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर दिया है. यामिनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो खेसारी लाल को Kiss करती दिख रही हैं. 

यामिनी ने खेसारी को किया Kiss
मॉडल-एक्ट्रेस यामिनी सिंह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल संग फोटो शेयर की है. पिंक साड़ी में यामिनी शादीशुदा खेसारी लाल को Kiss करती दिख रही हैं. तस्वीर थोड़ी सरप्राइजिंग, लेकिन प्यारी है. फोटो शेयर करने के साथ-साथ यामिनी ने एक्टर के लिये लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है. 

यामिनी लिखती हैं, 'आपसे मिलने के बाद मैंने सीखा कि एक अच्छा इंसान, एक साफ दिल और सबको प्यार सम्मान देना, किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज है. आप जैसा मेहनती और समर्पित कोई नहीं. पहले तो मैं भी आपकी निन्दा करती थी, लेकिन आपसे मिलने के बाद और आपको अपने काम में इतनी मेहनत करता देखने के बाद मेरे दिल में आपके लिए बहुत सम्मान भर गया.'

Advertisement

आगे यामिनी कहती हैं, 'मुझे उम्मीद है कि एक दिन लोग आपको समझेंगे कि असल में आप कितने  नेक दिल इंसान हैं. आप हर चीज के हकदार हैं. मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद. अगर किसी ने मेरी मेहनत देखी और मेरे काम की प्रशंसा की तो वो आप ही हैं. हमेशा मेरे गुरु और प्रेरणा बनें रहिएगा.'

म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर 
अब अगर आप सोच रहे हैं कि यामिनी सिंह ऐसे खुलेआम खेसारी लाल को Kiss कैसे कर सकती हैं, तो इसकी वजह भी हम बता देते हैं. खेसारी लाल और यामिनी सिंह की फोटो उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की है, लेकिन एक्ट्रेस ने जिस तरह खेसारी लाल की तारीफ की है, वो देखकर हर कोई सरप्राइज है. 

खेसारी लाल की तारीफ तो सुन ली, अब खेसारी और यामिनी का म्यूजिक वीडियो देखने के लिये तैयार रहिए. 

 

Advertisement
Advertisement